MP Bijli Vibhag Vacancy 2024 मध्य प्रदेश बिजली विभाग में 189 पदों पर ITI पास के लिए निकली भर्ती

Ashok

MP Bijli Vibhag Vacancy 2024 मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने Apprentices Act 1961 के अन्तर्गत ग्रेजुएट/ डिप्लोमा/ आई.टी.आई. अप्रेंटिस के समेत कुल 189 पदों पर इंजीनियरिंग में डिग्री अथवा ग्रेजुएट या ITI उत्तीर्ण कैंडिडेट से एक वर्षीय अप्रेंटिस प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन फॉर्म के लिए MP Power Generating Company Limited की वेबसाइट पर एमपी बिजली विभाग भर्ती 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। मध्य प्रदेश बिजली विभाग में MPPGCL Recruitment की तलाश कर रहे, कैंडिडेट को Graduate/ Diploma/ ITI Apprentice के 189 पोस्ट पर MP Govt Jobs पाने का सुनहरा अवसर है। Bijli Vibhag Vacancy 2024 के लिए कैंडिडेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि 23 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। 

MP Bijli Vibhag Vacancy 2024
MP Bijli Vibhag Vacancy 2024

MP Power Generating Company Limited Vacancy

Graduate Apprentice
S.No Branch Total Posts
1 Mechanical Engineering 06
2 Electrical Engineering 04
3 Electrical & Electronics Engineering 01
Diploma Apprentice
4 Mechanical Engineering 04
5 Electrical Engineering 03
6 Electrical & Electronics Engineering 01
ITI Apprentice
7 Electrician 50
8 Fitter 50
9 Machinist 05
10 Welder 15
11 Instrument Mechanic 05
12 Cartographer (Civil) 05
13 Turner 05
14 Diesel Mechanic 05
15 Computer Operator & PA 10
16 Cartographer (Mechanical) 05

MP बिजली विभाग वैकेंसी 2024 शैक्षणिक/ तकनीकी योग्यता

  • Graduate Apprentice :- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग/ टेक्निालॉजी में डिग्री अथवा B.A./ B.Sc./ B.Com में स्नातक की डिग्री। 
  • Diploma Apprentice :- मध्य प्रदेश तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नालॉजी में डिप्लोमा।
  • ITI Apprentice :- शासकीय/ अशासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से (SCVT / NCVT) ITI उत्तीर्ण।

MP Bijli Vibhag Vacancy 2024 Age Limit

सभी श्रेणी के कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट की अधिकतम आयु 27 वर्ष होगी तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के कैंडिडेट की अधिकतम आयु में 5 वर्ष एवं दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट है। आयु की गणना अंतिम तिथि 23 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। 

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। 
  • अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। 

MP Bijli Vibhag Vacancy 2024 Salary

S.No Eligibility Monthly Stipend
1 One Year ITI Apprentice 7700/-
2 Two Year ITI Apprentice 8050/-
3 Diploma Apprentice 8000/-
4 Graduate Apprentice 9000/-

How to Apply Online MP Bijli Vibhag Vacancy 2024

ITI कैंडिडेट हेतु आवेदन प्रक्रिया राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना (NAPS) के तहत Apprenticeship हेतु वर्ष 2020, 2021, 2022, 2023 एवं 2024 में आई.टी.आई उत्तीर्ण अभ्यार्थी ही आवेदन हेतु पात्र होगें। ITI उत्तीर्ण कैंडिडेट शासन की वेबसाईट apprenticeshipindia.gov.in के माध्यम से तथा ग्रेज्युएट/ डिप्लोमा कैंडिडेट nats.education.gov.in (NATS 2.0) के माध्यम से दिनांक 23 अगस्त 2024 को  मध्य रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन पात्र स्वीकृत नहीं किये जावेंगे। आवेदन से पूर्व अभ्यार्थी का Apprenticeship Portal पर पंजीकरण अनिवार्य है, यदि अभ्यार्थी ने पंजीकरण नहीं कराया है तो निम्नांकित प्रक्रिया अनुसार पंजीकरण कर सकते है। 

  • सर्वप्रथम कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर Toolbar में Apprentices Candidate Registration पर Click करें।
  • आपको apprenticeshipindia.gov.in/register/candidate Link दिखाई देगी उस पर Click करने से नया पेज खुल जायेगा।
  • Toolbar में Register बटन पर Click करें। "Register as Candidate" विकल्प का चयन करें।
  • व्यवित्तगत विवरण (Personal Details) Section में आधार नम्बर, वर्ग (General/OBC/SC/ST) नाम, पिता/माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग दर्ज करें। Contact Details section में अपना पूरा पता, मोबाइल नम्बर एवं E-mail ID व पासवर्ड दर्ज करें।
  • Apprenticeship Portal पर लाग-इन करने के लिये इसी E-mail ID एवं पासवर्ड का उपयोग करें।
  • Qualification section में अपनी तकनीकी (Technical) व शैक्षणिक (Academic) योग्यता की जानकारी प्रविष्टि कर संबंधित प्रमाण-पत्र अपलोड करें ।
  • Preference section में शिक्षुता प्राथमिकता का चयन करें । प्रशिक्षण के लिये आप अपने Sector/ व्यवसाय (Trade) की
  • चौथे चरण (Fourth Stage) में अपना फोटो, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र व स्केन्ड हस्ताक्षर अपलोड करें व Continue पर Click करें।
  • अन्तिम पेज पर आपके द्वारा भरी गई जानकारी का प्रिव्यू प्राप्त होगा। Edit बटन पर
  • Click करके जानकारी में परिवर्तन किया जा सकता है सभी जानकारियां सही होने पर Confirm बटन पर क्लिक (Click) करके पंजीयन की प्रक्रिया को पूर्ण करें।
  • Candidate Registration की प्रकिया पूर्ण करने के उपरान्त आपके द्वारा Contact Detail में दिये गये E-mail ID एवं पासवर्ड से अप्रेन्टिसशिप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
  • कैंडिडेट पंजीकरण के उपरांत "Establishment Search" में जाकर MP Power Generating Company Limited सारनी अथवा Establishment No. E11162300459 का विकल्प चुन कर संस्थान के विज्ञापन में दर्शाई गई रिक्तियों में योग्यता अनुसार आवेदन करें।

ग्रेजुएट/डिप्लोमा कैंडिडेट हेतु आवेदन प्रक्रिया 

  1. राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (NATS) के तहत ग्रेज्युएट टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिसशिप हेतु वर्ष 2020, 2021, 2022, 2023 एवं 2024 में डिग्री/डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यार्थी ही आवेदन हेतु पात्र होगें।
  2. ग्रेज्युएट टेक्नीशियन (डिप्लोमा) कैंडिडेट nats.education.gov.in (NATS 2.0) पोर्टल पर लॉगआन कर Enroll पर click करे।
  3. Enrollment प्रक्रिया के तहत स्वम् को पोर्टल पर as a Student पंजीकृत करते हुये चाही गई जानकारी प्रविष्ट करें।
  4. Enrollment प्रक्रिया पूर्ण होते ही उम्मीदवार को अपना ID और Password प्राप्त होगा।
  5. अपने login ID और Password से पोर्टल पर login कर MP Power Generating Company Limited में अपना आवेदन पूर्ण करें।

Bijli Vibhag Vacancy 2024 Important Links

ITI Apprentice Apply Now
Diploma Graduate Apprentice Apply Now
Official Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से एमपी बिजली विभाग भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Bijli Vibhag Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही MP Govt Jobs के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Join the conversation