KUK University Recruitment 2024 कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में फैकल्टी के पदों पर निकली वैकेंसी, सैलरी 1 लाख 44 हजार

Ashok

KUK University Recruitment 2024 कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, (कुरुक्षेत्र) हरियाणा द्वारा Kurukshetra University यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर के समेत फैकल्टी के 54 पोस्ट पर भर्ती हेतु KUK University की वेबसाइट पर दिनांक 05 जुलाई 2024 को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में योग्य अभ्यर्थी KUK University Jobs की तलाश कर रहे, 18 से 42 वर्ष के अभ्यर्थियों को फैकेल्टी के 54 पोस्ट पर सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय भर्ती के लिए मास्टर/ पी.एच.डी. की डिग्री योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी KUK Recruitments Portal की आधिकारिक वेबसाइट kuk.ac.in/r को विजिट कर अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

KUK University Recruitment 2024
KUK University Recruitment 2024

Kurukshetra University Recruitment 2024 Overview

Name of Post Posts Qualification
Assistant Professor 46 Master's Degree
Associate Professor 04 Ph.D. Degree
Professor 04 Ph.D. Degree

KUK Recruitment 2024 Educational Qualification

किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित/ संबद्ध विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या Ph.D. की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

विश्वविद्यालय/कॉलेज में सहायक प्रोफेसर/एसोसिएट प्रोफेसर/प्रोफेसर के रूप में कम से कम 10 वर्ष का शिक्षण अनुभव या विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में समकक्ष स्तर पर अनुसंधान का अनुभव, साथ ही डॉक्टरेट उम्मीदवार को सफलतापूर्वक निर्देशित करने का प्रमाण। इसके अलावा भी महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र KUK University Jobs नोटिफिकेशन में किया गया है। 

KUK University Recruitment 2024 Age Limit

  • न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष

KUK Recruitment 2024 Application Fee

Category Fee
Unreserved Category ₹2000/-
Female of Unreserved Category ₹1000/-
SC/BC-A/BC-B/EWS Category ₹500/-
Third Gender ₹500/-
PwBD Category No Charges

KUK Recruitment 2024 Entry Pay Salary

S.No Name of Post Entry Pay Salary
1 Assistant Professor ₹57,700/-
2 Associate Professor ₹1,31,400/-
3 Professor ₹1,44,200/-

KUK यूनिवर्सिटी भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

  1. साक्षात्कार
  2. दस्तावेज़ सत्यापन
  3. मेडिकल परीक्षा

How to Apply Online KUK Recruitment 2024

  • सबसे पहले अभ्यर्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://kuk.ac.in पर जाएं। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर Recruitments टैब पर क्लिक करें। 
  • भर्ती टैब पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने Recruitments Portal ओपन होगा वहां पर Recruitments Notice लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लेना है। 
  • KUK University Jobs नोटिफिकेशन में दी गई सभी पात्रताओं को पढ़ने के बाद इच्छुक अभ्यर्थी  Recruitments Portal लिंक पर क्लिक करें। 

KUK Recruitment 2024
KUK Recruitment 2024

  • न्यू वेबसाइट ओपन हो वहां पर New Registration लिंक पर क्लिक करना है। 
  • Registration Form पेज ओपन होगा वहां पर पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण दर्ज करने के पश्चात कैप्चा कोड दर्ज कर Register बटन पर क्लिक करें। 

Kurukshetra University Recruitment
Kurukshetra University Recruitment

    1. Recruitment Process 
    2. Application for 
    3. Post 
    4. Name
    5. Email Id 
    6. Mobile No

  • आवेदन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, दस्तावेज अपलोड करें। 
  • अभ्यर्थी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें। 
  • फाइनल आवेदन फॉर्म की जांच करने के पश्चात सबमिट कर प्रिंट आउट सेव कर लेना है।

Important Links

Apply Online Click
Official Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको KUK Recruitment की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Govt Jobs अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Join the conversation