Computer Operator Jobs कंप्यूटर ऑपरेटर के 150 पोस्ट पर 12वीं पास के लिए वर्क फ्रॉम होम जॉब, सैलरी 30500 रु.

Computer Operator Jobs
₹25,500 - ₹30,500/-
Company NameAsus India Private Ltd
Post NameComputer Operator
Nature of JobWork From Home
Number of Openings150
Posted on28 July 2024
Last Date to Apply30 August 2024
Minimum Qualification12th Pass
Age Limit18 to 50 years
Salary Per MonthRs. 25,500/- to 30,500/-
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessTyping Test
Job LocationAll India
Payment of Application Fees?Pay Online Form Fee of ₹1075.
'Computer Operator Jobs':

एक ऐसी Computer Operator Jobs जो आपको 25,500 रुपए से लेकर 30,500 रुपए प्रति महीना सैलरी देने वाली है। ये Work From Home Job अपॉर्चुनिटी ऑल इंडिया के 18 से 50 वर्ष के 12th पास महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी के लिए है। बेसिकली Asus India Private Ltd में कंप्यूटर ऑपरेटर के 150 पोस्ट पर योग्य कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म के लिए नेशनल करियर सर्विस, विभाग की वेबसाइट पर Computer Operator Jobs नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है।

ये वैकेंसी भारत के PM नरेंद्र मोदी के सहयोग से आयुष्मान भारत योजना के तहत Computer Operator के 150 पोस्ट पर सीधी भर्ती की जाएगी। इस Work From Home Jobs का बेस्ट पार्ट ये है कि ये सरकारी जॉब रहने वाली है, कैंडिडेट को काम करने के लिए DELL PC और इंटरनेट कनेक्शन प्रोवाइड किया जाएगा। कार्य दिवस सोमवार से शुक्रवार तक है। कैंडिडेट को प्रतिदिन 04 घंटे काम करना होगा। इस जॉब के लिए फ्रेशर कैंडिडेट दिनांक 28 जुलाई 2024 से National Career Service की वेबसाइट ncs.gov.in को विजिट कर 30 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

इस जॉब के लिए कैंडिडेट को आवेदन शुल्क और कंप्यूटर सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी अमाउंट जमा करना होगा। शुल्क से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें। JobAlert.live की ओर से किसी भी प्रकार से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

  • सबसे पहले National Career Service की ऑफिशल वेबसाइट ncs.gov.in को विजिट करें। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर Register लिंक पर क्लिक करें। 
  • रजिस्टर करने के लिए Job Seeker को सेलेक्ट करें। 
  • पैन कार्ड या मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर Check बटन पर क्लिक करें। 
  • पंजीकरण कंप्लीट होने के पश्चात Job Seeker टैब पर क्लिक करें। 
  • अब कैंडिडेट Computer Operator Jobs को सेलेक्ट कर Apply लिंक पर क्लिक कर आवेदन सबमिट करें।
Apply Now

किसी भी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।

  1. अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष। 
  2. अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 50 वर्ष। 
  3. आयु की कट ऑफ तिथि 06/07/2024

Join the conversation