Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 बिहार विधान परिषद् सचिवालय वैकेंसी 2024 के 52 पदों पर निकली भर्ती
Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 बिहार विधान परिषद् सचिवालय में सहायक
प्रशाखा पदाधिकारी, डाटा इंट्री ऑपरेटर, आशुलिपिक एवं कार्यालय परिचारी (रात्रि
प्रहरी), कार्यालय परिचारी (दरवान), कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी) के समेत 52
पदों पर लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती हेतु
Bihar Legislative Council की ऑफिशल वेबसाइट पर
बिहार सचिवालय वैकेंसी 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। Bihar
Sachivalaya Vacancy 2024 के लिए 10वीं, 12वीं, स्नातक पास महिला एवं पुरुष
कैंडिडेट Bihar Vidhan Parishad की वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in के माध्यम
दिनांक 18 सितंबर 2024 से 27 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते
हैं।
बिहार सचिवालय वैकेंसी 2024 शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में
स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
कंप्यूटर टाइपिंग हिंदी एवं अंग्रेजी में गति 30 (WPM) शब्द प्रति मिनट
O Level या समकक्ष डिग्री
डाटा इंट्री ऑपरेटर
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं 'इंटर' परीक्षा
उत्तीर्ण होना चाहिए।
कंप्यूटर टाइपिंग पर 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति
O Level या समकक्ष डिग्री
आशुलिपिक
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में
स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
कंप्यूटर टाइपिंग हिंदी एवं अंग्रेजी में गति
30 (WPM) शब्द प्रति मिनट
हिंदी में स्टेनोग्राफर की गति 80 (WPM) शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
O Level या समकक्ष डिग्री
कार्यालय परिचारी (रात्रि प्रहरी), दरवान, सफाईकर्मी
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) पास या इसके समकक्ष
योग्यता होनी चाहिए।
हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं का कार्यसाधक ज्ञान
साइकिल चलाने की क्षमता
बिहार विधान परिषद् सचिवालय वैकेंसी 2024 आयु सीमा एवं छूट
दिनांक 1 जनवरी 2024 को न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष।
अनारक्षित पुरुष कैंडिडेट की अधिकतम आयु 37 वर्ष।
अनारक्षित महिला कैंडिडेट की अधिकतम आयु 40 वर्ष।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) कैंडिडेट की अधिकतम आयु
42 वर्ष।
S.No
Name of Post
Minimum Age
1
Assistant Branch Officer
21 years
2
Data Entry Operator
18 years
3
Stenographer
21 years
4
Night Watchman
18 years
5
Dairwan
18 years
6
Safai Karmchari
18 years
Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 Exam Fee
बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए - 150 रुपये
बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला कैंडिडेट
के लिए - 150 रुपये
दिव्यांग कैंडिडेट के लिए - 150 रुपये
सामान्य कोटि एवं अन्य राज्यों के सभी कैंडिडेट के लिए - 300 रुपये
कैंडिडेट परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाईन आवेदन करते समय Credit/Debit Card,
UPI के माध्यम से करेंगे। भुगतान में कैंडिडेट को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के
अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित शुल्क भी देना होगा। जिसे ऑनलाईन
भुगतान के क्रम में बैंकों द्वारा स्वतः बैंक चार्ज ले लिया जाएगा। कैंडिडेट
ऑनलाईन भुगतान से संबंधित बैंक रसीद का प्रिंट-निकाल कर अपने पास सुरक्षित
रखेंगे।
हमने इस पोस्ट के माध्यम से बिहार सचिवालय भर्ती 2024 के बारे में सभी
महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Bihar Vidhan
Parishad Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट
Free Job Alert Bihar अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप
चैनल को फॉलो करें।
Join the conversation
We use cookies to understand preferences and optimize your experience using our site, this includes advertising affiliated with Google.