Free Job Alert Join Follow!

RRB ParaMedical Recruitment 2024 रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2024 के 1376 पदों पर निकली वैकेंसी

रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल के 1376 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म के लिए RRB की वेबसाइट पर ParaMedical Vacancy 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

RRB ParaMedical Recruitment 2024 भारत सरकार, रेल मंत्रालय के अधीन रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने भारत के सभी राज्यों के योग्य कैंडिडेट से पैरामेडिकल (ParaMedical) के 1376 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म के लिए दिनांक 17 अगस्त 2024 को Railway Recruitment Board की वेबसाइट पर ParaMedical Vacancy 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है।

RRB ParaMedical Recruitment 2024
RRB ParaMedical Recruitment 2024

भारतीय रेलवे में ParaMedical Vacancy in Railway की खोज कर रहे कैंडिडेट को पैरामेडिकल के 1300 से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है, ये वैकेंसी साइंस स्टूडेंट के लिए रहने वाली है. यानी साइंस में 12वीं पास या मेडिकल डिग्री, डिप्लोमा या ट्रेड में संबंधी सर्टिफिकेट योग्यता रखने वाले युवा Railway Recruitment Board की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर RRB ParaMedical Online Form अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। 

ParaMedical Vacancy 2024 Details

Name of Post Vacancies Initial Pay
Dietician (Level 7) 05 Rs. 44900
Nursing Superintendent 713 Rs. 44900
Audiologist & Speech Therapist 04 Rs. 35400
Clinical Psychologist 07 Rs. 35400
Dental Hygienist 03 Rs. 35400
Dialysis Technician 20 Rs. 35400
Health & Malaria Inspector Gr III 126 Rs. 35400
Laboratory Superintendent 27 Rs. 35400
Perfusionist 02 Rs. 35400
Physiotherapist Grade II 20 Rs. 35400
Occupational Therapist 02 Rs. 35400
Cath Laboratory Technician 02 Rs. 35400
Pharmacist (Entry Grade) 246 Rs. 29200
Radiographer X-Ray Technician 64 Rs. 29200
Speech Therapist 01 Rs. 29200
Cardiac Technician 04 Rs. 25500
Optometrist 04 Rs. 25500
ECG Technician 13 Rs. 25500
Laboratory Assistant Grade II 94 Rs. 21700
Field Worker 19 Rs. 19900
Grand Total 1376

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

भारतीय रेलवे में पैरामेडिकल के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास पदों के अनुसार योग्यता होनी चाहिए अथार्थ किसी भी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से साइंस विषय में 12वीं पास या इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान से GNM में 3 साल का कोर्स या B.Sc Nursing की डिग्री या D. Pharma, B. Pharma मेडिकल डिग्री, डिप्लोमा या ट्रेड में संबंधी प्रमाणपत्र योग्यता रखने वाले कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। हालांकि अन्य महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र Railway Jobs Notification में किया गया है। 

RRB ParaMedical Recruitment 2024 Age Limit

RRB पैरामेडिकल भर्ती 2024 के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि पैरामेडिकल के विभिन्न पदों पर आयु पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है, जिसकी जानकारी नीचे तालिका में चेक कर सकते हैं, आयु की कट ऑफ तिथि 1 जनवरी 2025 है।  

Name of Post Age Limit
Dietician (Level 7) 18 to 36 Years
Nursing Superintendent 20 to 43 Years
Audiologist & Speech Therapist 21 to 33 Years
Clinical Psychologist 18 to 36 Years
Dental Hygienist 18 to 36 Years
Dialysis Technician 20 to 36 Years
Health & Malaria Inspector Gr III 18 to 36 Years
Laboratory Superintendent 18 to 36 Years
Perfusionist 21 to 43 Years
Physiotherapist Grade II 18 to 36 Years
Occupational Therapist 18 to 36 Years
Cath Laboratory Technician 18 to 36 Years
Pharmacist (Entry Grade) 20 to 38 Years
Radiographer X-Ray Technician 19 to 36 Years
Speech Therapist 18 to 36 Years
Cardiac Technician 18 to 36 Years
Optometrist 18 to 36 Years
ECG Technician 18 to 36 Years
Laboratory Assistant Grade II 18 to 36 Years
Field Worker 18 to 33 Years

ParaMedical Vacancy 2024 Exam Fee

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी RRB ParaMedical Notification के मुताबिक पैरामेडिकल के 1300 से अधिक पदों पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने वाले अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन, PwBD, महिला एवं ट्रांसजेंडर कैंडिडेट को ₹250 एग्जाम फीस का भुगतान करना होगा तथा अन्य सभी कैंडिडेट को ₹500 एग्जाम फीस का भुगतान करना होगा।

  • केवल Internet Banking, Debit/Credit Card या UPI के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क भुगतान स्वीकार किया जाएगा। सभी लागू सेवा शुल्क कैंडिडेट द्वारा वहन करना होगा।
  • कैंडिडेट द्वारा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है, किसी अन्य मोड के माध्यम से शुल्क का भुगतान करने का कोई विकल्प नहीं होगा। 

    • सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग - ₹500/-
    • SC/ST/भूतपूर्व सैनिक/PwBD/महिला - ₹250/-

RRB ParaMedical Recruitment 2024 Selection Process

रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा Para Medical के 1376 पोस्ट पर चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर कर जाएगा, कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी CBT एग्जाम पैटर्न की बात कर तो सीबीटी एग्जाम में मल्टीप्ल चॉइस के 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे प्रत्येक क्वेश्चन 1 अंक का होगा यानी कुल एग्जाम 100 अंकों का आयोजित होगा। इस एग्जाम को करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा, जबकि PwBD कैंडिडेट को 120 मिनट का समय दिया जाएगा, इसमें नेगेटिव 1/3 मार्किंग भी रखी गई है, एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए UR/EWS 40%, OBC & SC 30% एवं ST 25%. अंक लाना अनिवार्य है। 

  1. Computer Based Test
  2. Document Verification
  3. Medical Examination
Subject Marks Duration
Professional Ability 70 90 Minutes
General Awareness 10
General Arithmetic 10
General Intelligence & Reasoning
General Science 10
Total 100

RRB ParaMedical Recruitment 2024 Apply Online

  • सर्वप्रथम Railway Recruitment Board की ऑफिशल वेबसाइट rrbapply.gov.in को विजिट करें। 

ParaMedical Vacancy in Railway
ParaMedical Vacancy in Railway

  • वेबसाइट के होमपेज पर Apply → Create An Account लिंक पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने के निर्देश को पढ़ने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें। 

RRB ParaMedical Online Form
RRB ParaMedical Online Form

  • व्यक्तिगत जानकारी, आधार सत्यापन, संपर्क विवरण दर्ज कर OTP वेरीफाई कर लेना है। 
  • पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर अकाउंट क्रिएट कर लेना है।  
  • RRB ParaMedical Online Form आपके सामने ओपन होगा। 
  • आवेदन पत्र में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण सही से दर्ज करें। 

    • पूरा नाम
    • पिता का नाम
    • माँ का नाम
    • आधार सत्यापन
    • Email ID
    • मोबाइल नंबर
    • संपर्क डिटेल्स
    • एड्रेस
  • ऑनलाइन फॉर्म में नीचे दिए गए दस्तावेजों को स्कैन और अपलोड करें।
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • सिग्नेचर
    • जन्म प्रमाणपत्र
    • आधार कार्ड/पैन कार्ड
    • जाति/विकलांगता प्रमाण पत्र
    • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • कैंडिडेट कैटेगरी के अनुसार एग्जाम फीस का भुगतान करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव कर लेना है। 

महत्वपूर्ण तिथियां

भारतीय रेलवे में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ParaMedical के 1376 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जो भी कैंडिडेट पैरामेडिकल ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं। वे नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियां को ध्यान में रखते हुए अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र सबमिट कर दे। अन्यथा आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि - 17 अगस्त 2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -  16 सितंबर 2024

Railway Jobs Download 1 MB

RRB ParaMedical Vacancy 2024 Important Link

Apply Online Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको ParaMedical Vacancy 2024की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Free Job Alert के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.