ITBP Driver Recruitment 2024 आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2024 के 545 पदों पर 10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में 10वीं पास पुरुष कैंडिडेट से कांस्टेबल ड्राइवर के 545 पदों पर भर्ती हेतु ITBP Driver Recruitment 2024 नोटिफिकेशन जारी।
AR

ITBP Driver Recruitment 2024 भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में 10th Pass पुरुष कैंडिडेट Driver Government Job खोज रहे, कैंडिडेट को बता दें की हाल ही में Indo-Tibetan Border Police Force ने आइटीबीपी भर्ती पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर कांस्टेबल ड्राइवर के 545 पदों पर 21 से 27 वर्ष के 10वीं पास कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म के लिए आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। कांस्टेबल ड्राइवर के 545 पोस्ट पर चयनित पुरुष कैंडिडेट को ITBP के द्वारा Pay Matrix Level-3 के अनुसार 21,700 रुपए से 69,100 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। ITBP Constable Driver Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म दिनांक 08 अक्टूबर 2024 से 06 नवंबर 2024 तक जारी रहेंगे।

ITBP Driver Recruitment 2024
ITBP Driver Recruitment 2024

ITBP Constable Driver Recruitment 2024 Overview

विभाग का नाम भारत-तिब्बत सीमा पुलिस
पद का नाम कांस्टेबल (ड्राइवर)
पदों की संख्या 545
कैटेगरी Govt Jobs
योग्यता 10वीं पास
आयु सीमा 21 से 27 वर्ष
मासिक वेतन 21,700 से 69,100/- रुपये 
आवेदन की अंतिम तिथि 06 नवंबर 2024
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन फॉर्म

ITBP Driver Recruitment 2024 Eligibility

  • किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड या संस्थान से मैट्रिकुलेशन या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। 
  • वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

आईटीबीपी ड्राइवर भर्ती 2024 आयु सीमा

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में Constable Driver पोस्ट पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने वाले पात्र पुरुष कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम आयु 27 वर्ष से कम होनी चाहिए आयु की गणना अंतिम तिथि 06 नवंबर 2024 के आधार पर करी जाएगी। 

ITBP Driver Recruitment 2024 Application Fee

ITBP कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2024 के 545 पोस्ट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करने के लिए General/ OBC कैटेगरी के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क ₹100/- का भुगतान करना होगा। तथा भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी के कैंडिडेट को शुल्क में छूट दी गई है। कैंडिडेट आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट यानी Net Banking, UPI, Credit/ Debit Card के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

ITBP Constable Driver Monthly Salary

ITBP विभाग द्वारा कांस्टेबल ड्राइवर के 545 पोस्ट पर चयनित पुरुष कैंडिडेट को पे मैट्रिक्स लेवल-3 के अनुसार Monthly Salary रु. 21,700/- से रु. 69,100/- दे होगा। 

ITBP Driver Recruitment 2024 Selection Process

  1. Physical Efficiency Test (PET)
  2. Physical Standard Test (PST)
  3. Written Examination
  4. Verification of Original Document 
  5. Practical (Skill) Test 
  6. Detailed Medical Exam (DME)
  7. Review Medical Exam (RME)
  • Physical Standard Test
Description Height Chest
ST Male 162.5 Cms 76-81 Cm
Gorkhas Male 165 Cms 78-83 Cm
All Other Male 170 Cms 80-85 Cm
  • Physical Efficiency Test
Male Candidates
Race 1.6 Kms 7:30 Minutes in Complete
11 Feet Long Jump 03 Chances
3½ Feet High Jump 03 Chances

  • Written Examination
  1. लिखित परीक्षा OMR आधारित या Computer Based Test के आधार पर आयोजित की जाएगी। 
  2. लिखित परीक्षा में Objective Type, Multiple Choice के 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे प्रत्येक क्वेश्चन 1 अंक का होगा। 
  3. लिखित परीक्षा 100 अंकों की आयोजित होगी और इसकी अवधि 2 घंटे की रहेगी। 
Constable Driver
Subject Marks Time
General Knowledge 10 02 Hours
General Hindi or English 20
Mathematics 10
Trade (Motor Transport) 60

How to Apply Online ITBP Driver Recruitment 2024

  • सर्वप्रथम भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल Recruitment की वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in को विजिट करें। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर New User Registration लिंक पर क्लिक करें। 

ITBP Animal Transport Online Form
ITBP Animal Transport Online Form

  • कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए व्यक्तिगत, संपर्क एवं कैप्चा कोड दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करना है। 
    • Applicant Name
    • Email
    • Password
    • Date of Birth
  • ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गई सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक सही से दर्ज करें। 
    • Passport Size Photo
    • Signature
    • 10th MarkSheet
    • Valid Driving license
  • कैंडिडेट श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से ₹100 Exam Fee का भुगतान करें। 
  • फाइनली ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की जांच करने के पश्चात सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव कर लेना है। 

    ITBP Driver Recruitment 2024 Important Link

    Apply Online Click
    Official Website Click
    Driver Notification Click
    WhatsApp Channel Follow
    Join Telegram Join Now
    Google News Follow

    हमने इस पोस्ट के माध्यम से आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको ITBP Recruitment 2024 की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। Latest Free Job Alert के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।