Haryana Medical Officer Vacancy 2024 हरियाणा में चिकित्सा अधिकारी के 777 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 56,100 रुपये

Ashok

Haryana Medical Officer Vacancy 2024 स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा में चिकित्सा अधिकारी के 777 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए 7 अगस्त 2024 को Health Department, Haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर हरियाणा चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। इस भर्ती में Medical Officer के 700 से अधिक पोस्ट पर चयन लिखित परीक्षा एवं मेरिट बेस के आधार पर कैंडिडेट का चयन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग चयनित कैंडिडेट को 56,100 रुपये प्रति माह वेतन देगा। इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म Pt. B. D. Sharma University of Health Sciences, Rohtak की वेबसाइट uhsr.ac.in या स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा की वेबसाइट haryanahealth.gov.in को विजिट कर करने के पश्चात New Registration लिंक पर क्लिक कर अंतिम तिथि 28 अगस्त 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। 

Haryana Medical Officer Vacancy 2024
Haryana Medical Officer Vacancy 2024

Haryana Medical Officer Vacancy 2024

Organization Health Department, Haryana
Post Name Medical Officer
Total Posts 777
Apply Date 08 August 2024
Last Date Apply 28 August 2024
Salary Per Month Rs. 56,100/-
Mode of Apply Online
Selection Process Written Exam, Merit Based
Official Website https://haryanahealth.gov.in

Haryana Medical Officer Vacancy 2024 Qualification

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य विश्वविद्यालय या संस्थान से चिकित्सा और सर्जरी में स्नातक की डिग्री। 
  • भारतीय चिकित्सा परिषद या भारतीय संघ में किसी अन्य राज्य चिकित्सा परिषद के साथ मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में पंजीकृत होना चाहिए। 
  • MCI से अप्रूव MD/MS डिग्री/ PG डिप्लोमा योग्यता वाले कैंडिडेट को वरीयता दी जाएगी।
  • हिंदी/ संस्कृत भाषा का ज्ञान होना चाहिए। 

Medical Officer Age Limit & Relaxation

हरियाणा चिकित्सा अधिकारी ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि अर्थात 28 अगस्त 2024 को न्यूनतम आयु 22 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में हरियाणा राज्य Schedules Castes, Backward Classes श्रेणी के कैंडिडेट को 5 वर्ष की छूट है। तथा दिव्यांग कैंडिडेट को ऊपरी आयु में 10 साल की छूट है। 

Medical Officer Online Form Fee

Category Application Fee
सामान्य, ओबीसी पुरुष कैंडिडेट ₹1000/-
सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी ₹250/-
SC/ BC-A/ BC-B/ ESM/ EWS ₹250/-
सभी विकलांग श्रेणी के कैंडिडेट NIL

Selection Process

  1. Written Exam
  2. Merit Based

    • Written Exam - 100 marks
    • Post Graduate Degree - 14 marks
    • Post Graduate Diploma - 10 marks

How to Apply Online Haryana Medical Officer Vacancy 2024

  • सर्वप्रथम कैंडिडेट स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट haryanahealth.gov.in को विजिट करें। 
  • होम पेज Recruitment टैब पर क्लिक करने के पश्चात Medical Officer Apply लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने Recruitment Portal ओपन होगा वहां पर New Registration लिंक पर क्लिक करें। 
  • कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए व्यक्तिगत, संपर्क डिटेल्स दर्ज कर Register बटन पर क्लिक करें। 
    • Candidate Name
    • Email ID
    • Mobile Number
  • कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म में जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें। 
  • फाइनली श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर दे। 

Notification Download Job 1 MB

Haryana MO Vacancy 2024 Important Link

Apply Online Click
Syllabus Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से हरियाणा चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Medical Officer Vacancy Haryana की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Free Job Alert अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Join the conversation