
एक ऐसी Govt Jobs जो आपको ₹19,900 से 63,200 रुपए तक सैलरी देने वाली है, ये जॉब अपॉर्चुनिटी 18 वर्ष से 30 वर्ष के महिला एवं पुरुष कैंडिडेट के लिए है। बेसिकली भारतीय डाक विभाग ने Skilled Artisans के 10 पोस्ट पर आठवीं पास एवं संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट योग्यता रखने वाले कैंडिडेट से ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन के लिए India Post की वेबसाइट indiapost.gov.in पर India Post Recruitment 2024 विज्ञापन आमंत्रित किया है। इंडिया पोस्ट भर्ती 2024 के कुशल कारीगर पोस्ट पर एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करने के लिए Speed Post या Registered Post के माध्यम से अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 तक सबमिट कर सकते हैं।
India Post Vacancy 2024 Details
Post Name | Trades | Posts |
---|---|---|
Skilled Artisans | M.V.Mechanic (Skilled) | 04 |
M.V.Electrician (Skilled) | 01 | |
Tyreman (Skilled) | 01 | |
Blacksmith (Skilled) | 03 | |
Carpenter (Skilled) | 01 |
इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट India Post की वेबसाइट indiapost.gov.in को विजिट करने के पश्चात Recruitment टैब पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर ले दिनांक 31 जुलाई 2024 से अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 तक Application Form जरूरी दस्तावेज के साथ इस पते पर भेजें। Senior Manager, Mail Motor Service, No. 37 Greams Road, Chennai- 600006
- भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थान से संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट या संबंधित ट्रेड में एक वर्ष के अनुभव के साथ 8वीं कक्षा उत्तीर्ण।
- जिन कैंडिडेट ने ट्रेंड प्रमाण पत्र के बिना कक्षा 8वीं के साथ आवेदन किया है, उन कैंडिडेट के लिए अनुभव प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
- M.V. मैकेनिक के ट्रेड के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास परीक्षण के लिए सेवा में किसी भी वाहन को चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस (HMV) होना चाहिए।
- कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम ना हो।
- कैंडिडेट की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक ना हो।
- आयु की कट ऑफ तिथि 1 जुलाई 2024 है।
- ऊपरी आयु में OBC, SC/ST कैंडिडेट को 3 से 5 वर्ष की छूट है।