Bihar Grid Company Limited Vacancy 2024 बिहार में फील्ड सुपरवाइजर, फील्ड इंजीनियर पोस्ट पर निकली वैकेंसी, सैलरी 46,000 रु.
Bihar Grid Company Limited Vacancy 2024 बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड में
फील्ड सुपरवाइजर एवं फील्ड इंजीनियर के समेत कुल 18 पोस्ट पर पात्र कैंडिडेट से
ऑनलाइन फॉर्म के लिए Bihar Grid Company Limited की वेबसाइट पर दिनांक 12 अगस्त
2024 को Bihar Power Grid Vacancy 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बिहार राज्य
के 18 से 33 वर्ष के बेरोजगार कैंडिडेट Bihar Free Job Alert सर्च कर रहे,
कैंडिडेट को बिहार ग्रिड कंपनी में
Field Supervisor, Field Engineer पोस्ट पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा
मौका है। बिहार ग्रिड वैकेंसी 2024 के लिए इच्छुक कैंडिडेट Bihar Grid की वेबसाइट
bihargrid.co.in को विजिट करने के पश्चात Apply Online लिंक पर क्लिक कर 11
सितंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड की ओर से जारी जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक
Contract Basis के आधार पर फील्ड सुपरवाइजर एवं फील्ड इंजीनियर के 18 पदों
पर भर्तियां की जाएगी। कंपनी द्वारा कैंडिडेट का चयन इंटरव्यू, स्क्रीनिंग टेस्ट
के आधार पर किया जाएगा। फील्ड सुपरवाइजर पोस्ट पर चयनित कैंडिडेट को बिहार ग्रिड
द्वारा मासिक वेतन ₹35,000/- दिया जाएगा तथा फील्ड इंजीनियर पोस्ट पर चयनित
कैंडिडेट को ₹46,000/- मासिक वेतन दिया जाएगा।
Field Supervisor (Electrical) :- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या
संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल विषय में फुल टाइम डिप्लोमा
होना चाहिए।
Field Supervisor (Civil) :- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या
संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ सिविल में फुल टाइम डिप्लोमा।
Field Engineer (Electrical) :- किसी भी मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल में फुल
टाइम B.Ε/ B.Tech/ B.Sc Engineering की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होनी
चाहिए।
Bihar Grid Vacancy 2024 Age Limit
केवल 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के भारतीय नागरिक ही ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र
हैं। 31.07.2024 तक अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। आयु, योग्यता, अनुभव आदि की
गणना 31 जुलाई 2024 के आधार पर करी जाएगी।
हमने इस पोस्ट के माध्यम से बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड वैकेंसी 2024 के बारे
में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Bihar Grid
Company Limited Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही
Bihar Free Job Alert के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो
करें।
Join the conversation
We use cookies to understand preferences and optimize your experience using our site, this includes advertising affiliated with Google.