Free Job Alert Join Follow!

UPPSC Medical Officer Recruitment 2024 यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के 2535 पदों पर सीधी भर्ती

UPPSC Medical Officer Recruitment 2024 चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उ0प्र0 (एलोपैथी) में चिकित्सा अधिकारी के 2535 पदों पर सीधी भर्ती।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

UPPSC Medical Officer Recruitment
UPPSC Medical Officer Recruitment 2024

UPPSC Recruitment 2024 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उ0प्र0 (एलोपैथी), मघनिषेध विभाग (समाज कल्याण) उत्तर प्रदेश, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग उ0प्र0, उत्तर प्रदेश पर्यटन निदेशालय विभागों में चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-II, रीजनल पब्लिसिटी ऑफिसर, क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी/प्रचार अधिकारी, निषेध एवं सामाजिक उत्थान अधिकारी के समेत कुल 2535 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए UPPSC Medical Officer Recruitment 2024 सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए MBBS/बैचलर डिग्री योग्यता वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। UPPSC Medical Officer Online Form भरने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in को विजिट कर दिनांक 15 मार्च 2024 से 16 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।

Name of Post Posts
Medical Officer Grade-II 2532
Prohibition and Social Uplift Officer 01
Regional Publicity Officer 01
Regional Tourist Officer/Publicity Officer 01

UPPSC Medical Officer Notification 2024 Out

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में UP Govt Jobs की खोज कर रहे बेरोजगार उम्मीदवारों को यूपीपीएससी भर्ती 2024 के चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-II 2532 पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में 2535 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 15 मार्च 2024 को UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर UPPSC Medical Officer अधिसूचना जारी कर दी है। 

Department Uttar Pradesh Public Service Commission
Post Name Medical Officer Grade-II
Advt. No. D-1/E-1/2024
Total Posts 2535
Job Location Uttar Pradesh
Category UP Govt Jobs
Online Application 15.03.2024
Last Date Apply 16.04.2024
Salary ₹67700/- to ₹208700/-
Selection Process Interview, Screening Test
Notification PDF Download

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

Medical Officer ⟫ भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से MBBS की डिग्री अथवा पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। 

Prohibition & Social Uplift Officer ⟫ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और सामाजशास्त्र विषयों में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही देवनागरी लिपि में लिखित, हिंदी का अच्छा ज्ञान भी आवश्यक होना चाहिए। 

Regional Publicity Officer ⟫ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य या अंग्रेजी साहित्य में बैचलर की डिग्री। 

Regional Tourist Officer/Publicity Officer ⟫ किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इतिहास, भूगोल, अंग्रेजी साहित्य, मानव शास्त्र, अर्थशास्त्र में से किसी एक विषय के साथ बैचलर की डिग्री या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान या पर्यटन, जनसंपर्क पत्रकारिता में डिप्लोमा/ डिग्री रखता हो। 

आयु एवं सीमा छूट

  • न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। 
  • अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आयु कट ऑफ तिथि 1 जुलाई 2024 है। 
  • अधिकतम आयु में 3 वर्ष से 5 वर्ष की छूट है। 

UPPSC Medical Officer Recruitment 2024 Application Fee

यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के पदों पर ऑनलाइन शुल्क अनारक्षित/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को ₹80/- आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को ₹40/- आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क ₹25/– जमा करना होगा। नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट/ डेबिट कार्ड के माध्यम से उम्मीदवार एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं।

Category Processing Fee Application Fee
UR/OBC/EWS ₹25/- ₹105/-
SC/ST/ Ex-Servicemen ₹25/- ₹65/-
Disabled Category ₹25/- Nil

UPPSC Recruitment 2024 Selection Process

  1. स्क्रीनिंग टेस्ट
  2. साक्षात्कार

UPPSC Medical Officer Salary

Category Salary
Medical Officer Grade-II Rs. 67700-208700
Prohibition and Social Uplift Officer Rs. 44900-142400
Regional Publicity Officer Rs. 15600-39100
Regional Tourist Officer/Publicity Officer Rs. 15600-39100

How to Apply Online for UPPSC Recruitment 2024

जो भी योग्य महिला एवं पुरुष उम्मीदवार UPPSC Medical Officer Online Form अप्लाई करना चाहते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी को One Time Registration कर O.T.R. नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है। ओ.टी.आर. नंबर के बिना ऑनलाइन आवेदन सबमिट किया जाना संभव नहीं होगा। 
  • इसके लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in के होम पेज पर One Time Registration (O.T.R.) for Applicants लिंक पर क्लिक करें। 
  • One Time Registration पेज ओपन होगा वहां पर Register Now पर क्लिक  करने के पश्चात आवेदक का व्यक्तिगत विवरण दर्ज कर रजिस्टर कर लेना है। 
UPPSC Medical Officer Online Form
UPPSC Medical Officer Online Form
  • आवेदक रजिस्टर करने के लिए नीचे दी गई डिटेल्स सही से दर्ज करें। 
  1. Applicant's Aadhar No.
  2. Applicant's Personal Details
  3. Applicant's Father's Name
  4. Applicant's Mother's Name
  5. Applicant's high School Qualification
  6. Enter Verification Code 
महत्वपूर्णः
  1. ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी को O.T.R. पंजीकरण (O.T.R Registration) कर O.T.R. नम्बर प्राप्त करना अनिवार्य है।
  2. ओ०टी०आर० नम्बर के बिना ऑनलाइन आवेदन सबमिट किया जाना सम्भव नहीं होगा। 
  3. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने ओ०टी०आर० नम्बर प्राप्त नहीं किया है वे ऑनलाइन आवेदन करने के 72 घंटे पूर्व आयोग की वेबसाइट otr.pariksha.nic.in से ओ०टी० आर० नम्बर प्राप्त कर लें। 
  4. ओ०टी०आर० नम्बर प्राप्त करने के उपरान्त ही आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन सबमिट किया जा सकता है।
  • सर्वप्रथम Uttar Pradesh Public Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • UPPSC होम पेज पर Recruitment लिंक के पश्चात Online Notifications लिंक पर क्लिक करें। 
  • Medical Officer Apply लिंक पर क्लिक करना है। 
  • आवेदक अपना OTR Number दर्ज कर Proceed बटन पर क्लिक करें। 
  • एप्लीकेशन डैशबोर्ड पर ऑनलाइन होम में आवेदक का व्यक्तिगत विवरण और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  1. आवेदक का फोटो
  2. आवेदक का सिग्नेचर
  3. आधार कार्ड/पैन कार्ड
  4. जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  5. एमबीबीएस डिग्री की मार्कशीट
  6. बैचलर डिग्री की मार्कशीट
  • श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात अभ्यर्थी आवेदन पत्र सबमिट कर प्रिंट-आउट प्राप्त कर सकता है। 

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 15.03.2024
  • आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि - 12.04.2024
  • ऑनलाइन आवेदन स्वीकार की अंतिम तिथि - 16.04.2024
  • आवेदन में सुधार/संबोधन की अंतिम तिथि - 23.04.2024
  • आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि - 30.04.2024

महत्वपूर्ण लिंक

हमने इस पोस्ट के माध्यम से यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको UPPSC Medical Officer Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट UP Govt Jobs अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.