NIB Recruitment 2024 राष्ट्रीय जैविक संस्थान (NIB) भर्ती 2024
NIB Recruitment 2024 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार
के अधीन राष्ट्रीय जैविक संस्थान में सीधी भर्ती के आधार पर वैज्ञानिक ग्रेड -।,
वैज्ञानिक ग्रेड -॥, कनिष्ठ वैज्ञानिक, सहायक-॥ पोस्ट पर आवेदन के लिए
National Institute of Biologicals की ऑफिशल वेबसाइट पर एनआईबी भर्ती 2024
नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। NIB द्वारा वैज्ञानिक, सहायक पोस्ट पर सिलेक्शन
लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार को प्रति
महीना ₹63,200/- से लेकर ₹2,15,900 सैलरी दी जाएगी।
NIB Noida Recruitment के लिए उम्मीदवार अंतिम तिथि 23 सितंबर
2024 तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
वैज्ञानिक ग्रेड-1, वैज्ञानिक ग्रेड -॥, कनिष्ठ वैज्ञानिक
मेडिकल: MCI से मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री या
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से माइक्रोबायोलॉजी/ बायोकैमिस्ट्री/
इम्यूनोहेमेटोलॉजी एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन/ फार्माकोलॉजी/ बैक्टीरियोलॉजी/
सीरोलॉजी/ हेमेटोलॉजी के क्षेत्र में PG मेडिकल डिग्री के साथ ही अनिवार्य
योग्यता प्राप्त करने के बाद 10 वर्ष का प्रासंगिक अनुभव।
गैर-मेडिकल: कम से कम 60% अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय से माइक्रोबायोलॉजी/ क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी/ वायोटेक्नोलॉजी/
वायोइन्फोर्मेटिक्स/ बायोकेमिस्ट्री/ वैक्टीरियोलॉजी/ फिजियोलॉजी/ फार्माकोलॉजी/
सीरोलॉजी/ मॉलीक्यूलर बॉयोलाजी में मास्टर डिग्री के साथ ही न्यूनतम 10
वर्ष का प्रासंगिक अनुभव।
न्यूनतम 1 वर्ष से 5 वर्ष का प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए।
सहायक-॥
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कला / वाणिज्य / विज्ञान विषय में 50% अंकों
के साथ 12वीं कक्षा पास।
कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट (wpm) या हिंदी में 30 शब्द प्रति
मिनट (wpm) की सटीक टाइपिंग गति, 35 wpm 10.500 KDPH के समान है, एवं 30 wpm 9000 KDPH के समान है।
HR / MM/ अकाउंट कंप्यूटर साइंस/ IT में स्नातक डिग्री या सर्टिफिकेट के साथ
व्यावसायिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
NIB Salary Per Month
Posts
Salary Per Month
Scientist Grade-I
Rs.1,23,100-2,15,900/-
Scientist Grade-II
Rs.78,800-2,09,200/-
Junior Scientist
Rs.44,900-1,42,400/-
Assistant-II
Rs.19,000-63,200/-
NIB Recruitment 2024 Selection Process
Written Exam
Skill Test
Merit List
Interview
How to Apply NIB Recruitment 2024
सबसे पहले उम्मीदवार राष्ट्रीय जैविक संस्थान की ऑफिशल वेबसाइट nib.gov.in को
विजिट करें।
NIB वेबसाइट के होमपेज पर Careers टैब पर क्लिक करें।
NIB, Noida PDF डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर
Application Form Download कर लेना है।
आवेदन पत्र का प्रिंट-आउट निकलवा कर आवेदन पत्र में पूछी गई सभी डिटेल्स सही से
दर्ज करें।
आवेदन पत्र पर पासपोर्ट साइज फोटो अटैच करने के पश्चात सिग्नेचर, लोकेशन और
तिथि दर्ज करें।
फाइनली आवेदन पत्र को NIB, Noida के ऑफिशियल पते पर अंतिम तिथि से पहले जमा
करना है।
Notification DownloadJob1 MB
हमने इस पोस्ट के माध्यम से NIB भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण
जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको NIB Vacancy की जानकारी जरूर पसंद
आई होगी। ऐसे ही Free Job Alert अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप
चैनल को फॉलो करें।
Join the conversation
We use cookies to understand preferences and optimize your experience using our site, this includes advertising affiliated with Google.