Rajasthan Recruitment 2025 राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम में 2163 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 19,200 रु.

राजस्थान राज्य की बिजली कंपनियों RVUNL, JVVNL, AVVNL, JDVVNL में 2163 पदों पर ऑनलाइन आवेदन हेतु राजस्थान भर्ती 2025 विज्ञापन आमंत्रित किया है।
Ashok

Rajasthan Recruitment 2025 राजस्थान राज्य में 4 बिजली कंपनियों में RVUNL, JVVNL, AVVNL, JDVVNL में  तकनीशियन-III, ऑपरेटर-III  एवं प्लांट अटेंडेंट-III के समेत 2163 पदों पर भर्ती हेतु 10 सितंबर 2025 को राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की वेबसाइट पर राजस्थान भर्ती 2025 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। इस Rajasthan Government Job के लिए राजस्थान राज्य के महिला एवं पुरुष कैंडिडेट 10 दिसंबर 2025 सुबह 10:00 बजे से  अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। 

Rajasthan Recruitment 2025
Rajasthan Recruitment 2025

State Power Companies of Rajasthan

Name of Vidyut Nigams Vacancies
Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Ltd. 150
Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd. 603
Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd. 498
Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd. 912
Total 2163

राजस्थान भर्ती 2025 योग्यता एवं पात्रता

राजस्थान की राज्य बिजली कंपनियों में आवेदन करने के लिए महिला एवं पुरुष कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में ITI की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए साथ ही कैंडिडेट को 'देवनागरी लिपि' में लिखी गई 'हिंदी' का ज्ञान होना चाहिए।

Name of Company Name of Post Qualification
RVUN Technician-III ITI Pass
Operator-III
Plant Attendant-III
JVVN Technician-III ITI Pass
AVVN Technician-III ITI Pass
JdVVN Technician-III ITI Pass

Rajasthan Recruitment 2025 Age Limit

राजस्थान राज्य के कैंडिडेट की आयु 01 जनवरी 2026 के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, हालांकि ऊपरी आयु में कैंडिडेट को 2 से 3 वर्ष कीछूट दी जाएगी। 

Rajasthan Recruitment 2025 Application Fee

Category Application fee (Rs.)
UR (Gen) 1,000 (Including GST)
SC/ST/BC/MBC/EWS/PWBD 500 (Including GST)

Rajasthan Recruitment 2025 Salary

सफल कैंडिडेट को नियुक्ति के समय प्रारंभ 2 वर्षों की अवधि के लिए प्रोबेशनरी ट्रेनिंग  के लिए नियुक्त किया जाएगा, इस अवधि के दौरान उन्हें ₹13,500/- प्रति माह सैलरी दी जाएगी। प्रोबेशनरी ट्रेनिंग की अवधि सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद कैंडिडेट को Pay Matrix Level-4 के अनुसार प्रति महीना ₹19,200/- सैलरी दी जाएगी। 

Selection Process

  1. Prelims Exam
  2. Mains Exam
  3. Document Verification
  4. Medical Exam

How to Apply Online Rajasthan Recruitment 2025

  • सबसे पहले कैंडिडेट RVUNL की वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in को विजिट करें। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर Career टैब पर क्लिक करने के पश्चात New Recruitment लिंक पर क्लिक करें। 
  • Apply Online लिंक पर क्लिक करने के बाद कैंडिडेट को नये पेज पर New Registration बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑनलाइन फॉर्म में कैंडिडेट Basic Info दर्ज करने के पश्चात Photo & Signature अपलोड कर Save & Next बटन पर क्लिक करें। 
    1. Full Name 
    2. Mobile No.
    3. Email ID 
  • कैंडिडेट आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात Payment ऑप्शन पर क्लिक कर श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • फाइनली ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट सेव कर लेना है। 
Apply Online Notification

Join the conversation