SSC GD Vacancy 2024 एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के 39481 पोस्ट पर 10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी

कर्मचारी चयन आयोग ने Constable GD के 39481 पोस्ट पर 10वीं पास अभ्यर्थी से ऑनलाइन फॉर्म के लिए SSC की वेबसाइट पर SSC GD Notification आमंत्रित किया है।
AR

SSC GD Vacancy 2024 भारत सरकार, गृह मंत्रालय के अधीन कर्मचारी चयन आयोग ने सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB) एवं सचिवालय सुरक्षा बल  (SSF) कांस्टेबल GD, असम राइफल में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) एवं NCB में सिपाही के पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 5 सितंबर 2024 को कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर SSC GD Notification 2024 आमंत्रित किया है। SSC GD Notification के मुताबिक State-Wise कुल 39481 पोस्ट पर भर्तियां की जाएगी। 

SSC GD Notification 2024 Out

Organization Staff Selection Commission
Post Name Constable (GD)
Total Posts 39481
Advt. No. Constable (GD) Examination-2025
Apply Date 05 September 2024
Last Date Apply 14 October 2024
Educational Qualification 10th Class Passed
SSC GD Age Limit 18 to 23 years
Salary Per Month Rs. 18,000/- to 69,100/-
Mode of Apply Online
Selection Process Computer Based Exam (CBE)
Official Website https://ssc.gov.in/

कर्मचारी चयन आयोग में Constable GD पोस्ट पर SSC GD New Vacancy 2024 सर्च कर रहे, 18 वर्ष से 23 वर्ष के 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी को कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पोस्ट पर Govt Jobs पाने का सुनहरा अवसर है। बेसिकली कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में 05 सितंबर 2024 को Staff Selection Commission की ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in पर 10वीं पास अभ्यर्थी से ऑनलाइन फॉर्म के लिए एसससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 विज्ञापन आमंत्रित किया है। एसएससी जीडी वैकेंसी 2024 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 5 सितंबर 2024 से अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 तक SSC की वेबसाइट को विजिट करने के पश्चात Apply लिंक पर क्लिक कर SSC GD Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। 

SSC GD New Vacancy 2024
SSC GD New Vacancy 2024

SSC GD Vacancy 2024 Details

Force Male Female Total Post
BSF 13306 2348 15654
CISF 6430 715 7145
CRPF 11299 242 11541
SSB 819 0 819
ITBP 2564 453 3017
AR 1148 100 1248
SSF 35 0 35
NCB 11 11 22
Grand Total 35612 3869 39481

SSC GD Constable Recruitment 2024 Qualification

एसएससी जीडी वैकेंसी 2024 के 39000 से अधिक पोस्ट पर आवेदन करने वाले महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय से कट-ऑफ तिथि यानी 1 जनवरी 2025 से पहले Matriculation या 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि अन्य महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र SSC GD Job Notification में किया गया है। अभ्यर्थी SSC GD Notification 2024 डाउनलोड करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करने के पश्चात Notice Board टैब के नीचे Notice of Constable (GD) लिंक पर क्लिक कर SSC GD Notification PDF डाउनलोड कर सकते हैं। 

SSC GD 2024 Age Limit

1 जनवरी 2025 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष अर्थात वे अभ्यर्थी जिनका जन्म 02-01-2002 से पहले तथा 01-01-2007 के बाद न हुआ हो ऐसे अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्र है। ऊपरी आयु में सरकारी नियम अनुसार OBC अभ्यर्थी को 3 वर्ष एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट है। हालांकि एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थी को 3 वर्ष की छूट है। 

SSC GD Vacancy 2024 Application Fee

SSC GD Online Form अप्लाई करने वाले अनारक्षित अभ्यर्थी को ₹100/- आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करना होगा। महिला अभ्यर्थी एवं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), बेंचमार्क विकलांग अभ्यर्थी (PWBD) तथा आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों से संबंधित अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

SSC GD Constable Salary Per Month

NCB में सिपाही पद के लिए Pay Level -1 के अनुसार प्रति माह ₹18,000/- से ₹56,900/- सैलरी दी जाएगी तथा कांस्टेबल जनरल ड्यूटी पद के लिए Pay Level -3 के अनुसार प्रति माह ₹21,700/- से ₹69,100/- सैलरी दी जाएगी। 

SSC GD Vacancy 2024 Selection Process

  1. Computer Based Examination (CBE)
  2. Physical Standard Test (PST)
  3. Physical Efficiency Test (PET)
  4. Medical Examination
  5. Document Verification

Computer Based Examination

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा में Objective Type का पेपर होगा जिसमें 80 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। ये परीक्षा 160 अंकों को आयोजित होगी और इसकी अवधि 60 मिनट की रहेगी। अभ्यर्थी नीचे तालिका में दिए गए SSC GD Constable Syllabus 2024 के अनुसार CBT परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

SSC GD Syllabus

Subject Marks Duration
General Intelligence & Reasoning 40 60 minutes
GK & General Awareness 40
Elementary Mathematics 40
English/ Hindi 40
Total 160

Physical Efficiency Test

Event Male Remarks
Race 5 Kms in 24 minutes. Other Region
1.6 Kms in 7 minutes Ladakh Region
Event Female Remarks
Race 1.6 Kms in 8 ½ minutes Other Region
800 metres in 5 minutes Ladakh Region

Physical Standard Test 

  • SSC GD Height
    • Male: 170 cms
    • Female: 157 cms
  • Only Male Candidates Chest
    • Un-Expanded: 80 cms
    • Minimum Expansion: 5 cms

How to Apply Online for SSC GD Vacancy 2024

  • सबसे पहले Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें। 
  • SSC वेबसाइट के होम पेज पर Apply लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद Constable (GD) Examination-2025 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। 
  • अभ्यर्थी पहले से रजिस्टर है, तो लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर login करें।
  • या अभ्यर्थी Register Now टैब पर क्लिक करें। 
  • अभ्यर्थी को One Time Registration करना होगा इसके लिए Continue बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में व्यक्तिगत विवरण, संपर्क, योग्यता विवरण दर्ज करें। 
  1. Aadhaar Card Number
  2. Name
  3. Date Of Birth
  4. Father's Name
  5. Mother's Name
  6. Candidate's Mobile Number
  7. Candidate's Email ID
  • मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी पर ओटीपी वेरीफाई कर, Save & Next बटन पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। 
  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. आवेदक का सिग्नेचर
  3. आवश्यक दस्तावेज इत्यादि
  • पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक कर ₹100 आवेदन शुल्क भुगतान करें। 
  • अंत में ऑनलाइन फॉर्म की जांच कर सबमिट करें और ऑनलाइन फॉर्म का पीडीएफ सेव रखें।

SSC GD Constable Recruitment Important Links

Apply Click
Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको SSC GD New Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। Free Job Alert के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।