Free Job Alert Join Follow!

RPF Recruitment 2024 रेलवे सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल के 4660 पदों पर निकली बंपर भर्ती

RPF Recruitment 2024 रेलवे सुरक्षा बल में Sub Inspector, Constable के 4660 पोस्ट पर 10वीं पास अभ्यर्थी से आवेदन के लिए Railway Job अधिसूचना जारी।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
RPF Recruitment 2024
RPF Recruitment 2024

RPF Recruitment 2024 रेलवे भर्ती बोर्ड के अंतर्गत रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) एवं रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSF) में सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल के कुल 4660 पोस्ट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशल साइट पर RPF SI, Constable Recruitment 2024 नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है। आरपीएफ भर्ती 2024 के Sub Inspector एवं Constable के 4000 से अधिक पोस्ट पर 10वीं, ग्रेजुएट पास अभ्यर्थी रेलवे जॉब के लिए ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। आपको बता दें की रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से RPF Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म दिनांक 15 अप्रैल 2024 से शुरू किए जाएंगे। Railway Jobs ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि 14 मई 2024 है। 

Name Of Post Post Salary Age
Sub Inspector 452 RS. 35,400/- 20 to 28 years
Constable 4208 RS. 21,700/- 18 to 28 years

रेलवे सुरक्षा बल में 10वीं और ग्रेजुएट पास अभ्यर्थी Railway Upcoming Vacancy की तलाश कर रहे, उन युवाओं को सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल के 4660 पोस्ट पर Sarkari Job पाने का सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर 14 अप्रैल 2024 को आरपीएफ भर्ती 2024 नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है। RPF Constable Recruitment 2024 के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, सैलरी की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें। 

RPF Recruitment 2024 Overview

विभाग का नाम रेलवे सुरक्षा बल
पद का नाम सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल
वैकेंसी 4660
योग्यता 10वीं पास/ ग्रेजुएट
कैटेगरी Railway Jobs
सैलरी ₹21,700 से ₹35,400
आयु सीमा 18 – 28 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन फॉर्म

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

  • Sub Inspector ⟫ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • Constable ⟫ किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 

आयु सीमा एवं छूट

  • कांस्टेबल के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। 
  • सब इंस्पेक्टर के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए। 
  • अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष से अधिक ना हो। 
  • आयु की कट ऑफ डेट 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। 

RPF Recruitment 2024 Application Fee

आरपीएफ ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए अनुसूचित जाति/ अनुसूची जनजाति, एक्स सर्विसमैन, फीमेल अभ्यर्थियों को ₹250 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अन्य सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹500 आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। 
  1. For All Candidates - ₹500/-
  2. SC/ST/Ex-Serviceman/Women - ₹250/-

RPF Recruitment 2024 Selection Process

  1. Computer Based Test (CBT) 
  2. Physical Efficiency Test (PET) 
  3. Physical Measurement Test (PMT) 
  4. Medical Standard
  5. Document Verification
Computer Based Test Syllabus

Subject Marks Duration
Arithmetic 35 90 minutes
General Intelligence & Reasoning 35
General Awareness 50
Total 120

Physical Efficiency Test

PET Sub-Inspector Constable
Male Female Male Female
1600 meters run 6 min 30 secs - 5 min 45 secs -
800 meters run - 4 min - 3 min 40 secs
Long jump 12 ft 9 ft 14 ft 9 ft
High jump 3 ft 9 inch 3 ft 4 ft 3 ft

Physical Measurement Test

Category Height (in CMs) Chest ( in CMs) (Male)
Male Female Unexpanded Expanded
UR/EWS/OBC 165 157 80 85
SC/ST 160 152 76.2 81.2

How to Apply Online for RPF Recruitment 2024

  • सबसे पहले अपने क्षेत्रीय Railway Recruitment Board की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करें। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर Apply → Create An Account लिंक पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने के निर्देश को पढ़ने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें। 
  • व्यक्तिगत जानकारी, आधार सत्यापन, संपर्क विवरण दर्ज कर OTP वेरीफाई कर लेना है। 
  • पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर अकाउंट क्रिएट कर लेना है।  
  • RPF Online Form आपके सामने ओपन होगा। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में नीचे दी गई जानकारी बिल्कुल सही से दर्ज करें। 
  1. पूरा नाम
  2. पिता का नाम
  3. माँ का नाम
  4. आधार सत्यापन
  5. Email ID
  6. मोबाइल नंबर
  7. संपर्क डिटेल्स
  8. एड्रेस
  • ऑनलाइन फॉर्म में नीचे दिए गए दस्तावेजों को स्कैन और अपलोड करें।
  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. सिग्नेचर
  3. जन्म प्रमाणपत्र
  4. आधार कार्ड/पैन कार्ड
  5. जाति/विकलांगता प्रमाण पत्र
  6. शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • अभ्यर्थी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव कर लेना है। 
महत्वपूर्ण तिथियां

रेलवे सुरक्षा बल में Sub Inspector के 452 पद एवं Constable के 4208 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जो भी कैंडिडेट RPF ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं। वे नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियां को ध्यान में रखते हुए अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर दे। अन्यथा आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। 
  • ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रारंभिक तिथि - 15 अप्रैल 2024
  • ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 14 मई 2024
महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online Click
Official Notification Sub-Inspector | Constable
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now

हमने इस पोस्ट के माध्यम से आरपीएफ भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको RPF Vacancy 2024 की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Railway Jobs अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.