Free Job Alert Join Follow!

Meghalaya Home Guard Recruitment 2024 मेघालय होम गार्ड भर्ती 2024 के 445 पदों पर 5वीं, 9वीं, डिग्री पास के लिए बंपर भर्ती

Meghalaya Home Guard Recruitment 2024 नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड निदेशालय में सब-इंस्पेक्टर, चौकीदार, ड्राइवर के 445 पोस्ट पर आवेदन आमंत्रित किया।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

Home Guard Recruitment 2024
Meghalaya Home Guard Recruitment 2024

Meghalaya Home Guard Recruitment 2024 5वीं, 9वीं, डिग्री पास के लिए बहुत अच्छी अपडेट है। ये Meghalaya Job अपॉर्चुनिटी होम गार्ड विभाग की ओर से है। इस Home Guard Vacancy में रिक्त पदों पर चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, इंटरव्यू के आधार पर होगा। बेसिकली मेघालय सरकार के अंतर्गत नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड निदेशालय में सब इंस्पेक्टर, ड्राइवर, गार्ड्समैन, नॉन कॉम्बैटेंट कर्मचारी (NCE) के समेत कुल 445 पोस्ट पर आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर मेघालय होम गार्ड भर्ती 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। Home Guard Recruitment 2024 के लिए 18 से 32 वर्ष की महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी आवेदन पत्र दिनांक 01 अप्रैल 2024 से 01 मई 2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। 

Name of Post Vacancy Age
Sub Inspector 04 20-27 Years
Guardsman 284 18-27 Years
Driver 17 18-27 Years
Non-Combatant Employee 140 18-32 Years

Meghalaya Home Guard Recruitment 2024 Notification

नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड निदेशालय की ओर से हाल ही में 29 मार्च 2024 को होम गार्ड विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Govt Job नोटिफिकेशन के मुताबिक सब इंस्पेक्टर, ड्राइवर, गार्ड्समैन, नॉन कॉम्बैटेंट कर्मचारी (NCE) के पदों पर भर्तियां की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 1st अप्रैल से ऑफलाइन आवेदन पत्र अंतिम तिथि से पहले विभाग में प्रस्तुत कर सकते हैं। 

विभाग का नाम नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड निदेशालय
वैकेंसी 445
कैटेगरी Meghalaya Job
योग्यता 5वीं, 9वीं, डिग्री पास
आयु सीमा 18 से 32 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन फॉर्म

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

Sub-Inspector » किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री हो। 
Guardsman » किसी भी स्कूल या विद्यालय से कक्षा 9वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। 
Driver » वैध HMV/LMV ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कक्षा नौवीं उत्तीर्ण हो। 
Non-Combatant Employees » किसी भी स्कूल या विद्यालय से कक्षा 5वीं की  परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। 

आयु सीमा एवं छूट

  • 15 मार्च 2024 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 20 वर्ष पूरी होनी चाहिए। 
  • अधिकतम आयु 27 वर्ष से 32 वर्ष से अधिक न हो। 
  • SC/ST अभ्यर्थी की अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट है। 
  • आयु की कट ऑफ डेट 15 मार्च 2024 है। 

Meghalaya Home Guard Recruitment 2024 Selection Process

Directorate of Civil Defense & Home Guards के द्वारा 445 पोस्ट पर चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा क्वालीफाई अभ्यर्थियों का ही मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। अभ्यर्थी पोस्ट वाइज एग्जाम सिलेबस की जानकारी नीचे तालिका में चेक कर सकते हैं, और एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। 

Home Guard Recruitment 2024 Syllabus

Sub Inspector Exam Syllabus
Physical Efficiency Test 100 Marks
Written Examination 300 Marks
Interview 50 Marks
Guardsman, Driver Exam Syllabus
Physical Efficiency Test 200 Marks
Physical Efficiency Test 200 Marks
Interview 50 Marks
Driving Test 100 Marks
NCE Exam Syllabus
Physical Efficiency Test 200 Marks
Trade Test / Interview 50 Marks

How to Apply Meghalaya Home Guard Recruitment 2024

  • अभ्यर्थी सर्वप्रथम नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड निदेशालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर Recruitment टैब पर क्लिक करें। 
  • इसके पश्चात Advertisement for Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें। 
  • अभ्यर्थी भर्ती विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़े। 
  • आवेदन पत्र में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण दर्ज करें। 
  • आवेदन पत्र के साथ नीचे दिए गए दस्तावेज अटैच करें। 

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र.
  3. जन्म प्रमाण पत्र या आयु प्रमाण पत्र
  4. एससी/एसटी प्रमाण पत्र/निवास प्रमाण पत्र।
  5. होम गार्ड/नागरिक सुरक्षा ट्रेनिंग प्रमाणपत्र

  • आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिए ₹50 आवेदन शुल्क जमा करना होगा। 
  • आवेदन पत्र को डाक के माध्यम से आधिकारिक पते पर सबमिट करें। 

अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिए ऑफिशल पते की जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Now Click
Official Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now

हमने इस पोस्ट के माध्यम से मेघालय होम गार्ड भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Home Guard Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Job Alert के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.