ITBP Animal Transport Vacancy 2024 आईटीबीपी पशु परिवहन भर्ती 2024 के 128 पदों पर निकली वैकेंसी, सैलरी 81100 रु.
ITBP Animal Transport Vacancy 2024 भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में हेड
कांस्टेबल (ड्रेसर पशु चिकित्सा), कांस्टेबल (पशु परिवहन) एवं कांस्टेबल
(केनेलमैन) के समेत 128 पोस्ट पर 10वीं, 12वीं पास महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से
ऑनलाइन फॉर्म के लिए Indo-Tibetan Border Police Force की ऑफिशल वेबसाइट
पर आईटीबीपी पशु परिवहन वैकेंसी 2024 विज्ञापन आमंत्रित किया है। भारत तिब्बत
सीमा पुलिस में
Government Jobs
की तलाश कर रहे, 18 से 27 वर्ष के Jobless महिला एवं पुरुष कैंडिडेट को
Animal Transport के 128 पोस्ट पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।
इस वैकेंसी के लिए पात्र कैंडिडेट
ITBP Recruitment
की वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in को विजिट कर अंतिम तिथि 29 सितंबर 2024
तक ITBP Animal Transport Online Form सबमिट कर सकते हैं।
Head Constable (Dresser Veterinary) :- किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड
से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पशु
चिकित्सा, चिकित्सा विज्ञान या पशुधन प्रबंधन से संबंधित न्यूनतम 01 वर्ष की
अवधि का नियमित पैरा वेटरनरी कोर्स या डिप्लोमा या सर्टिफिकेट उत्तीर्ण किया
हो।
Constable (Kennelman) :- किसी भी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से
मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
Constable (Animal Transport) :- किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से
10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण हो।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में हेड कांस्टेबल (ड्रेसर पशु चिकित्सा) एवं
कांस्टेबल (केनेलमैन) के पदों पर आवेदन करने वाले पात्र कैंडिडेट की
न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए तथा कांस्टेबल (पशु
परिवहन) के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी
चाहिए। आयु की गणना अंतिम तिथि 29 सितंबर 2024 के आधार पर करी जाएगी।
ITBP Animal Transport Vacancy 2024 Application Fee
ITBP कांस्टेबल पशु परिवहन भर्ती 2024 के विभिन्न पोस्ट पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई
करने के लिए General/ OBC कैटेगरी के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क ₹100/- का भुगतान
करना होगा। तथा महिला, भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति
(ST) कैटेगरी के कैंडिडेट को शुल्क में छूट दी गई है। कैंडिडेट आवेदन शुल्क
ऑनलाइन पेमेंट यानी Net Banking, UPI, Credit/ Debit Card के माध्यम से जमा कर
सकते हैं।
ITBP Animal Transport Vacancy 2024 Salary
Name of Post
Monthly Salary
HC (Dresser Veterinary)
Rs. 25,500/- to 81,100/-
Constable (Kennelman)
Rs. 21,700/- to 69,100/-
Constable (Animal Transport)
Rs. 21,700/- to 69,100/-
ITBP Animal Transport Vacancy 2024 Selection Process
हमने इस पोस्ट के माध्यम से आईटीबीपी पशु परिवहन भर्ती 2024 के बारे में सभी
महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको ITBP Animal
Transport Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी।
Latest Free Job Alert के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो
करें।
Join the conversation
We use cookies to understand preferences and optimize your experience using our site, this includes advertising affiliated with Google.