Indore Nagar Nigam Vacancy 2024 इंदौर नगर पालिक निगम में 306 पदों पर निकली सीधी भर्ती, सैलरी 34,800 रु.

Ashok

Indore Nagar Nigam Vacancy 2024 मध्य प्रदेश सरकार ने नगर पालिका निगम, इंदौर में तृतीया श्रेणी एवं संविदा के आधार पर सहायक ग्रेड-3, लीडिंग फायरमैन, फायरमैन, माली, ड्राइवर, सफाई संरक्षक, सुपरवाइजर, सहायक राजस्व निरीक्षक, समय पाल के समेत 306 पदों पर सीधी भर्ती हेतु Indore Nagar Palika Nigam की आधिकारिक वेबसाइट imcindore.mp.gov.in पर इंदौर नगर पालिक निगम वैकेंसी 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। नगर पालिका निगम, इंदौर में MP Govt Jobs की तलाश कर रहे, 5वीं से लेकर इंजीनियरिंग की डिग्री योग्यता वाले कैंडिडेट को तृतीय श्रेणी एवं संविदा के 306 पदों पर Indore Nagar Palika Jobs पाने का सुनहरा अवसर है। 

Indore Nagar Nigam Vacancy 2024
Indore Nagar Nigam Vacancy 2024

एक ऐसी Nagar Nigam Vacancy जो आपको ₹20,200/- से लेकर ₹34,800/- प्रति महीना सैलरी देने वाली है। ये MP Government Job अपॉर्चुनिटी 18 वर्ष से 40 वर्ष के 5वी, 8वीं, 10वीं, 12वीं, इंजीनियरिंग की डिग्री योग्यता रखने वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट के लिए है। इस वैकेंसी में 306 पदों पर चयन वॉक-इन-इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाना है। Nagar Nigam Indore Vacancy 2024 के लिए इच्छुक कैंडिडेट आवेदन पत्र डाक के माध्यम से 05 अगस्त 2024 को सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। 

Indore Nagar Nigam Vacancy 2024 Details

पद का नाम पद की श्रेणी पदों की संख्या
सहायक ग्रेड-3 तृतीय श्रेणी 12
लीडिंग फॉयरमेन तृतीय श्रेणी 02
फॉयरमेन तृतीय श्रेणी 05
उपयंत्री तृतीय श्रेणी 07
समयपाल तृतीय श्रेणी 05
माली प्रशिक्षित तृतीय श्रेणी 02
सहायक राजस्व निरीक्षक तृतीय श्रेणी 12
केशियर / सहायक लेखापाल तृतीय श्रेणी 01
उप स्वच्छता पर्यवेक्षक तृतीय श्रेणी 08
सफाई संक्षक तृतीय श्रेणी 77
सहायक अतिक्रमण अधिकारी तृतीय श्रेणी 01
सहायक सामुदायिक अधिकारी तृतीय श्रेणी 01
लीडिंग फॉयरमेन (संविदा) संविदा 05
फॉयरमेन (संविदा) संविदा 10
ड्राइवर (हल्के वाहन 'ख' श्रेणी) संविदा 01
सफाई संरक्षक (संविदा) संविदा 157
कुल पदों की संख्या 306

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

इंदौर नगर निगम वैकेंसी 2024 के 306 पोस्ट पर आवेदन करने के लिए पद के अनुसार 5वी व 8वीं कक्षा उत्तीर्ण या मान्यता प्राप्त मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं उत्तीर्ण के साथ अग्निशमन डिप्लोमा कोर्स या ड्राइवर पोस्ट के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री या सिविल/ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 03 वर्षीय डिप्लोमा या सिविल इंजीनियरिंग में ITI वाले कैंडिडेट Indore Nagar Palika Vacancy 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अन्य महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र इंदौर नगर निगम वैकेंसी जॉब नोटिफिकेशन में किया गया है। कैंडिडेट योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

इंदौर नगर निगम भर्ती 2024 आयु सीमा

नगर पालिका निगम, इंदौर में तृतीय श्रेणी एवं संविदा के 306 पदों पर आवेदन करने के लिए दिनांक 4 जुलाई 2019 के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग आदि के लिए आयु 18 से 45 वर्ष है। यानी अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है। 

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष। 
  • अधिकतम आयु 40 वर्ष। 
  • ऊपरी आयु में 5 वर्ष की छूट है। 

Indore Nagar Nigam Vacancy 2024 Salary

पद का नाम वेतनमान
सहायक ग्रेड-3 5,200-20,200 + Grade Pay 1900
लीडिंग फॉयरमेन 5,200-20,200 + Grade Pay 1900
फॉयरमेन 5,200-20,200 + Grade Pay 1900
उपयंत्री 9,300-34,800 + Grade Pay 3200
समयपाल 5,200-20,200 + Grade Pay 1900
माली प्रशिक्षित 5,200-20,200 + Grade Pay 1900
सहायक राजस्व निरीक्षक 5,200-20,200 + Grade Pay 1900
केशियर / सहायक लेखापाल 5,200-20,200 + Grade Pay 2400
उप स्वच्छता पर्यवेक्षक 5,200-20,200 + Grade Pay 1900
सफाई संरक्षक 4,440-7,440 + Grade Pay 1300
सहायक अतिक्रमण अधिकारी 9,300-34,800 + Grade Pay 3200
सहायक सामुदायिक अधिकारी 9,300-34,800 + Grade Pay 3200
लीडिंग फॉयरमेन (संविदा) वेतन कलेक्टर दर अनुसार
फॉयरमेन (संविदा) वेतन कलेक्टर दर अनुसार
ड्राइवर (हल्के वाहन 'ख' श्रेणी) वेतन कलेक्टर दर अनुसार
सफाई संरक्षक (संविदा) वेतन कलेक्टर दर अनुसार

चयन प्रक्रिया

  1. वॉक-इन-इंटरव्यू
  2. दस्तावेज सत्यापन

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

  • आवेदक को वॉक-इन-इंटरव्यू के समय सभी प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी साथ लाना अनिवार्य है।
  • निःशक्तता का डिजिटल प्रमाण पत्र संबंधित जिले के शासकीय जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया ही मान्य होगा।
  • डिजिटल जाति मूल निवासी प्रमाण-पत्र/जाति प्रमाण-पत्र एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया ही मान्य होगा।
  • वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आने वाले आवेदकों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नही होगा।
  • भर्ती से संबंधित जानकारी एवं शर्ते कार्यालयीन समय में निगम / निकाय से प्राप्त की जा सकती है।
  • जिस आवेदक का विवाह निर्धारित न्यूनतम आयु (पुरूष वर्ग के लिए 21 वर्ष एवं महिला वर्ग के लिए 18 वर्ष) के पूर्व हो गया हो उसे उक्त पदों के लिए आयोग्य माना जायेगा।

इंदौर नगर निगम भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले Indore Municipal Corporation की वेबसाइट imcindore.mp.gov.in को विजिट करें। 
  2. होम पेज पर Latest Notices टैब क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर ले। 
  3. कैंडिडेट आवेदन पत्र में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण सही से दर्ज करें। 
  4. आवेदन पत्र पर पासपोर्ट साइज फोटो अटैच करें इसके पश्चात आवेदक अपना सिग्नेचर करें। 
  5. आवेदन पत्र को नगर पालिका निगम, इंदौर कार्यालय समय में अंतिम तिथि 5 अगस्त 2024 तक जमा कर सकते हैं। 

Nagar Nigam Indore Vacancy Important Links

Application Form Download
Official Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से इंदौर नगर निगम वैकेंसी 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Indore Nagar Nigam Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही MP Govt Jobs के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Join the conversation