Free Job Alert Join Follow!

Patna High Court Vacancy 2024 पटना हाई कोर्ट में 12वीं, स्नातक पास के लिए विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी

Patna High Court Vacancy 2024 पटना हाई कोर्ट में ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के 84 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए Bihar Govt Job नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

Patna High Court Vacancy 2024 बिहार सरकार ने पटना हाई कोर्ट में ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के विभिन्न रिक्त पदों पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिए हाल ही में Patna High Court की ऑफिशल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर पटना हाई कोर्ट वैकेंसी 2024 नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है। उच्च न्यायालय पटना, बिहार में Bihar Govt Job की तलाश कर रहे बिहार राज्य के बेरोजगार युवाओं को Translator, Assistant Cashier, Foreman के बंपर पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। Patna High Court Recruitment 2024 के लिए 18 वर्ष के इच्छुक महिला एवं पुरुष कैंडिडेट उच्च न्यायालय की वेबसाइट को विजिट करने के पश्चात Recruitment टैब पर क्लिक करने के बाद Apply Online लिंक पर क्लिक कर अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक Patna High Court Online Form अप्लाई कर सकते हैं। 

Patna High Court Vacancy
Patna High Court Vacancy

Patna High Court Vacancy Details

पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर भर्ती 2024
पद का नाम अनुवादक
पदों की संख्या 80 पद
प्रति माह वेतन 44,900 – 1,42,400 रूपये
अंतिम तिथि 30 जून 2024
Apply Online Link

हाई कोर्ट सहायक कैशियर भर्ती 2024
पद का नाम सहायक कैशियर
पदों की संख्या 02 पद
प्रति माह वेतन 25,500 – 81,100 रूपये
अंतिम तिथि 21 जून 2024
Apply Online Link

हाई कोर्ट फोरमैन भर्ती 2024
पद का नाम फोरमैन
पदों की संख्या 02 पद
प्रति माह वेतन 29,200 – 92,300 रूपये
अंतिम तिथि 21 जून 2024
Apply Online Link

Patna High Court Vacancy 2024 Qualification

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।  
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से वाणिज्य/लेखा/गणित में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।  
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम 6 महीने का डिप्लोमा/प्रमाणपत्र।
  • हिंदी का ज्ञान आवश्यक है। 
  • उर्दू/मैथिली/संथाली का ज्ञान रखने वाले कैंडिडेट को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो। 
  • NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से मैकेनिक (मोटर वाहन) ट्रेड में प्रमाण पत्र। 
  • प्रासंगिक क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव। 

Patna High Court Vacancy 2024 Age Limit

अनुवादक, सहायक कैशियर, फोरमैन के पद पर सीधी भर्ती के लिए कैंडिडेट की आयु 1 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, अर्थात कैंडिडेट का जन्म 1 जनवरी 2006 के बाद नहीं होना चाहिए।  पटना हाई कोर्ट भर्ती 2024 के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। लेकिन आरक्षित वर्ग के महिला एवं पुरुष कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है, यानी आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

Patna High Court Vacancy 2024 Exam Fee

पटना हाई कोर्ट वैकेंसी 2024 के 84 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट को ₹1100 परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को ₹550 परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। कैंडिडेट परीक्षा शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं। 

  • UR/ BC/ EBC/ EWS - ₹1100/-
  • SC/ ST/ OH - ₹550/-

Mode of Selection

  1. Written Test
  2. Computer Proficiency Test 
  3. Foreman Skill Test
  4. Interview

How to Apply Online Patna High Court Recruitment 2024

  • सर्वप्रथम Patna High Court की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर Recruitment टैब पर क्लिक करें। 
  • पोस्ट वाइज ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Apply Online लिंक पर क्लिक करना है। 
  • कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए New Registration या Registration टैब पर क्लिक करें। 
  • पंजीकरण फॉर्म में पंजीकरण विवरण, व्यक्तिगत, शिक्षा विवरण, दस्तावेज़ अपलोड करें।
    1. Passport Size Photo
    2. Scanned Signature
    3. Matriculation (10th) Marksheet
    4. Intermediate (12th) Marksheet
    5. Graduation Marksheet
    6. Diploma/Certificate 
    7. Valid Identity Proof
    8. Domicile Certificate
  • फाइनली परीक्षा शुल्क का भुगतान कर पंजीकरण फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें। 

Patna High Court Job Important Link

Apply Online Click
Translator Notification Click
Asst. Cashier Notification Click
Foreman Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से पटना हाई कोर्ट भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Patna High Court Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Bihar Govt Jobs अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.
×