HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 Apply Online for 2424 Posts

Ashok

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 हरियाणा लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा में 26 सब्जेक्ट के असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के 2424 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म के लिए HPSC की ऑफिशल वेबसाइट hpsc.gov.in पर 02 अगस्त 2024 को HPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। HPSC Assistant Professor Vacancy नोटिफिकेशन के मुताबिक 2424 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 07 अगस्त 2024 से शुरू की जाएगी। इच्छुक कैंडिडेट हरियाणा लोक सेवा आयोग की वेबसाइट को विजिट कर अंतिम तिथि 27 अगस्त 2024 तक HPSC Assistant Professor Online Form सबमिट कर सकते हैं।

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024
HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 

उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट पर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट को Assistant Professor के 2424 पदों पर Haryana Govt Job पाने का सुनहरा मौका है। इस वैकेंसी में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन होता है, तो Higher Education Department, Haryana की ओर से प्रति महीने 57,700 रुपए से 1,82,400 रुपए सैलरी दी जाएगी। आयोग द्वारा HPSC Assistant Professor Vacancy 2024 के लिए कैंडिडेट का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट एवं इंटरव्यू के आधार पर कर जाएगा। 

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 Overview

Organization Haryana Public Service Commission
Department Higher Education Department, Haryana
Post Name Assistant Professor
Total Posts 2424
Advt. No. 42 to 67 of 2024
Apply Date 07.08.2024
Last Date Apply 27.08.2024
Salary Per Month Rs. 57,700 - 1,82,400/-
Mode of Apply Online
Official Website https://hpsc.gov.in

HPSC Assistant Professor Eligibility

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ रेलीवेंट सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री या मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री।
  • कैंडिडेट 10वीं कक्षा तक हिंदी / संस्कृत की पढ़ाई की हो।
  • कैंडिडेट का UGC NET/ SLET/ SET एग्जाम का क्वालीफाई होना अनिवार्य है। 

HPSC Assistant Professor Vacancy 2024 Age Limit

उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा में Assistant Professor के 2424 पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक ना हो आयु की गणना अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 के आधार पर करी जाएगी। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को ऊपरी आयु में 5 वर्ष की छूट है। 

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम ना हो। 
  • ऊपरी आयु 42 वर्ष से अधिक ना हो। 
HPSC PGT Vacancy 2024 
SSC JHT Recruitment 2024

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 Application Fee

Category Application Fee
सामान्य, ओबीसी पुरुष कैंडिडेट ₹1000/-
सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी ₹250/-
SC/ BC-A/ BC-B/ ESM/ EWS ₹250/-
सभी विकलांग श्रेणी के कैंडिडेट NIL

 Selection Process

  1. Screening Test
  2. Subject Knowledge Test
  3. Interview/Viva-Voce

Exam Total Marks Duration
Screening Test 100 02 hours
Subject Knowledge Test 150 03 hours
Interview/Viva-Voce

How to Apply Online HPSC Assistant Professor Recruitment 2024

  • कैंडिडेट सर्वप्रथम Haryana Public Service Commission की वेबसाइट को विजिट करें। 
  • HPSC वेबसाइट के होम पेज पर Advertisements टैब पर क्लिक करें। 
  • अब कैंडिडेट Assistant Professor Apply Online लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने HPSC Online Registration Portal ओपन होगा, वहां पर New Registration टैब पर क्लिक करें। 
  • कैंडिडेट 3 तरीके से पंजीकरण कर सकते हैं, इसके बाद Click to Proceed बटन पर क्लिक करें। 
  1. हरियाणा परिवार पहचान पत्र (PPP) 
  2. आधार कार्ड 
  3. मोबाइल नंबर

  • आगे बढ़ाने के लिए अगर आप हरियाणा के वास्तविक निवासी है तो Yes उसे पर क्लिक करें अन्यथा No पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण दर्ज करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। 

  1. कैंडिडेट का पासपोर्ट साइज फोटो
  2. कैंडिडेट का सिग्नेचर
  3. आधार कार्ड 
  4. शैक्षणिक योग्यता डिग्री, मार्कशीट सर्टिफिकेट

  • कैंडिडेट श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • फाइनली ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कार्ड प्रिंट-आउट डाउनलोड कर लेना है।  

HPSC PGT Vacancy Important Links

Apply Online 7 Aug Active Link
Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से HPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको HPSC Assistant Professor Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Haryana Govt Jobs अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Join the conversation