Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2024 झारखंड सचिवालय में स्टेनोग्राफर के 455 पदों पर निकली वैकेंसी, वेतन 81100 रु.

Ashok

Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2024 झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड सचिवालय में स्टेनोग्राफर के 455 पदों पर भर्ती हेतु 21 से 35 वर्ष के स्नातक पास महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से Stenographer Online Form के लिए दिनांक 14 अगस्त 2024 को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ऑफिशल वेबसाइट @jssc.nic.in पर झारखण्ड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा-2024 विज्ञापन आमंत्रित किया है। किसी भी फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले 21 से 40 वर्ष के महिला एवं पुरुष कैंडिडेट को ₹25,500/- से लेकर ₹81,100/- तक की सैलरी वाली सरकारी जॉब पाने का सुनहरा मौका है। झारखंड सचिवालय विभाग में Jharkhand Government Jobs सर्च कर रहे कैंडिडेट को Stenographer के 455 पोस्ट पर नौकरी के लिए 05 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2024
Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2024

Jharkhand Stenographer Vacancy 2024 Overview

Organization Jharkhand Staff Selection Commission
Post Name Stenographer
Total Posts 455
Advt. No. JSSCE-2024
Apply Date 6 September 2024
Last Date Apply 5 October 2024
Salary Per Month Rs. 25,500/- to 81,100/-
Mode of Apply Online
Selection Process Skill Test, Written Exam
Official Website https://jssc.nic.in/

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। 
  • स्टेनोग्राफी में कैंडिडेट को कौशल होना महत्वपूर्ण है। 

आयु सीमा एवं छूट

  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आनरक्षित अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए। 
  • अधिकतम उम्र सीमा की गणना हेतु 1 अगस्त 2024 तिथि निर्धारित की गई है। 
Category Upper Age Limit
Unreserved / EWS 35 years
EBC / BC 37 years
Unreserved (Female) 38 years
SC/ST (Male & Female) 40 years

Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2024 Exam Fee

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखण्ड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा-2024 के लिए परीक्षा शुल्क रु. 100/- है। झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति कैंडिडेट के लिए परीक्षा शुल्क रु. 50/- है। बिना परीक्षा शुल्क भुगतान किया गया आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। 

परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए Submit To Proceed Payment Click करें। एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें Term & Condition को टिक (✓) कर Proceed बटन दबाकर आगे बढ़ें। इसके बाद Select Payment category के सामने JSSCE-2024 Select करें तथा अपना Registration Number डालकर अपना परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

Jharkhand Stenographer Monthly Salary 

झारखंड सचिवालय विभाग में स्टेनोग्राफर के 455 पोस्ट पर चयनित कैंडिडेट को प्रति महीना पे मैट्रिक्स लेवल-4 के अनुसार रु. 25,500/- से लेकर रु. 81,100/- सैलरी दी जाएगी। 

Selection Process

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर के पद पर नियुक्ति हेतु परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी। 

  1. प्रथम चरण :- कौशल जाँच परीक्षा
  2. द्वितीय चरण :- लिखित परीक्षा

प्रथम चरण Skill Test में कैंडिडेट को मात्र उत्तीर्णता प्राप्त करना अनिवार्य होगा अर्थात् ये परीक्षा मात्र Qualifying Nature का होगा।

प्रथम चरण :- कौशल जाँच परीक्षा - कौशल जाँच परीक्षा के लिए दो पत्र होंगे। दोनों पत्रों की परीक्षा एक ही तिथि को आयोजित होगा।

  • Hindi Shorthand Test:- इसमें हिन्दी आशुलेखन की जाँच हेतु 500 शब्दों को 50 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट तक हिन्दी श्रुतिलेख दिया जायेगा।
  • द्वितीय पत्र:- इसके अंतर्गत कंप्यूटर योग्यता एवं चालन परीक्षा ली जाएगी। 

लिखित परीक्षा 

लिखित परीक्षा आयोग द्वारा CBT या OMR आधारित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा में 2 प्रश्न पत्र होंगे प्रत्येक प्रश्न पत्र 300 अंकों का आयोजित होगा और प्रथम पत्र परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी, द्वितीय पत्र परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। एक प्रश्न का पूर्ण अंक 3 होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जायेंगे तथा प्रत्यके गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जायेगी। परीक्षा की भाषा हिन्दी/अंग्रेजी होगी। लिखित परीक्षा का सिलेबस मैट्रिक स्तर का होगा।

  • लिखित परीक्षा के प्रथम पेपर का सिलेबस

विषय अंक परीक्षा की अवधि
हिन्दी भाषा का ज्ञान 75 3 घंटे
अंग्रेजी भाषा का ज्ञान 75
सामान्य अध्ययन 75
तर्क एवं मासिक क्षमता जाँच 75
कुल अंक 300

  • लिखित परीक्षा के द्वितीय पेपर का सिलेबस

जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा :-  इस पत्र में हिन्दी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दु / संथाली / बंगला / मुण्डारी (मुण्डा) / हो/ खड़िया / कुडुख (उराँव) / कुरमाली / खोरठा / नागपुरी / पंचपरगनिया / उड़िया में से किसी एक भाषा की परीक्षा विकल्प के आधार पर अभ्यर्थी दे सकेंगे। 

How to Apply Online Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2024

  • आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के वेबसाईट @jssc.nic.in पर जाएँ एवं Application Forms (Apply) टैब क्लिक करने के बाद JSSCE-2024 को Click करें तत्पश्चात अपना पंजीकरण (Registration) करें।
  • पंजीकरण करने के लिए JSSCE-2024 Apply Now लिंक पर क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज ओपन होगा वहां पर New Registration टैब पर क्लिक करें। 
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपके Mobile No. एवं E-mail ID पर पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड आ जायेगा। पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड को नोटकर सुरक्षित रखें क्योंकि भविष्य में Login करने के लिए इन दोनों की आवश्यकता होगी।
  • पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड प्राप्त होते ही पुन Login कर अपने बारे में विस्तृत सूचना अंकित करें। आवेदन के प्रत्येक पृष्ठ को Save & Continue बटन पर क्लिक कर सेव करें।
  • आवेदन पत्र में आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। 
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • सिग्नेचर
    • ग्रेजुएशन का प्रमाण पत्र 
    • जाति प्रमाण पत्र
    • स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
    • आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र
  • कैंडिडेट Submit To Proceed Payment बटन पर क्लिक कर श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क भुगतान करें। 
  • फाइनली आवेदन पत्र को सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव कर लेना है। 

JSSCE-2024 Notification Download 1 MB

Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2024 Important Link

Apply Online Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से झारखंड सचिवालय वैकेंसी 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको JSSC Stenographer Recruitment की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Jharkhand Government Jobs अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Join the conversation