
उत्तर प्रदेश जिला झांसी में 12वीं पास 23 वर्ष से 45 वर्ष के महिला एवं पुरुष कैंडिडेट Computer Operator पोस्ट पर UP Govt Jobs की तलाश कर रहे, कैंडिडेट को BIDA विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर पोस्ट पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। ये जॉब अपॉर्चुनिटी उत्तर प्रदेश के पुरुष, महिला, विकलांग, भूत पूर्व सैनिक, खिलाडी कैंडिडेट के लिए है। बेसिकली बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण में कंप्यूटर ऑपरेटर के 04 पोस्ट पर 12वीं पास एवं कंप्यूटर नॉलेज रखने वाले कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म के लिए रोजगार संगम, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर UP Computer Operator Vacancy 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
Details of Work - Computer Operators manage computer systems to ensure they running smoothly and securely to maintain productivity and minimize disruptions for their employers. They solve problems with software and hardware as they occur and identify ways to improve the system typing and preparing information.
इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट Rojgar Sangam, UP की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in को विजिट कर आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
How to Apply Online
- सर्वप्रथम Rojgar Sangam, UP की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाए।
- वेबसाइट के होमपेज पर Private Jobs/Government Jobs टैब पर क्लिक करें।
- कैंडिडेट Computer Operator लिंक पर क्लिक करने के पश्चात रिक्ति का विवरण पेज ओपन होगा।
- वैकेंसी से जुड़ी सभी डिटेल्स को कैंडिडेट ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- कैंडिडेट अब Apply Now लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Log In पेज ओपन होगा पहले से ही पंजीकृत कैंडिडेट Log In डिटेल्स दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें।
- Sign Up करने के लिए कैंडिडेट Jobseeker Signup लिंक पर क्लिक करें।
- Sign Up करने के लिए कैंडिडेट व्यक्तिगत, संपर्क एवं यूजर आईडी, पश्चात कैप्चा कोड दर्ज Verify Aadhaar No. बटन पर क्लिक करना है।
- Applicant Name
- Aadhaar Number
- Mobile Number
- Email ID
- Date of Birth
- फाइनली ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर देना है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से Higher Secondary Certificate यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण और साथ ही कंप्यूटर नॉलेज होना अनिवार्य है।
राज्य सरकार/निगम/प्राधिकरणों में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव और न्यूनतम Typing Speed Hindi & English, 25 & 30 WPM
- न्यूनतम आयु (सामान्य) : 23 वर्ष
- अधिकतम आयु (सामान्य) : 45 वर्ष