Free Job Alert Join Follow!

UP Metro Rail Recruitment 2024 यूपी मेट्रो रेल भर्ती 2024 [439 पद] ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई

UP Metro Rail Recruitment 2024 उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर इंजीनियर के समेत 439 पदों पर नोटिफिकेशन जारी।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
UP Metro Rail Recruitment 2024 उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव टेक्निकल और एग्जीक्यूटिव नॉन-टेक्निकल के 439 पदों पर इच्छुक कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन के लिए यूपी मेट्रो रेल भर्ती नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। जो भी बेरोजगार कैंडिडेट Uttar Pradesh Metro Rail Corporation Vacancy की खोज कर रहे, कैंडिडेट को यूपी मेट्रो रेल में असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर इंजीनियर के समेत अन्य पदों पर सरकारी जॉब पाने का यह सुनहरा मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी UP Metro Rail Vacancy 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर UP Metro Rail Online Form दिनांक 20 मार्च 2024 से 19 अप्रैल 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।

UP Metro Rail Recruitment 2024
UP Metro Rail Recruitment 2024

UP Metro Rail Recruitment 2024 Notification

विभाग का नाम उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
पद Executive (Technical/Non-Technical)
वैकेंसी 439
कैटेगरी UP Govt Jobs
आयु सीमा 21 से 28 वर्ष
सैलरी 19500-160000 रुपये
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण एवं समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। 
  • अन्य महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र नोटिफिकेशन में किया गया है। 

आयु सीमा एवं छूट

  • 1 मार्च 2024 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। 
  • 1 मार्च 2024 को अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक ना हो। 
  • आयु में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

UP Metro Rail Recruitment 2024 Vacancy Details

Name of Post Pay Scale Vacancies
Assistant Manager/Electrical ₹50,000-1,60,000 11
Assistant Manager/S&T ₹50,000-1,60,000 06
Assistant Manager/Operations ₹50,000-1,60,000 03
Assistant Manager/IT ₹50,000-1,60,000 03
Assistant Manager/ (Accounts) ₹50,000-1,60,000 04
Assistant Manager/Architect ₹50,000-1,60,000 01
Assistant Manager/Human Resource ₹50,000-1,60,000 02
Assistant Manager/Public Relation ₹50,000-1,60,000 01
Assistant Company Secretary ₹50,000-1,60,000 01
Junior Engineer/ Electrical ₹33,000-67,300 88
Junior Engineer/ S&T ₹33,000-67,300 44
Station Controller cum Train Operator ₹33,000-67,300 155
Account Assistant ₹25,000-51,000 08
Office Assistant (Human Resource) ₹25,000-51,000 04
Public Relation Assistant ₹25,000-51,000 04
Maintainer/Electrical ₹19,500-39,900 78
Maintainer/S&T ₹19,500-39,900 26

UP Metro Rail Recruitment 2024 Application Fee

UP Metro Rail Bharti 2024 के एग्जीक्यूटिव टेक्निकल और एग्जीक्यूटिव नॉन-टेक्निकल के 439 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 1180 रुपये +18% GST शुल्क भुगतान करना होग। एससी/एसटी उम्मीदवारों को 826 रुपये + 18% GST शुल्क भुगतान करना होगा। लेकिन प्रत्येक पोस्ट के लिए बैंक शुल्क और प्रोसेसिंग शुल्क अलग से जमा करना होगा। 

UP Metro Rail Recruitment 2024 Selection Process

सभी पदों के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार का कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) 1 या अधिक दिनों में आयोजित किया जाएगा। प्रश्न पत्र द्विभाषी यानी अंग्रेजी और हिंदी में होगा। इसमें अंग्रेजी भाषा के ज्ञान, सामान्य जागरूकता, तार्किक क्षमता, मात्रात्मक योग्यता और अनुशासन के ज्ञान का मूल्यांकन करने के लिए बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे। पेपर 2 घंटे की अवधि का होगा। परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
  • Medical Examination 
  • Written Test 
  • Document Verification
Syllabus
  1. Knowledge of English Language
  2. General Awareness 
  3. Logical Ability 
  4. Quantitative Aptitude & Knowledge 

How to Apply Online for UP Metro Rail Recruitment 2024

  • सबसे पहले Uttar Pradesh Metro Rail Corporation Limited की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें।
  • होम पेज पर Career टैब पर क्लिक करने के बाद Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, वहां पर Register As New User पर क्लिक करें। 
UP Metro Rail Online Form
  • अपनी व्यक्तिगत विवरण एवं योग्यता संबंधित दस्तावेजों की जानकारी दर्ज करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में लेटेस्ट पासपोर्ट साइज कलर फोटो, सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म की जांच कर सबमिट बटन को क्लिक करें। 
  • अभ्यर्थी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें। 
  • अब आपका UP Metro Rail Bharti 2024 ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई हो जाएगा। 

महत्वपूर्ण लिंक

हमने इस पोस्ट के माध्यम से UP Metro Rail Bharti 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको UP Metro Rail Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट UP Govt Jobs के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Title of a News Article
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.