Free Job Alert Join Follow!

Gramin Chowkidar Bharti 2024 चौकीदार भर्ती 2024 के 311 पदों पर निकली सीधी भर्ती

जिला कार्यालय रांची में ग्रामीण चौकीदार के 311 पोस्ट पर 10वीं पास कैंडिडेट से आवेदन पत्र के लिए झारखंड चौकीदार भर्ती 2024 अधिसूचना जारी कर दिया है।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

जिला कार्यालय रांची में Watchman यानी चौकीदार पोस्ट पर Jharkhand Government Jobs की तलाश कर रहे 10th पास महिला एवं पुरुष कैंडिडेट को ''ग्रामीण चौकीदार'' के 311 पोस्ट पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। झारखंड सरकार के अंतर्गत कार्यालय उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, राँची जिलांतर्गत चौकीदार के 311 पद पर सीधी भर्ती हेतु 09 अगस्त 2024 को Gramin Chowkidar Bharti 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। इस Government Job में सिलेक्शन होता है तो आपको Pay Matrix Level-1 के अनुसार ₹18,000 से लेकर ₹56,900 मूल वेतन दिया जाएगा। Jharkhand Chowkidar Vacancy 2024 के लिए इच्छुक कैंडिडेट आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। 

Gramin Chowkidar Bharti 2024
Gramin Chowkidar Bharti 2024

Gramin Chowkidar Bharti 2024 Overview

विभाग का नाम जिला सामान्य शाखा, रांची
पद का नाम चौकीदार
वैकेंसी 311
कैटेगरी Jharkhand Job
योग्यता 10वीं पास
आयु सीमा 18 से 35 वर्ष
प्रति माह वेतन  18,800 से 56,900/- रुपये 
आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2024
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, शारीरिक माप/जांच
नौकरी का स्थान जिला रांची
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन फॉर्म

ग्रामीण चौकीदार भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता

चौकीदार के 311 पद पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों / बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। तथा अभ्यर्थी को स्थानीय रीति रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना अनिवार्य होगा। दिनांक 01/07/2024 तक दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण कैंडिडेट द्वारा ही नियुक्ति हेतु आवेदन कर सकता है। 

  • मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं पास। 
  • कैंडिडेट को साइकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए। 
  • कैंडिडेट को स्थानीय रीति रिवाज, भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य होगा। 

Chowkidar Bharti 2024 Age Limit

  • न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए। 
  • अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष से अधिक ना हो। 
S.No Category Upper Age Limit
1 Unreserved 35 years
2 OBC 37 years
3 Female UR/ OBC 38 years
4 SC/ST Female and Male 40 years

चौकीदार भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

  1. लिखित परीक्षा 
  2. शारीरिक माप
  3. शारीरिक जांच 
  4. मेरिट लिस्ट 
  5. चिकित्सा परीक्षण

लिखित परीक्षा:- लिखित परीक्षा 50 अंकों की आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में जिला से संबंधित सामान्य ज्ञान एवं एवं भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, (जनजातीय भाषा) से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए ढाई घंटे का समय होगा गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। 

शारीरिक माप:- अभ्यर्थियों की शारीरिक माप न्यूनतम ऊंचाई

  • सामान्य - 160 cm
  • पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत अन्य पिछड़ा वर्ग - 160 cm
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति - 155 cm
  • महिलाअभ्यर्थी - 148 cm

शारीरिक जांच:- लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण एवं शारीरिक माप में चयनित अभ्यर्थी एक मील की दौड़ में भाग लेंगे। 

एक मील की दौड़ समय अंक
पुरुष 5 मिनट 20 अंक
5 से 6 मिनट तक 10 अंक
महिला 8 मिनट 20 अंक
8 से 10 मिनट तक 10 अंक

चौकीदार प्रति माह वेतन

वेतनमान चौकीदार का 6th Pay Scale PB-1 5200-20200, ग्रेड वेतन 1800 के आधारित 6th Pay Scale Schedule-1 के Pay Matrix Level-1 के अनुसार प्रत्येक माह ₹18,000/- से लेकर ₹56,900/- मूल वेतमान दिया जाएगा। 18000 तथा समय-समय पर देय अन्य भत्ता।

चग्रामीण चौकीदार भर्ती 2024 परीक्षा शुल्क

परीक्षा शुल्क रूप में अनारक्षित / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग ₹200/- एवं अनुसूचित जनजाति/ अनुसूचित जाति ₹100/- का भारतीय पोस्टल ऑड्रर / बैंक ड्राफ्ट जो उपायुक्त, राँची के नाम से भुगतेय होगा। दिव्यांग एवं महिला कैंडिडेट से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

चौकीदार भर्ती 2024 आवेदन करने की प्रक्रिया

सबसे पहले कैंडिडेट झारखंड, रांची जिला की ऑफिशल वेबसाइट https://ranchi.nic.in को विजिट करने के पश्चात वेबसाइट के होमपेज पर Notice  टैब पर क्लिक करने के पश्चात Recruitment  लिंक पर Click करें। अब आपके सामने भर्ती पेज ओपन होगा वहां पर आपको Chowkidar Application Form लिंक पर क्लिक का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकलवा लेना है। आवेदन पत्र में विज्ञापन संख्या एवं पदनाम अंकित करना है। उसके पश्चात आवेदन पत्र में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण सही से दर्ज करना है। 

आवेदन पत्र पर पासपोर्ट साइज फोटो अटैच करने के पश्चात आवश्यक दस्तावेज अटैच करें और आवेदक स्थान, तिथि दर्ज करने के बाद अपना सिग्नेचर करने के पश्चात सीलबंद लिफाफे में दिनांक 25/08/2024 तक जिला सामान्य शाखा, राँची समाहरणालय, राँची ब्लॉक "A" द्वितीय तल्ला, कमरा संख्या-209 में आवेदन जमा कराया जा सकता है। दिनांक 25/08/2024 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

पता- प्रभारी उप समाहर्त्ता, जिला सामान्य शाखा, राँची समाहरणालय, राँची ब्लॉक "A" द्वितीय तल्ला, कमरा संख्या-209, राँची-834001 (झारखण्ड)

चौकीदार आवेदन पत्र Download 1 MB

हमने इस पोस्ट के माध्यम से ग्रामीण चौकीदार भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Jharkhand Chowkidar Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Jharkhand Government Jobs अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.