Army Medical Corps Recruitment 2024 इंडियन आर्मी में मेडिकल ऑफिसर के 450 पदों पर इंटरव्यू के आधार पर निकली भर्ती

Ashok

Army Medical Corps Recruitment 2024 भारतीय सेना के अधीन सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (AFMS) के तहत Army Medical Corps में वर्ष 2024 Civilian Doctors के लिए MBBS या NEET (UG) परीक्षा उत्तीर्ण या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री योग्यता रखने वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से शॉर्ट सर्विस कमीशन चिकित्सा अधिकारी के 450 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म के लिए AFMS Medical Officer Recruitment 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो भी कैंडिडेट (SSC) Medical Officer के 450 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं, वे Armed Forces Medical Services की विभागीय वेबसाइट amcsscentry.gov.in के माध्यम से 4 अगस्त 2024 तक SSC Medical Officer Online Form अप्लाई कर सकते हैं।

Name of Post Gender Vacancies
(SSC) Medical Officer Male 338
Female 112
Total 450

AFMS Recruitment 2024 Notification Out

सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा की ओर से हाल ही में Army Medical Corps की आधिकारिक वेबसाइट पर 12 जुलाई 2024 को जारी Army Medical Corps Recruitment जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक शॉर्ट सर्विस कमीशन मेडिकल ऑफिसर पुरुष कैंडिडेट के 338 पद एवं महिला कैंडिडेट के 112 पदों पर भर्तियां की जाएगी। AFMS द्वारा (SSC) Medical Officer के पदों पर चयन इंटरव्यू, शारीरिक एवं चिकित्सा मानक के आधार पर कर जाएगा। इंटरव्यू अगस्त/सितंबर 2024 के महीने में Army Hospital (R&R), Delhi Cantt में अधिकारियों के एक बोर्ड द्वारा इंटरव्यू लिया जाएगा। पहली बार इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले कैंडिडेट को III AC रेलवे/बस का आने-जाने का किराया दिया जाएगा।

Organization Armed Forces Medical Services
Post Name (SSC) Medical Officer
Total Posts 450
Apply Date 16/07/2024
Last Date Apply 04/08/2024
Qualification MBBS/ PG Degree
Age Limit 30 to 35 years
Mode of Apply Online
Selection Process Interview
Official Website amcsscentry.gov.in

AFMS Medical Officer Recruitment 2024 Qualification

AFMS Recruitment 2024 के चिकित्सीय अधिकारी पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास के National Medical Council Act, 2019 तहत MBBS की डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट के पास किसी भी राज्य चिकित्सा परिषद/NMC/MCI से स्थायी पंजीकरण होना चाहिए। राज्य चिकित्सा परिषद/NBE/NMC  द्वारा मान्यता प्राप्त PG डिग्री यानी पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं।

Army Medical Corps Recruitment 2024
Army Medical Corps Recruitment

AFMS Medical Officer Recruitment 2024 Age Limit

जिन कैंडिडेट के पास MBBS की डिग्री है, तो उनकी आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। या PG डिग्री रखने वाले कैंडिडेट की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

AFMS Recruitment 2024 Application Fee

AFMS मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के 450 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुल्क 200 रुपये इंटरनेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड) के माध्यम से भुगतान की जानी चाहिए। भुगतान का कोई अन्य तरीका स्वीकार्य नहीं है।

SSC Medical Officer Recruitment 2024 Selection Process

  1. Interview
  2. Physical & Medical Standards
  3. Merit List

Interview Schedule

Tentative Date of interview 28 Aug 2024 onwards
Place of Interview Delhi
Event Venue Army Hospital (R&R), Delhi Cantt

How to Apply Online Army Medical Corps Recruitment 2024

  • सबसे पहले Army Medical Corps की वेबसाइट amcsscentry.gov.in पर जाए। 
  • AFMS वेबसाइट के होम पेज पर New Registration बटन पर क्लिक करें। 

AFMS Medical Officer Recruitment 2024
AFMS Medical Officer Recruitment 2024

  • न्यू यूजर पंजीकरण के लिए व्यक्तिगत जानकारी दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें। 
  1. Email, Aadhar Number
  2. OR
  3. PAN Number, Mobile

  • ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण दर्ज करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। 

  1. Passport Size Photograph
  2. Matriculation Certificate 
  3. Birth Certificate
  4. Aadhar Card
  5. Permanent Medical Registration Certificate
  6. Internship Completion Certificate
  7. MBBS Degree Certificate
  8. PG Degree Certificate
  9. NCC Certificate

  • कैंडिडेट ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से ₹200 आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • अंत में ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंटआउट सेव कर लेना है। 

Army Medical Corps Recruitment Important Links

Apply Online Click
Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से आर्मी मेडिकल कोर भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको (SSC) Medical Officer Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Job Alert अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Join the conversation