Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 बिहार विधान परिषद् सचिवालय वैकेंसी 2024 के 52 पदों पर निकली भर्ती

Ashok

Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 बिहार विधान परिषद् सचिवालय में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, डाटा इंट्री ऑपरेटर, आशुलिपिक एवं कार्यालय परिचारी (रात्रि प्रहरी), कार्यालय परिचारी (दरवान), कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी) के समेत 52 पदों पर लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती हेतु Bihar Legislative Council की ऑफिशल वेबसाइट पर बिहार सचिवालय वैकेंसी 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। Bihar Sachivalaya Vacancy 2024 के लिए 10वीं, 12वीं, स्नातक पास महिला एवं पुरुष कैंडिडेट Bihar Vidhan Parishad की वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in के माध्यम दिनांक 18 सितंबर 2024 से 27 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। 

Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024
Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024

Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 Details

S.No Name of Post No. of Posts
1 Assistant Branch Officer 19
2 Data Entry Operator 05
3 Stenographer 02
4 Office Attendant (Night Watchman) 05
5 Office Attendant (Dairwan) 03
6 Office Attendant (Safai Karmchari) 18

बिहार सचिवालय वैकेंसी 2024 शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

  • सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 
  1. भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 
  2. कंप्यूटर टाइपिंग हिंदी एवं अंग्रेजी में गति 30 (WPM) शब्द प्रति मिनट
  3. O Level या समकक्ष डिग्री
  • डाटा इंट्री ऑपरेटर 
  1. भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं 'इंटर' परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  2. कंप्यूटर टाइपिंग पर 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति
  3. O Level या समकक्ष डिग्री
  • आशुलिपिक 
  1. भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 
  2. कंप्यूटर टाइपिंग हिंदी एवं अंग्रेजी में गति 30 (WPM) शब्द प्रति मिनट
  3. हिंदी में स्टेनोग्राफर की गति 80 (WPM) शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। 
  4. O Level या समकक्ष डिग्री
  • कार्यालय परिचारी (रात्रि प्रहरी), दरवान, सफाईकर्मी 
  1. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) पास या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। 
  2. हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं का कार्यसाधक ज्ञान
  3. साइकिल चलाने की क्षमता

बिहार विधान परिषद् सचिवालय वैकेंसी 2024 आयु सीमा एवं छूट

  • दिनांक 1 जनवरी 2024 को न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष। 
  • अनारक्षित पुरुष कैंडिडेट की अधिकतम आयु 37 वर्ष। 
  • अनारक्षित महिला कैंडिडेट की अधिकतम आयु 40 वर्ष। 
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) कैंडिडेट की अधिकतम आयु 42 वर्ष। 
S.No Name of Post Minimum Age
1 Assistant Branch Officer 21 years
2 Data Entry Operator 18 years
3 Stenographer 21 years
4 Night Watchman 18 years
5 Dairwan 18 years
6 Safai Karmchari 18 years

Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 Exam Fee

  • बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए  - 150 रुपये
  • बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला कैंडिडेट के लिए - 150 रुपये
  • दिव्यांग कैंडिडेट के लिए - 150 रुपये
  • सामान्य कोटि एवं अन्य राज्यों के सभी कैंडिडेट के लिए - 300 रुपये

कैंडिडेट परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाईन आवेदन करते समय Credit/Debit Card, UPI के माध्यम से करेंगे। भुगतान में कैंडिडेट को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित शुल्क भी देना होगा। जिसे ऑनलाईन भुगतान के क्रम में बैंकों द्वारा स्वतः बैंक चार्ज ले लिया जाएगा। कैंडिडेट ऑनलाईन भुगतान से संबंधित बैंक रसीद का प्रिंट-निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखेंगे।

Bihar Sachivalaya Vacancy 2024 Selection Process

  1. Preliminary Exam 
  2. Computer Typing Test
  3. Main Exam

Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 Salary

Name of Post Monthly Salary
Assistant Branch Officer Rs. 44,900 - 1,42,400/-
Data Entry Operator Rs. 25,500 - 81,100/-
Stenographer Rs. 25,500 - 81,100/-
Night Watchman Rs.18,000 - 56,900/-
Dairwan Rs. 18,000 - 56,900/-
Safai Karmchari Rs. 18,000 - 56,900/-

Bihar Sachivalaya Vacancy 2024 Important Dates

  1. ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि :- 18.09.2024 
  2. परीक्षा शुल्क भुगतान करने की प्रारंभ तिथि :- 18.09.2024 
  3. ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि :- 27.09.2024 

How to Apply Online Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024

  • सबसे पहले बिहार विधान परिषद् सचिवालय की ऑफिशल वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in पर जाएं। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर Recruitment लिंक पर क्लिक करें। 
  • विज्ञापन सं.- 02/2024 एवं 03/2024 Apply लिंक पर क्लिक करें। 
  • न्यू पेज ओपन होगा वहां पर New Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करने के लिए कैंडिडेट व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें। 
    • Name 
    • Date of Birth
    • Mobile Number
    • Email Address
  • ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण एवं दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। 
    • Qualification Marksheet & Certificate
    • Aadhar Card/PAN Card
    • Passport Size Photo
    • Signature
    • Caste Certificate 
    • Native Certificate
  • कैंडिडेट श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। 
  • अंत में ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट-आउट सेव कर लें।

Bihar Vidhan Parishad Vacancy Important Link

Apply Online Click | Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow
Notification Download 1 MB

हमने इस पोस्ट के माध्यम से बिहार सचिवालय भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Bihar Vidhan Parishad Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Free Job Alert Bihar अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Join the conversation