Bihar Lab Technician Vacancy 2025 बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075 पदों पर बिना इंटरव्यू सीधी भर्ती, सैलरी 24000 रुपये

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075 पदों पर ऑनलाइन आवेदन हेतु Bihar Lab Technician Vacancy 2025 विज्ञापन आमंत्रित किया है।
Ashok

Bihar Lab Technician Vacancy 2025 स्वास्थ्य विभाग, बिहार  के अंतर्गत राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा राज्य के सभी जिलों के अस्पतालों में सीनियर लैब टेक्नीशियन एवं लैब टेक्नीशियन 1075 पदों पर योग्य महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन हेतु 28 अगस्त 2025 को State Health Society, Bihar की वेबसाइट पर बिहार लैब टेक्नीशियन भर्ती 2025 विज्ञापन आमंत्रित किया है। 

इस Government Job के लिए इच्छुक कैंडिडेट राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की ऑफिशल वेबसाइट shs.bihar.gov.in को विजिट कर दिनांक 01 सितंबर 2025 सुबह 10:00 बजे से अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 शाम 6:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

Bihar Lab Technician Vacancy 2025 Overview

Department State Health Society, Bihar
Post Name Senior Laboratory Technician
Laboratory Technician
Total Posts 1075
Advt. No. 09/2025
Apply Date 1 September 2025
Last Date Apply 6:00 PM on 15 September 2025
Salary Per Month ₹15,000 to 24,000
Mode of Apply Online
Selection Process Written Exam
Official Website https://shs.bihar.gov.in

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

Senior Laboratory Technician :- मास्टर ऑफ साइंस (M.Sc.) की डिग्री मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी, जनरल माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी या बायोकेमिस्ट्री में होनी चाहिए। DMLT (डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी) के साथ या उसके बिना। 

टीबी प्रयोगशाला में 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। यह अनुभव मुख्य रूप से माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस (जो टीबी का कारण बनता है) से संबंधित जेनेटिक टेस्ट (जैसे न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट - NAAT, या लाइन प्रोब एसे - LPA) या फेनोटाइपिक टेस्ट (जैसे कल्चर और ड्रग ससेप्टिबिलिटी टेस्ट) में होना चाहिए।

Laboratory Technician :- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं में भौतिक, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की हो। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (BMLT) की डिग्री या डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (DMLT) में डिप्लोमा रखता हो।   

बिहार लैब टेक्नीशियन भर्ती 2025 आयु सीमा एवं छूट

लैब टेक्नीशियन के 1075 पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2025 को 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। 
  1. अनारक्षित वर्ग / EWS (पुरुष) - 37 वर्ष  
  2. पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) - 40 वर्ष
  3. अनारक्षित वर्ग / EWS (महिला) - 40 वर्ष
  4. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) - 42 वर्ष

Bihar Lab Technician Salary

S.No. Post Name Per Month (in Rupees)
1. Senior Laboratory Technician ₹24,000/-
2. Laboratory Technician ₹15,000/-

Bihar Lab Technician Vacancy 2025 Online Form Fee

बिहार लैब टेक्नीशियन वैकेंसी 2025 के1075 पोस्ट पर आवेदन करने वाले सामान्य एवं राज्य के बाहर के कैंडिडेट को ₹500 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति  एवं आरक्षित, अनारक्षित वर्ग की महिला तथा दिव्यांग कैंडिडेट को ₹125 आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। कैंडिडेट आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकेंगे, ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। 

S.No. Candidate Category Application Fee
1 General / BC / EBC / EWS ₹500/-
2 SC / ST (Bihar Domicile) ₹125/-
3 Female Candidates (Bihar Domicile) ₹125/-
4 Out-of-State Candidates (Any Category) ₹500/-
5 PwD Candidates (40% or more) ₹125/-

Bihar Lab Technician Vacancy 2025 Selection Process

  • Computer Based Test
  • Work Experience
  • Document Verification

How to Apply Online for Bihar Lab Technician Vacancy 2025

  • सर्वप्रथम राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाए। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर Advertisement लिंक पर क्लिक करें। 
  • विज्ञापन पेज पर आपको Lab Technician Advt. No.- 09/2025 लिंक पर क्लिक करना है। 
  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट Apply the Application लिंक पर क्लिक करें। 
  • पंजीकरण पेज ओपन होगा वहां पर आपको Register बटन पर क्लिक करना है। 
  • पंजीकरण फार्म में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण दर्ज करें। 
  • फाइनली कैंडिडेट कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर दें। 
Apply Online Notification

Join the conversation