Free Job Alert Join Follow!

Rajkot Municipal Corporation Recruitment 2024 राजकोट नगर निगम में सफाई कर्मचारी के 532 पदों पर निकली सीधी भर्ती

राजकोट महानगरपालिका (RMC) में सफाई कर्मचारी के 532 पदों पर 8वीं/ 10वीं/ 12वीं पास अभ्यर्थी से आवेदन के लिए Rajkot Job Notification आमंत्रित किया है।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

Rajkot Municipal Corporation Recruitment 2024 गुजरात राज्य में Jobless अभ्यर्थी Rajkot Job की तलाश कर रहे, 8वीं/ 10वीं/ 12वीं पास के लिए राजकोट नगर निगम में  Part Time सफाई कर्मचारी के 532 पदों पर आवेदन के लिए Rajkot Municipal Corporation की ऑफिशल वेबसाइट पर राजकोट नगर निगम भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजकोट महानगरपालिका में Safai Kamdar भर्ती के लिए 18 से 45 वर्ष के पात्र अभ्यर्थी दिनांक 21 अगस्त 2024 से आवेदन पत्र अंतिम तिथि 13 सितंबर 2024 तक RMC में प्रस्तुत कर सकते हैं। 

Rajkot Municipal Corporation Recruitment
Rajkot Municipal Corporation Recruitment

Rajkot Municipal Corporation Recruitment 2024 Overview

विभाग का नाम राजकोट महानगरपालिका
पद का नाम सफाई कर्मचारी
पदों की संख्या 532
योग्यता 8वीं / 10वीं / 12वीं पास
आयु सीमा 18 से 45 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2024
चयन प्रक्रिया सीधी भर्ती
आवेदन प्रक्रिया व्यक्तिगत आवेदन पत्र
नौकरी का स्थान राजकोट, गुजरात

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

  • मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं पास। 
  • अभ्यर्थी का परिवार कम से कम 20 वर्ष या उससे अधिक समय से राजकोट शहर का निवासी होना चाहिए। 
  • यदि अभ्यर्थी के माता/ पिता/ दादा/ दादी राजकोट महानगरपालिका में स्थायी सफाई कर्मचारी रहे हैं, तो केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 
  • अभ्यर्थी के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी वाला नहीं होना चाहिए। 

राजकोट नगर निगम भर्ती 2024 आयु सीमा

  • अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आयु की कट ऑफ तिथि 13 सितंबर 2024 है। 

राजकोट नगर निगम भर्ती 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन

  1. आवेदक सर्वप्रथम राजकोट महानगरपालिका (RMC) की वेबसाइट rmc.gov.in को विजिट करें। 
  2. होम पेज पर Recruitment टैब पर क्लिक कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लेना है। 
  3. वेबसाइट होम पेज पर Forms टैब पर क्लिक कर आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है।

अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन पत्र कार्यालय समय के दौरान राजकोट नगर निगम के सभी तीन क्षेत्रों की सिविक सेंटर में आवश्यक दस्तावेजों के साथ सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से 21 अगस्त 2024 से 13 सितंबर 2024 तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। 

RMC Notification Download 1 MB

Rajkot Nagar Nigam Bharti 2024 Important link

Application Form Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से राजकोट नगर निगम भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको RMC Recruitment की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Rajkot Job अपडेट के लिए Telegram और WhatsApp चैनल को फॉलो करें।

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.