Free Job Alert Join Follow!

DDC Recruitment 2024 दिल्ली जिला न्यायालय में सफाई कर्मचारी, चौकीदार, ड्राइवर के पदों पर निकली वैकेंसी

DDC Recruitment 2024 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के अंतर्गत दिल्ली जिला न्यायालय में विभिन्न पदों पर 10वीं पास लिए Govt Jobs Delhi नोटिफिकेशन जारी।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
DSSSB Recruitment 2024 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के अंतर्गत दिल्ली जिला न्यायालय में बुक बाइंडर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्वीपर/सफाई कर्मचारी, चौकीदार एवं ड्राइवर/स्टाफ कार ड्राइवर के समेत कुल 40 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए DDC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। डीडीसी भर्ती 2024 के लिए 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट पास महिला एवं पुरुष उम्मीदवार DSSSB Online Form अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा DDC Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 मार्च 2024 से 18 अप्रैल 2024 तक जारी रहेंगे। 

DDC Recruitment 2024 Vacancy Details

Name of Post Group Vacancy
Book Binder C 01
Data Entry Operator Grade-A C 02
Sweeper/Safai karamchari C 12
Chowkidar C 13
Driver/Staff Car Driver (Grade II) C 12
Total 40

DSSSB Recruitment 2024
DDC Recruitment 2024

DSSSB Recruitment 2024 Notification

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड से हाल ही में जारी मार्च 2024 Govt Jobs in Delhi नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली जिला न्यायालय (Delhi District Courts) में ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर 18 से 27 वर्ष के उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। ग्रुप सी पोस्ट पर चयन DSSSB द्वारा लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। दिल्ली जिला न्यायालय द्वारा Group C पोस्ट पर चयनित उम्मीदवारों को पोस्ट के अनुसार पर प्रतिमाह ₹25,500 से लेकर ₹81,100 सैलरी दी जाएगी। 

विभाग का नाम दिल्ली जिला न्यायालय
पद का नाम Group C
वैकेंसी 40
योग्यता 10वीं/12वीं पास
कैटेगरी Govt Jobs Delhi
सैलरी 25,500 - 81,100 रुपये
आयु सीमा 18 – 27 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन फॉर्म

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं, 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 
  • IT कंप्यूटर क्षेत्र में डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स या 'O' Level सर्टिफिकेट को प्राथमिकता दी जाएगी। 
  • डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान और 1 वर्ष का अनुभव हो। 
  • ड्राइवर पोस्ट के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। 
  • बुक बाइंडिंग का ज्ञान/अनुभव हो। 

आयु सीमा एवं छूट

  • आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आयु की गणना अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2024 के आधार पर होगी। 

DDC Recruitment 2024 Application Fee

डीडीसी भर्ती 2024 के ग्रुप सी पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले महिला अभ्यर्थी और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, PwBD, भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। अन्य सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹100 आवेदन शुल्क  SBI e-pay के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होगा। 

DDC Group C Salary 2024

Name of Post Pay Scale
Book Binder ₹25,500–81,100/-
Data Entry Operator Grade-A ₹25,500–81,100/-
Sweeper/Safai karamchari ₹21,700–69,100/-
Chowkidar ₹21,700–69,100/-
Driver/Staff Car Driver (Grade II) ₹25,500–81,100/-

DDC Recruitment 2024 Selection Process

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा 120 अंकों की होगी। 
  • परीक्षा की अवधि 170 मिनट की होगी। 
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट 100 अंकों का आयोजित होगा।
  • पोस्ट के अनुसार स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा। 
  • इंटरव्यू 15 अंकों का आयोजित होगा। 
  1. Computer Based Exam
  2. Skill Test 
  3. Interview

DDC Recruitment 2024 Apply Online

  • सबसे पहले अभ्यर्थी DSSSB OARS Portal को विजिट करें। 
  • OARS Portal पर अभ्यर्थी New Registration लिंक पर क्लिक करें। 
  • पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी नीचे दी गई व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें। 
  1. Name of Applicant
  2. Date of Birth
  3. Enter Roll No. of Class X
  4. Select Gender
  5. Father's Name
  6. Mother's Name
  7. Mobile No.
  8. Email
  9. Enter Aadhaar No.
  • Submit बटन पर क्लिक कर पंजीकरण कंप्लीट करें। 
  • अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। 
  1. Passport Size Photo
  2. Signature
  3. Birth Certificate
  4. Aadhar card
  5. Caste/Disability Certificate
  6. Educational Qualification Document
  • अभ्यर्थी SBI e-pay के माध्यम से ₹100 आवेदन शुल्क जमा करें। 
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और प्रिंट-आउट सहेजें करें। 

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: - 20/03/2024
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि:- 18/04/2024

महत्वपूर्ण लिंक

हमने इस पोस्ट के माध्यम से DDC Recruitment 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको दिल्ली जिला न्यायालय भर्ती 2024 की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Govt Jobs Delhi के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.