Bihar Engineer Vacancy 2024 पंचायती राज विभाग, बिहार में डिस्टिक इंजीनियर के 38 पदों पर निकली भर्ती

UP Sarkari Job
₹29,380/-
Department Nameपंचायती राज विभाग
Post NameDistrict Engineer
Type of VacancyContract Based
Number of Openings38
Posted on29 July 2024
Last Date to Apply23 August 2024
QualificationRetiring Officer
Age LimitNo Age Limit
Salary Per MonthRs. 29,380/-
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessDirect
Job LocationBihar
Payment of Application Fees?NO Fee.
Panchayati Raj Department, Bihar has Released Govt Job in District Engineer Post:

Bihar Engineer Vacancy 2024 बिहार सरकार के अधीन पंचायती राज विभाग, बिहार में District Engineer के कुल 38 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती हेतु योग्य महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन के लिए दिनांक 29 जुलाई 2024 को Panchayati Raj Department की आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Bihar District Engineer Vacancy 2024 के लिए इच्छुक कैंडिडेट पंचायत राज विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध Online Apply लिंक पर क्लिक कर दिनांक 23 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट Panchayati Raj Department, Bihar की वेबसाइट bgsys.bihar.gov.in को विजिट कर दिनांक 29 जुलाई 2024 से अंतिम तिथि 23 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

How to Online Apply Bihar District Engineer Vacancy 2024 

  • सर्वप्रथम पंचायत राज विभाग, बिहार की वेबसाइट state.bihar.gov.in/biharprd पर जाए। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर Latest News के नीचे District Engineer लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने पंचायत राज विभाग भर्ती पोर्टल ओपन होगा। 
  • कैंडिडेट अब Online Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Log In पेज ओपन होगा पहले से ही पंजीकृत कैंडिडेट Log In डिटेल्स दर्ज कर Loginबटन पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए New Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • Online Registration Form में व्यक्तिगत, संपर्क एवं पासवर्ड, सुरक्षा कोड दर्ज कर Register बटन पर क्लिक करना है।
  1. Applicant Name 
  2. Father's Name 
  3. Mobile Number 
  4. Email ID 
  5. Date of Birth 
  6. Mobile/Phone No 
  • फाइनली ऑनलाइन फॉर्म में दस्तावेज अपलोड कर सबमिट कर देना है।

कैंडिडेट भारत का नागरिक हो।

कार्यपालक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त पदाधिकारी।

जिला परिषद् में जिला अभियंता के पद पर पूर्व में कार्य का अनुभव रखने वाले अभियंताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

कार्य अनुभव के परिणाम स्वरूप P.P.O को आधार माना जाएगा।

सेवा निवृत्त पदाधिकारियों का संविदा आधारित नियोजन के लिए उम्र सीमा सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या-03/एम०-63/2013 सा०प्र०- 10000, दिनांक-10.07.2015 के उपबंधों से आच्छादित होगी।

Join the conversation