BIADA Bihar Recruitment 2025 बिहार BIADA में 71 पोस्ट पर निकली वैकेंसी, सैलरी 1 लाख 25 हजार रु.

उद्योग विभाग, बिहार के तहत Bihar Industrial Area Development Authority में 71 पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन हेतु Bihar Jobs विज्ञापन आमंत्रित किया है।
Ashok

BIADA Bihar Recruitment 2025 उद्योग विभाग, बिहार के तहत बिहार में औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार का उपक्रम बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (BIADA) में संविदा के आधार पर 71 पोस्ट पर महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन हेतु Bihar Industrial Area Development Authority की ऑफिशल साइट पर दिनांक 27 अगस्त 2025 को नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है।

BIADA Bihar Recruitment 2025
BIADA Bihar Recruitment 2025

Bihar Jobs विज्ञापन के मुताबिक इच्छुक कैंडिडेट दिनांक 27 अगस्त 2025 को सुबह 10:00 बजे से BIADA की ऑफिशल साइट biada1.bihar.gov.in को विजिट करने के पश्चात Apply लिंक पर क्लिक कर अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025 शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए सभी वर्ग के कैंडिडेट को ₹750 ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 

BIADA Bihar Recruitment 2025 Overview

Post Name No. of Post Salary Qualification
Deputy General Manager 02 ₹75,000 to ₹1,25,000 MBA/B.Tech in any stream
Deputy General Manager (Admin & HR) 01 ₹75,000 to ₹1,25,000 MBA in HR/Personnel Management.
Manager – Industrial Development 03 ₹60,000 to ₹90,000 MBA/B.Tech in any stream
Manager – Legal 01 ₹60,000 to ₹90,000 LLB (Bachelor of Law
Manager – Technical 01 ₹60,000 to ₹90,000 Master's Degree
Manager – Investment Promotion 03 ₹60,000 to ₹90,000 MBA/B.Tech in any stream
Manager – Technical (Civil) 01 ₹60,000 to ₹90,000 B.Tech/BE in Civil Engineering
Area Manager 02 ₹60,000 to ₹90,000 MBA/B.Tech in any stream
Assistant Manager – Legal 03 ₹50,000 to ₹75,000 5 years LLB (Bachelor of Law)
Assistant Area Manager 16 ₹35,000 to ₹49,000 Graduation in any stream
Executive 24 ₹35,000 to ₹49,000 Graduation in any stream
Executive – Legal 11 ₹35,000 to ₹49,000 3 years LLB (Bachelor of Law)
Young Professionals – Legal 03 ₹50,000 5 years Integrated BA/LLB Degree

BIADA Recruitment 2025 Age Limit

बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार में 71 संविदा के पोस्ट पर आवेदन करने वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा दिनांक 1 जुलाई 2025 को अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए, आयु की गणना मैट्रिक प्रमाण पत्र के आधार पर की जाएगी बियाडा में कार्यरत कैंडिडेट को ऊपरी आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

Selection Process

  • Shortlisted Candidates 
  • Written Test 
  • Interview

How to Fill Online Form BIADA Recruitment 2025

  1. सर्वप्रथम कैंडिडेट बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकर की ऑफिशियल वेबसाइट biada1.bihar.gov.in को विजिट करें।
  2. होम पेज पर News & Update टैब पर करने के बाद Latest News लिंक पर क्लिक करें या डायरेक्ट Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  3. Login User विंडो खुलेगी, वहां आपको Signup बटन पर क्लिक करना होगा।
  4. ऑनलाइन फॉर्म में Post Applied सेलेक्ट करने के पश्चात Name, Mobile No. दर्ज करने के कैप्चा कोड दर्ज कर Verify बटन पर क्लिक करना है।
  5. फाइनली ऑनलाइन फॉर्म में योग्यता एवं दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात ₹750 आवेदन शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर दे।
Apply Online Notification

Join the conversation