Free Job Alert Join Follow!

Bihar Sudha Dairy Vacancy 2024 बिहार सुधा डेयरी में निकली सीधी भर्ती, सैलरी 35,000 रुपये

बिहार सुधा डेयरी में Chief Executive Officer, Accountant के कुल 20 पोस्ट पर आवेदन के लिए Bihar Vacancy 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

Bihar Sudha Dairy Vacancy 2024 बिहार राज्य में सुधा डेयरी यानी बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड में Chief Executive Officer एवं Accountant के समेत कुल 20 पोस्ट पर Contract Basis के आधार पर 21 से 42 वर्ष के ग्रेजुएट कैंडिडेट से आवेदन के लिए Bihar State Milk Co-operative Federation Ltd. की ऑफिशल वेबसाइट पर Bihar Govt Jobs विज्ञापन आमंत्रित किया है। बिहार सुधा डेयरी वैकेंसी 2024 के तहत कुल 20 पोस्ट पर सीधी भर्ती की जाएगी, कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं वे 27 अगस्त 2024 को शाम 5:00 बजे तक ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। 

Name of Post Vacancies Salary
Chief Executive Officer 10 Rs. 35,000
Accountant 10 Rs. 15,000
Total 20

बिहार राज्य के 21 वर्ष से 42 वर्ष के ग्रेजुएट पास कैंडिडेट Free Job Alert सर्च कर रहे, कैंडिडेट को Bihar Sudha Dairy में ₹15,000/- से लेकर ₹35,000/- प्रति महीना सैलरी वाली नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। बेसिकली बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के 10 पद एवं लेखाकार के 10 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। 

Bihar Sudha Dairy Vacancy 2024
Bihar Sudha Dairy Vacancy 2024

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव

Chief Executive Officer :- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर/ एग्रीकल्चर मार्केटिंग/ एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएट डिग्री या BBA या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए साथ ही 3 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। 

Chief Executive Officer :- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएट की डिग्री अथवा 1 वर्ष का प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए। 

Bihar Sudha Dairy Vacancy 2024 Age Limit

बिहार सुधा डेयरी में लेखाकार पोस्ट पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए अथवा मुख्य कार्यकारी की न्यूनतम आयु 22 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। आयु की कट ऑफ तिथि 27 अगस्त 2024 है। 

Name of Post Age Limit
Chief Executive Officer Min. 22 years
Max. 42 years
Accountant Min. 21 years
Max. 42 years

Bihar Sudha Dairy Vacancy 2024 Application Fee

Bihar State Milk Cooperative Federation Ltd के पक्ष में GST सहित 800 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट पटना में देय। हालांकि अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का जिक्र Bihar Job विज्ञापन में किया गया है। कैंडिडेट आवेदन करने से पूर्व विज्ञापन को अवश्य पढ़ें। 

Required Documents

  1. दो पासपोर्ट साइज कलर फोटो
  2. जन्म तिथि के प्रमाण के लिए हाई स्कूल प्रमाण पत्र
  3. 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट प्रमाणपत्र
  4. आइडेंटिटी, एड्रेस प्रूफ के लिए (Passport, Voter ID, Aadhar Card)
  5. अनुभव प्रमाणपत्र

How to Apply Bihar Sudha Dairy Vacancy 2024

आवेदक सर्वप्रथम Bihar State Milk Co-operative Federation Ltd. (COMFED) की ऑफिशल वेबसाइट www.sudha.coop को विजिट कर होम पेज पर Careers टैब पर क्लिक करने के पश्चात Current Openings लिंक पर क्लिक कर Application Form डाउनलोड कर लेना है। 

Demand Draft एवं Certificate आदि की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी के साथ आवेदन पत्र में पूछी गई सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक सही से दर्ज करने के पश्चात आवेदन पत्र पर पासपोर्ट साइज फोटो अटैच करने के बाद दिनांक, सिग्नेचर और एड्रेस से भरा हुआ आवेदन पत्र Managing/ Director, COMFED, Dairy Development Complex, Post-B.V. College, Patna - 800014 पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से 27 अगस्त 2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। 

Official Address - Managing Director Bihar state Milk Co-operative Federation Ltd. Dairy Development Complex, Bihar Veterinary College, Patna-800014.

Application Form Download 1 MB

हमने इस पोस्ट के माध्यम से बिहार सुधा डेयरी वैकेंसी 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Bihar Sudha Dairy Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Bihar Govt Jobs अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.