|
Sports Authority of India Jobs
|
एक ऐसी Sports Authority of India Jobs जो आपको प्रति महीना 60000 रुपये
से 80250 रुपये तक सैलरी देने वाली है। भारतीय खेल प्राधिकरण में
SAI Job की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं को
Sports Authority of India में लीड (अनुसंधान), कनिष्ठ सलाहकार पोस्ट पर
सरकारी जॉब पाने का ये सुनहरा मौका है। बेसिकली भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से
हाल ही में लीड (अनुसंधान), कनिष्ठ सलाहकार के समेत कुल 08 पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन
के लिए SAI की आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in पर 5 अप्रैल 2024
को भारतीय खेल प्राधिकरण भर्ती 2024 नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है।
SAI Recruitment 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 5 अप्रैल 2024 से 20 अप्रैल
2024 तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।
Name Of Post |
Post |
Salary |
Age |
Junior Consultant (General)
|
05 |
RS. 80,250/- |
45 years |
Lead (Research) |
03 |
RS. 60,000/- |
32 years |
Sports Authority of India Recruitment 2024 Notification
भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा जारी
जॉब नोटिफिकेशन
के मुताबिक कनिष्ठ सलाहकार (सामान्य) के 05 पोस्ट पर सिलेक्शन डायरेक्ट यानी सीधी
भर्ती की जाएगी।
Junior Consultant पोस्ट पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति
महीना ₹80,250 सैलरी दी जाएगी। हालांकि लीड (अनुसंधान) के 03 पोस्ट पर सिलेक्शन
इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू एग्जाम 100 अंकों का आयोजित किया जाएगा
और इसकी अधिक जानकारी के लिए आप Sports Authority of India Job नोटिफिकेशन को पढ़
सकते हैं।
Lead (Research) पोस्ट पर चयनित उम्मीदवार को प्रति महीना
भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से ₹60000 सैलरी दी जाएगी।
SAI Recruitment 2024 Overview
विभाग का नाम |
भारतीय खेल प्राधिकरण |
पद का नाम |
लीड (अनुसंधान), कनिष्ठ सलाहकार |
वैकेंसी |
08 |
कैटेगरी |
Govt Jobs
|
सैलरी |
₹60,000 से ₹80,250 रुपये |
आयु सीमा |
32 – 45 वर्ष |
आवेदन प्रक्रिया |
ऑनलाइन फॉर्म |
शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता
- Junior Consultant (General)
भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में पोस्ट
ग्रेजुएशन की डिग्री या BE/B. Tech या 2 साल का PG डिप्लोमा में मैनेजमेंट
या MBBS या LLB या CA या ICWA या 10
+2 के बाद 4 साल या उससे अधिक के अध्ययन के बाद अर्जित कोई व्यावसायिक
डिग्री। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से खेल प्रबंधन में MBA/पोस्ट
ग्रेजुएट डिप्लोमा (2 वर्ष) विशेषज्ञता, और साथ ही 5 साल का कार्य अनुभव
होना चाहिए।
किसी भी विदेशी विश्वविद्यालय से खेल प्रबंधन में मास्टर डिग्री 2 वर्ष या
मास्टर डिग्री 1 वर्ष या तकनीकी योग्यता B.Tech या MBA या किसी भी मान्यता
प्राप्त वि
श्वविद्यालय से खेल प्रबंधन/खेल विज्ञान/प्रदर्शन विश्लेषण/
सांख्यिकी में 1 वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री होनी
चाहिए।
-
MS Office, Excel, Power Point जैसे सॉफ्टवेयर का ज्ञान होना
चाहिए।
-
ओलंपिक खेल में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले
उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
आयु एवं सीमा छूट
-
कनिष्ठ सलाहकार की उम्र सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए।
-
लीड (अनुसंधान) की उम्र सीमा 32 वर्ष होनी चाहिए।
How to Apply Online SAI Recruitment 2024
जो भी इच्छुक उम्मीदवार SAI भर्ती 2024 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई
करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको
Sports Authority of India Online Registration करना होगा। पंजीकरण
करने के पश्चात उम्मीदवार जॉब के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इसके लिए नीचे दी
गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर Apply लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन
फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
-
सबसे पहले Sports Authority of India की ऑफिशल साइट को विजिट
करें।
-
होम पेज पर Apply Online Jobs लिंक पर क्लिक करें।
-
न्यू पेज पर Junior Consultant, Lead Apply Online लिंक पर
क्लिक करना है।
-
फिर से आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा वहां पर Register टैब पर
क्लिक करना है।
-
रजिस्टर करने के लिए व्यक्तिगत, संपर्क विवरण दर्ज कर
Register बटन पर क्लिक करना है।
- Name
- Email ID
- Mobile Number
- Password
-
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
-
Passport Size Photo
- Signature
-
Certificate of Date of Birth
-
Mark Sheet of Post-Graduate Degree
-
Degree Certificate of Graduation Course
-
फाइनल ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट PDF डाउनलोड कर ले।
-
ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि - 5 अप्रैल 2024
-
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 20 अप्रैल 2024
हमने इस पोस्ट के माध्यम से भारतीय खेल प्राधिकरण भर्ती 2024 के बारे में
सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको SAI Recruitment
2024 की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Job Alert के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।