Uttarakhand Recruitment 2024 उत्तराखंड में 12वीं पास के लिए Group C के 751 पदों पर निकली भर्ती

Ashok

Uttarakhand Recruitment 2024 उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उत्तराखंड राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में Group C पोस्ट पर लिखित परीक्षा एवं Typing Test के आधार पर 18 से 42 वर्ष के 12वीं पास महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से डाटा एंट्री ऑपरेटर, कम्प्यूटर सहायक, कनिष्ठ सहायक, स्वागती, मेट, कार्यपर्यवेक्षक, आवास निरीक्षक के समेत कुल 751 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन फॉर्म के लिए उत्तराखंड भर्ती 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। उत्तराखंड सरकारी नौकरी 2024 के लिए इच्छुक कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट को sssc.uk.gov.in विजिट कर 11 अक्टूबर 2024 से अंतिम तिथि 01 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। 

Uttarakhand Recruitment 2024
Uttarakhand Recruitment 2024

Uttarakhand Recruitment 2024 Overview

पद का नाम वैकेंसी विभाग का नाम
डाटा एण्ट्री ऑपरेटर 03 UKSSSC
कम्प्यूटर सहायक-सह स्वागतकर्ता 03 राज्यपाल सचिवालय उत्तराखण्ड
कनिष्ठ सहायक 465 उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न विभाग
स्वागती 05 राज्य सम्पत्ति विभाग
आवास निरीक्षक 01
मेट 268 सिंचाई विभाग
कार्यपर्यवेक्षक 06

उत्तराखंड भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

उत्तराखंड भर्ती 2024 के ग्रुप सी पोस्ट पर आवेदन करने वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट के पास उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद् अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयी शिक्षा से इण्टरमीडिएट परीक्षा यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। 

कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 4000 की डिप्रेशन (Key-Depression) प्रति घंटा की गति एवं M.S.Office का ज्ञान होना चाहिए। 

हिन्दी (देवनागिरी लिपि) में टाइपिंग की न्यूनतम गति 25 शब्द प्रति मिनट होना आवश्यक है। 

  • प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि तक सेवा की हो। 
  • राष्ट्रीय कैडेट कोर का "B" एवं "C" प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो।

Uttarakhand Recruitment 2024 Age Limit

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा Uttarakhand Govt Jobs के ग्रुप सी के 751 पोस्ट पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष से कम होनी चाहिए, हालांकि उत्तराखंड राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट को ऊपरी आयु में 5 वर्ष की छूट है, आयोग द्वारा आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। 

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम ना हो 
  • अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक ना हो

Uttarakhand Recruitment 2024 Application Fee

श्रेणी शुल्क
Unreserved/ OBC ₹300/-
SC/ ST/ EWS ₹150/-
Divyaang ₹150/-
Orphan No Charges

Uttarakhand Recruitment 2024 Selection Process

  1. Written Exam
  2. Merit List
  3. Typing Test
  4. Document Verification

आयोग द्वारा उत्तराखंड सरकारी जॉब के ग्रुप सी पोस्ट पर चयन हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा 19 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी, लिखित परीक्षा में 100 अंकों की ऑब्जेक्टिव टाइप एवं मल्टीप्ल चॉइस के क्वेश्चन पूछे जाएंगे ये प्रतियोगिता परीक्षा 2 घंटे की अवधि की होगी तथा परीक्षा में सफलता पाने के लिए अभ्यर्थी को 45% से 35% न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य है। 

Uttarakhand Recruitment 2024 Salary

पद का नाम वेतन
डाटा एण्ट्री ऑपरेटर ₹29,200 से ₹92,300/-
कम्प्यूटर सहायक-सह स्वागतकर्ता ₹25,500 से ₹81,100/-
कनिष्ठ सहायक ₹21,700 से ₹69,100/-
स्वागती ₹21,700 से ₹69,100/-
आवास निरीक्षक ₹19,900 से ₹63,200/-
मेट ₹19,900 से ₹63,200/-
कार्यपर्यवेक्षक ₹19,900 से ₹63,200/-

How to Apply Online Uttarakhand Recruitment 2024 

    • Step: 1 Registration & Personal Details 
    • Step: 2 Educational & Other Details 
    • Step: 3 Upload Photo, Signature 
    • Step: 4 Make Payment 
    • Step: 5 Print Application
  • सबसे पहले UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in को विजिट करें। 
  • UKSSSC वेबसाइट के होम पेज पर Online Application Form लिंक पर क्लिक करें।
या
  • उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के Online Application Portal की आधिकारिक वेबसाइट uksssc.co.in को विजिट करें। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर Name of Advertisement टैब के नीचे 64/UKSSSC/2024 Apply लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने Online Application Form पेज ओपन होगा, वहां पर आपको Apply Now टैब पर क्लिक करना है। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत, पात्रता, संपर्क Login विवरण दर्ज करने के पश्चात Security Key दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करना है। 
    • Personal Information
    • Nationality
    • Required Eligibility
    • Contact Details
    • Present Address
    • Login Details 
  • ऑनलाइन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, जरुरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। 
  • कैंडिडेट श्रेणी के अनुसार क्रेडिट/ डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग / UPI के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें। 
  • फाइनल ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव कर लेना है। 

Uttarakhand Recruitment 2024 Important Dates

Date of Notification / Advertisement 04.10.2024
Opening of Online Application 11.10.2024
Closing of Online Application 01.11.2024
Start Date of Editing in Application Form 05.11.2024
Closing Date of Editing in Application Form 08.11.2024
Tentative Date of Written Test 19.01.2025

UKSSSC Recruitment 2024 Important Link

Apply Click
Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

Join the conversation