Free Job Alert Join Follow!

BSPHCL Vacancy 2024 बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 के 2610 पदों पर निकली वैकेंसी

BSPHCL Vacancy 2024 बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में 2610 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी किया है।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

BSPHCL Vacancy 2024 बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, पत्राचार क्लर्क, स्टोर सहायक और जूनियर अकाउंट्स क्लर्क, तकनीशियन ग्रेड-III के समेत कुल 2610 पदों पर ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए 14 जून, 2024 को BSPHCL की आधिकारिक वेबसाइट पर बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024 के लिए 10वीं/ ITI, ग्रेजुएट पास  महिला एवं पुरुष उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार राज्य के योग्य उम्मीदवार Free Job Alert Bihar की खोज कर रहे, उम्मीदवारों को असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क, तकनीशियन ग्रेड-III के पदों पर गवर्नमेंट जॉब पाने का ये सुनहरा अवसर है। BSPHCL Recruitment 2024 के रिक्त पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जून 2024 से 19 जुलाई 2024 तक जारी रहेगी। 

BSPHCL Vacancy 2024
BSPHCL Vacancy 2024

BSPHCL Vacancy 2024 Notification Out

विभाग का नाम बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड
वैकेंसी 2610
कैटेगरी Bihar Job Alert
योग्यता 10वीं, ग्रेजुएट पास
आयु सीमा 18 से 37 वर्ष
सैलरी ₹9,200/- से ₹36,800/-
चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन फॉर्म

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

Assistant Executive Engineer (GTO) ⟫ AICTE द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स में फुल टाइम 4 साल की BE/ B.Tech/ B.Sc में इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ वैलिड GATE Score होना चाहिए। 

Junior Electrical Engineer (GTO) ⟫ AICTE द्वारा राज्य सरकार/केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज से इलेक्ट्रिकल में फुल टाइम 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। 

Correspondence Clerk & Store Assistant ⟫ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

Junior Accounts Clerk ⟫ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। 

Technician Grade-III ⟫ किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैट्रिकुलेशन यानी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) या स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्था से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 2 साल का ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयु एवं सीमा छूट

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम ना हो। 
  • पुरुष आवेदक की अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक न हो।
  • महिला आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक न हो। 
  • आयु कट ऑफ तिथि 31 मार्च 2024 है। 

BSPHCL Vacancy 2024 Notification

BSPHCL Recruitment 2024 Vacancy Details

Post Name Vacancy Age Limit Notification
Assistant Executive Engineer (GTO) 40 21 to 37 years Download
Junior Electrical Engineer (GTO) 40 18 to 37 years Download
Correspondence Clerk 150 21 to 37 years Download
Store Assistant 80 21 to 37 years
Junior Accounts Clerk 300 21 to 37 years Download
Technician Grade-III 2000 18 to 37 years Download

BSPHCL Vacancy 2024 Online Form Fee

बीएसपीएचसीएल वैकेंसी 2024 के 2600 से अधिक पदों पर ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने वाले अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग आवेदक को ₹1500/- ऑनलाइन फॉर्म शुल्क जमा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूची जनजाति, दिव्यांग एवं महिला आवेदक (केवल बिहार की मूल निवासी) को ऑनलाइन फार्म शुल्क ₹375/- जमा करना होगा। शुल्क केवल ऑनलाइन भुगतान मोड़ के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। 

  • UR/ EBC/ BC - Rs.1,500/-
  • SC/ ST/ Divyang/ Females - Rs.375/-

BSPHCL Vacancy 2024 Salary

Post Name Salary
Assistant Executive Engineer (GTO) Rs. 36800-58600
Junior Electrical Engineer (GTO) Rs. 25900-48900
Correspondence Clerk Rs. 9200-15500
Store Assistant Rs. 9200-15500
Junior Accounts Clerk Rs. 9200-15500
Technician Grade-III Rs. 9200-15500

BSPHCL Vacancy 2024 Selection Process

  1. Valid GATE Score 
  2. Computer Based Test (CBT)

How to Apply Online for BSPHCL Recruitment 2024

  • सबसे पहले Bihar State Power (Holding) Company Limited की आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in को विजिट करें। 
  • होम पेज पर Online link पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत विवरण बिल्कुल सही से दर्ज करें। 
  1. Name
  2. Category
  3. Date of Birth 
  4. Father Name 
  5. Email ID 
  6. Mobile Number
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में नीचे दिए गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। 
  1. Valid Gate Score
  2. Matric Certificate for Age Proof.
  3. Inter/10+2 Certificate
  4. Marks Sheet of Engineering Degree
  5. Passing Certificate of Engineering Degree
  6. Marks Sheet & Diploma Certificate 
  7. Marks Sheet & Degree Certificate 
  8. Marks Sheet & ITI Certificate 
  • फाइनली ऑनलाइन एप्लीकेशन की जांच कर जमा करना होगा और प्रिंट-आउट सेव कर लेना है। 

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन पंजीकरण आरंभ तिथि -  20 जून 2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -  19 जुलाई 2024
  • CBT Online Exam तिथि - सितंबर/अक्टूबर 2024

महत्वपूर्ण लिंक

बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड द्वारा 14 जून 2024 को जारी जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक Employment Notice No. - 01/24, 02/24, 03/24, 04/24, 05/24 तथा 06/24 के तहत् ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 20 जून 2024 से 19 जुलाई 2024 तक जारी रहेगी। जबकि Computer Based Test की संभावित तिथि सितंबर/अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक कैंडिडेट 20 जून 2024 को www.JobAlert.live वेबसाइट को विजिट कर Online Apply Link पर क्लिक कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। 

हमने इस पोस्ट के माध्यम से बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको BSPHCL Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Free Job Alert Bihar अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.