टाटा कैपिटल कंपनी में अपना करियर बनाने की सोच रहे 12वीं पास कैंडिडेट लिए एक ऐसी जॉब अपॉर्चुनिटी है। इस Job में चयनित कैंडिडेट को ₹16,000 से ₹21,000 मासिक वेतन देय होगा। ये Tata Jobs अपॉर्चुनिटी 18 से 31 वर्ष के 12th पास महिला एवं पुरुष कैंडिडेट के लिए है। बेसिकली Tata Capital Ltd में Loan Officer के 100 पोस्ट पर योग्य कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म के लिए राष्ट्रीय कैरियर सेवा (NCS) विभाग की वेबसाइट पर Tata Company Job 12th Pass नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है।
ये वैकेंसी भारत के सबसे बड़ी कंपनी Tata प्राइवेट कंपनी के अधीन टाटा कैपिटल में Loan Officer के 100 पोस्ट पर सीधी भर्ती की जाएगी। इस Tata Vacancy का बेस्ट पार्ट ये है कि ये फुल टाइम जॉब रहने वाली है, इस जॉब के लिए फ्रेशर 12वीं पास या इससे अधिक योग्यता के साथ कस्टमर सर्विस, रिलेशनशिप मैनेजमेंट, बिजनेस सोर्सिंग में अनुभव रखने वाले कैंडिडेट National Career Service की वेबसाइट ncs.gov.in को विजिट कर 23 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
JobAlert.live की ओर से किसी भी प्रकार से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
How to Apply Tata Vacancy 2024
- सबसे पहले National Career Service की ऑफिशल वेबसाइट ncs.gov.in को विजिट करें।
- वेबसाइट के होमपेज पर Register लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करने के लिए Job Seeker को सेलेक्ट करें।
- पैन कार्ड या मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर Check बटन पर क्लिक करें।
- पंजीकरण कंप्लीट होने के पश्चात Job Seeker टैब पर क्लिक करें।
- अब कैंडिडेट Loan Officer को सेलेक्ट कर Apply लिंक पर क्लिक कर आवेदन सबमिट करें।
किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
- कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष।
- कैंडिडेट की अधिकतम आयु 31 वर्ष।
- आयु की कट ऑफ तिथि 16/09/2024 है।