Delhi Jal Board Vacancy 2024 दिल्ली जल बोर्ड में इंजीनियर के बंपर पदों पर निकली सीधी भर्ती, सैलरी 2,18,200 रुपये

Ashok

Delhi Jal Board Vacancy दिल्ली सरकार के अधीन दिल्ली जल बोर्ड में Chief Engineer (Civil) के 04 पद एवं Superintending Engineer (E&M) 05 के पदों पर आवेदन के लिए हाल ही में दिनांक 4 जुलाई 2024 को Delhi Jal Board की वेबसाइट पर Delhi Jal Board Vacancy 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है।  

S.No Name of Post No. of Posts
1 Chief Engineer (Civil) 04
2 Superintending Engineer 05

सिविल/ इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री योग्यता रखने वाले कैंडिडेट के लिए अच्छी अपडेट है। ये Govt Jobs अपॉर्चुनिटी दिल्ली जल बोर्ड की और से है। इस जॉब में Chief Engineer (Civil)  के पदों पर सिलेक्शन होगा तो पे मैट्रिक्स लेवल-14 के अनुसार प्रति माह ₹1,44,200/- से ₹2,18,200/- सैलरी दी जाएगी। जबकि Superintending Engineer (E&M) के पदों पर चयनित कैंडिडेट को  पे मैट्रिक्स लेवल-12 के अनुसार प्रति माह ₹₹78,800/- से ₹2,09,200/- सैलरी दी जाएगी। 

Delhi Jal Board Vacancy 2024
Delhi Jal Board Vacancy 2024

बिल्कुल मिस आउट मत करना इस Govt Jobs Delhi पेज को अभी बुकमार्क कर लो बाद में भूल न जाओ बेसिकली दिल्ली जल बोर्ड ने इंजीनियर के 09 पदों पर 56 वर्ष के कैंडिडेट दिल्ली जल बोर्ड की वेबसाइट delhijalboard.delhi.gov.in को विजिट कर दिल्ली जल बोर्ड भर्ती 2024 के लिए दिनांक 19 अगस्त 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। 

Delhi Jal Board Vacancy 2024 Overview

विभाग का नाम दिल्ली जल बोर्ड
पद का नाम इंजीनियर
पद 09
कैटेगरी Govt Jobs Delhi
योग्यता सिविल/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री
सैलरी 78,800 से 2,18,200 रुपए
आयु सीमा 56 वर्ष
चयन प्रक्रिया सीधी भर्ती
आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2024
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन फॉर्म

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

Chief Engineer (Civil):- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या सिविल इंजीनियरिंग में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) की सेक्शन  'A' & 'B' परीक्षा उत्तीर्ण।

Superintending Engineer (E&M):- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) की सेक्शन A' & 'B' परीक्षा उत्तीर्ण।

Delhi Jal Board Vacancy 2024 Age Limit

  • ऊपरी आयु 19 अगस्त 2024 को 56 वर्ष से अधिक न हो। 

Delhi Jal Board Vacancy 2024 Salary

Name of Post Salary
Chief Engineer (Civil) ₹1,44,200 - 2,18,200/-
Superintending Engineer ₹78,800 - 2,09,200/-

आवेदन भेजने का पता: Office of the Director (A&P), Room No. 202, 2nd Floor, Varunalaya Phase-II, Karol Bagh, New Delhi-110005

Important Links

Application Form Click
Official Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से दिल्ली जल बोर्ड वैकेंसी 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Vacancy in Delhi Jal Board की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Govt Jobs Delhi अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Join the conversation