Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024 बिहार विकास मित्र वैकेंसी 2024

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024
₹25,000/-
Department NameBMVM
Post NameVikas Mitra
SectorDevelopment Mission
Number of Openings07
Apply Date06 August 2024
Last Date to Apply21 August 2024
Minimum Qualification10th Pass
Age Limit18 to 60 years
Salary Per MonthRs. 25,000/-
Mode of ApplyOffline
Selection ProcessMerit List
Job LocationBihar, Bhojpur
Payment of Application Fees?NO Fee.
'Bihar Mahadalit Vikas Mission' has Released Govt Job in Vikas Mitra Post:

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024 मिशन निदेशक, बिहार महादलित विकास मिशन (BMVM) ने बिहार जिला भोजपुरी में विकास मित्र के 07 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 1 अगस्त 2024 को District Bhojpur की आधिकारिक वेबसाइट bhojpur.nic.in पर Bihar Govt Jobs नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बिहार विकास मित्र वैकेंसी 2024 के लिए 18 वर्ष से 60 वर्ष के 10वीं पास महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

इस Government Job के लिए 10th पास योग्य अभ्यर्थी नगर आयुक्त, आरा नगर निगम, आरा एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, आरा सदर/ उदवंतनगर/राहार के कार्यालय में दिनांक 06 अगस्त 2024 से 21 अगस्त 2024 तक किसी भी कार्य दिवस में आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी जिला भोजपुर की वेबसाईट bhojpur.nic.in पर देखी जा सकती है।

How to Apply Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024 

  • सर्वप्रथम District Bhojpur की वेबसाइट bhojpur.nic.in पर जाए। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर नोटिस → भर्ती टैब पर क्लिक करें। 
  • अभ्यर्थी विकास मित्र विज्ञापन डाउनलोड कर वैकेंसी से जुड़ी सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 
  • अभ्यर्थी आवेदन पत्र डाउनलोड करने के पश्चात प्रिंट-आउट निकलवा लेना है।
  • आवेदन पत्र में पूछी गई व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता डिटेल्स दर्ज करें।
  • आवेदन पत्र पर पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाए स्थान, दिनांक दर्ज करने के पश्चात सिग्नेचर करें।
  • फाइनली आवेदन पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में जमा करें।

विकास मित्र पोस्ट पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

  • आवेदक संबंधित पंचायतों में पूर्व से निर्धारित महादलित परिवार की जाति बहुलता से होंगे। 
  • जिला पंचायत में विकास मित्र का चयन किया जाना है, वहीं के निवासी से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्राप्त किया जाएगा। 
  • आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होगी।

अभ्यर्थी की आयु विज्ञापन की तिथि 06 अगस्त 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए। न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम एवं ऊपरी आयु 60 वर्ष से अधिक ना हो।

  1. अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष 
  2. अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 60 वर्ष 

Join the conversation