Jharkhand Government Jobs वित्त विभाग, झारखंड में प्रोग्राम डायरेक्टर पोस्ट पर निकली सीधी भर्ती, सैलरी 2 लाख रुपये

Ashok

Jharkhand Government Jobs वित्त विभाग, झारखंड में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (PMU) के अंतर्गत उच्च तकनीकी कुशलता प्राप्त प्रोफेशनल को संविदा के आधार पर तकनीकी विशेषज्ञ पदाधिकारी के रूप में प्रोग्राम डायरेक्टर, एडिशनल प्रोग्राम डायरेक्ट पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन हेतु  दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को झारखंड भर्ती पोर्टल ऑफिशल वेबसाइट पर Jharkhand Govt Jobs नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। झारखंड सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक कैंडिडेट JAPIT Online Recruitment Portal की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

Jharkhand Government Jobs
Jharkhand Government Jobs

Jharkhand Government Jobs Overview

Name of Post Posts Salary Per Month
Program Director 01 2 Lakh
Additional Program Director 01 1.5 Lakh

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव

  • सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान/आईटी में B.Tech/ B.E. या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री (M.C.A) या सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से MBA या बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (PGDBM) योग्यता रखता हो। 
  • CMMI लेवल 5 कंपनी या सरकारी संगठन से सीनियर मैनेजमेंट ऑफिसर के रूप में जिसके पास संबंधित क्षेत्र में काम से कम 10 से 15 वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए। 

Jharkhand Government Jobs Application Fee

झारखंड सरकारी जॉब ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क के रूप में रु 100/- मात्र देय होगा, जिसका भुगतान JAPIT के Recruitment Portal पर उपलब्ध Payment Gateway के माध्यम से Online भुगतान करना होगा।

  • नियोजित कर्मियों को सरकारी आवास की सुविधा का प्रावधान नहीं होगा।
  • सरकारी कार्य के लिए की गई यात्रा के लिए संविदा पर नियुक्त Program Director को झारखण्ड सरकार के संयुक्त सचिव (Pay Level- 13) एवं Additional Program Director को झारखण्ड सरकार के उप सचिव (Pay Level-12) के अनुरूप यात्रा भत्ता देय होगी।
  • नियोजित कर्मियों को प्रतिवर्ष 14 दिनों का आकस्मिक अवकाश एवं राज्य कर्मियों के अनुरूप क्षतिपूर्ति अवकाश अनुमान्य होगा।
  • संविदा पर नियुक्त Program एवं Additional Program Director को सफलतापूर्वक 01 वर्ष की कार्य अवधि पूर्ण करने पर प्रत्येक अनुवर्ती वर्ष की शुरूआत में कंडिका 4 में अंकित Salary का 8% की दर से Annual Increment अनुमान्य होगी।

How to Apply Online Jharkhand Government Jobs

  • कैंडिडेट सर्वप्रथम JAPIT Recruitment Portal की वेबसाइट पर जाएं। 

  • वेबसाइट के होम पेज पर Project Management Unit (PMU) Apply लिंक पर क्लिक करें। 
  • कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए Register Now बटन पर क्लिक करें। 

  • कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए व्यक्तिगत, संपर्क विवरण दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें। 
    • Full Name
    • Mobile No.
    • E-mail
    • Date of Birth
    • Address
  • ऑनलाइन फॉर्म में शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। 
    • Matriculation Certificate 
    • Educational Qualification Certificate
    • Work Experience Certificate
    • Passport Size Photo & Signature
  • फाइनली Payment Gateway के माध्यम से आवेदन शुल्क का Online भुगतान कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर देना है। 

Jharkhand Government Jobs Important Link

Register Now Click
Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से झारखंड भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Jharkhand Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Jharkhand Govt Jobs अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Join the conversation