10वीं पास के लिए बहुत अच्छी अपडेट है, ये 10th Pass Govt Job अपॉर्चुनिटी जन स्वास्थ्य सहायता अभियान की ओर से है। इस सरकारी नौकरी में चयन होगा तो आपको प्रति महीना रु. 12,500 से रु. 16,500 सैलरी मिल जाएगी। बेसिकली जन स्वास्थ्य सहायता अभियान ने पंचायत कार्यपालक के 1,12,000 रिक्त पदों पर 18 वर्ष से 40 वर्ष के 10वीं पास महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों के ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए Jan Swasthya Sahayata Abhiyan की आधिकारिक वेबसाइट @jssabhiyan.co.in पर Panchayat Executive Recruitment 2024 अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Panchayat Execut i ve Recruitment Application Form 2024 जन स्वास्थ्य सहायता अभियान की वेबसाइट को विजिट कर 04/06/2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। Jan Swasthya Sahayata Abhiyan Vacancy 2024 Jan Swasthya Sahayata Abhiyan Vacancy 2024 जन स्वास्थ्य सहायता अभियान द्वारा 5 अप्रैल 2024 को Jan Swasthya Sahayata Abhiyan Vacancy 2024 नोटिफिकेशन के मुताबिक पंचायत कार
Jan Swasthya Sahayata Abhiyan Vacancy 2024 जन स्वास्थ्य सहायता अभियान के तहत सभी प्रखंडों में ब्लॉक सुपरवाइजर सह पंचायत कार्यपालक (Block Superv i sor Cum Panchayat Executive) के पदों पर 12वीं पास कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन के लिए हाल ही में जन स्वास्थ्य सहायता अभियान की ऑफिशल वेबसाइट पर Block Supervisor Vacancy 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। जन स्वास्थ्य सहायता अभियान में 12th Pass Govt Job की तलाश कर रहे 18 वर्ष से 40 वर्ष के कैंडिडेट को भारत के सभी राज्यों के प्रखंडों में ब्लॉक सुपरवाइजर भर्ती 2024 के बंपर पदों पर सरकारी जॉब पाने का ये सुनहरा अवसर है। 12th Pass Job के लिए योग्य कैंडिडेट जन स्वास्थ्य सहायता अभियान की ऑफिशल वेबसाइट @jssabhiyan.co.in को विजिट कर Block Supervisor Vacancy Application Form दिनांक 4 जून 2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। Jan Swasthya Sahayata Abhiyan Vacancy 2024 Jan Swasthya Sahayata Abhiyan Vacancy 2024 जन स्वास्थ्य सहायता अभियान की ओर से हाल
Delhi Jal Board Vacancy दिल्ली सरकार के अधीन शहरी विकास विभाग के द्वारा दिल्ली जल बोर्ड में कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) के 760 पोस्ट पर ऑनलाइन फॉर्म के लिए हाल ही में Delhi Jal Board की ऑफिशल वेबसाइट पर Delhi Jal Board Vacancy 2024 अधिसूचना कर दी है। 12वीं पास के लिए एक अच्छी अपडेट है, ये Govt Jobs अपॉर्चुनिटी दिल्ली जल बोर्ड की और से है। इस जॉब में सिलेक्शन होगा तो आपको पर प्रतिमाह 19900 रुपए से लेकर 63200 रुपए सैलरी मिल जाएगी। बिल्कुल मिस आउट मत करना इस Govt Jobs Delhi पेज को अभी बुकमार्क कर लो बाद में भूल न जाओ बेसिकली दिल्ली जल बोर्ड ने जूनियर असिस्टेंट के 760 पोस्ट पर 18 से 25 वर्ष के 12वीं पास कैंडिडेट दिल्ली जल बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर दिल्ली जल बोर्ड भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। Delhi Jal Board Vacancy Delhi Jal Board Vacancy 2024 Overview विभाग का नाम दिल्ली जल बोर्ड
एक ऐसी Govt Jobs जो आपको ₹19,900 से 63,200 रुपए तक सैलरी देने वाली
है, ये जॉब अपॉर्चुनिटी 18 वर्ष से 30 वर्ष के महिला एवं पुरुष कैंडिडेट के
लिए है। बेसिकली भारतीय डाक विभाग ने Skilled Artisans के 10 पोस्ट पर
आठवीं पास एवं संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट योग्यता रखने वाले कैंडिडेट से
ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन के लिए India Post की वेबसाइट indiapost.gov.in पर
India Post Recruitment 2024 विज्ञापन आमंत्रित किया है। इंडिया पोस्ट
भर्ती 2024 के कुशल कारीगर पोस्ट पर एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करने के लिए
Speed Post या Registered Post के माध्यम से अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 तक
सबमिट कर सकते हैं।
इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट India Post की वेबसाइट indiapost.gov.in
को विजिट करने के पश्चात Recruitment टैब पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म
डाउनलोड कर ले दिनांक 31 जुलाई 2024 से अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 तक
Application Form जरूरी दस्तावेज के साथ इस पते पर भेजें।
Senior Manager, Mail Motor Service, No. 37 Greams Road, Chennai-
600006
Download Application FormIndia Post Job1 MB
भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थान से संबंधित ट्रेड में
सर्टिफिकेट या संबंधित ट्रेड में एक वर्ष के अनुभव के साथ 8वीं कक्षा
उत्तीर्ण।
जिन कैंडिडेट ने ट्रेंड प्रमाण पत्र के बिना कक्षा 8वीं के साथ आवेदन किया
है, उन कैंडिडेट के लिए अनुभव प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
M.V. मैकेनिक के ट्रेड के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास परीक्षण के
लिए सेवा में किसी भी वाहन को चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस (HMV)
होना चाहिए।
कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम ना हो।
कैंडिडेट की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक ना हो।
आयु की कट ऑफ तिथि 1 जुलाई 2024 है।
ऊपरी आयु में OBC, SC/ST कैंडिडेट को 3 से 5 वर्ष की छूट है।
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser. The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.