|
Coal India Recruitment 2024
|
CIL Recruitment 2024 कोल इंडिया लिमिटेड ने मेडिकल एग्जीक्यूटिव के 41
पदों पर ऑल इंडिया के उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए 9 मार्च 2024 को Coal
India की आधिकारिक वेबसाइट पर
कोल इंडिया मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 अधिसूचना जारी कर दी है। कोल इंडिया
लिमिटेड में सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट, मेडिकल स्पेशलिस्ट, सीनियर मेडिकल ऑफिसर,
सीनियर मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) के समेत 41 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
Coal India Medical Officer Recruitment 2024 के लिए MBBS पास उम्मीदवार
ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि Coal India Medical Officer Online
Form दिनांक 12 मार्च 2024 से 11 अप्रैल 2024 तक जारी रहेंगे।
S.No |
Name of Post |
Post |
1 |
Sr. Medical Specialist (E4) |
10 |
2 |
Medical Specialist (E3) |
3 |
Sr.
Medical Officer (E3)
|
27 |
4 |
Sr. Medical Officer (Dental) E3 |
01 |
CIL Recruitment 2024 Notification Out
कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से हाल ही में 9 मार्च 2024 को जारी
Coal India Limited Recruitment 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार चिकित्सा
अधिकारियों के 41 पदों पर भर्तियां की जाएगी। चिकित्सा अधिकारी के पदों पर चयन का
तरीका योग्यता, अनुभव और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। कोल इंडिया
मेडिकल ऑफिस
र
भर्ती के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पोस्ट के अनुसार प्रति माह ₹60000
से लेकर ₹2 लाख सैलरी दी जाएगी।
विभाग का नाम |
कोल इंडिया लिमिटेड |
पद का नाम |
मेडिकल एग्जीक्यूटिव |
योग्यता |
MBBS |
कैटेगरी |
Job Alert
|
सैलरी |
₹60,000 - 2,00,000/- |
आयु सीमा |
35 – 42 वर्ष |
आवेदन प्रक्रिया |
ऑनलाइन |
शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता
-
जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन और पल्मोनरी मेडिसिन के लिए न्यूनतम योग्यता
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अनुमोदित मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज
से MBBS के साथ मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/DNB के साथ न्यूनतम
3 साल का पोस्ट योग्यता अनुभव।
-
अन्य विशेषज्ञों के लिए, उपरोक्त के अलावा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा को भी
न्यूनतम योग्य योग्यताओं में से एक माना जाता है।
-
नेशनल मेडिकल काउंसिल/आयोग से मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज/संस्थान से की
गई ट्यूशन की अवधि को योग्यता के बाद के अनुभव के रूप में माना जाएगा।
-
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त पूर्ण फेलोशिप कोर्स की
अवधि को योग्यता के बाद के अनुभव के रूप में स्वीकार किया जाएगा।
-
निजी प्रैक्टिस/स्व-क्लिनिक के अनुभव को भी योग्यता के बाद का अनुभव माना
जा सकता है।
-
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज से MBBS की
डिग्री।
-
निजी प्रैक्टिस/स्व-क्लिनिक के अनुभव को भी योग्यता के बाद का अनुभव माना
जा सकता है।
- वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (दंत) के पद के लिए योग्यता
-
डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अनुमोदित मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज
से BDS के साथ अस्पताल/क्लिनिक से 1 वर्ष का पोस्ट क्वालिफिकेशन अनुभव।
सीआईएल भर्ती 2024 के सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट E4 पदों पर आवेदन करने वाले
अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष है। सीनियर मेडिकल ऑफिसर,
(सीनियर मेडिकल ऑफिसर (डेंटल)/मेडिकल स्पेशलिस्ट E3 पोस्ट के लिए अप्लाई करने
वाले अनारक्षित उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई
है।
कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया
- योग्यता/अनुभव
- पर्सनल इंटरव्यू
- मेडिकल एग्जाम
How to Apply for Coal India Recruitment 2024
-
सबसे पहले Online Application System of ECL पोर्टल पर जाएं।
-
Medical Executive Online Apply लिंक पर क्लिक करें।
-
Registration पेज ओपन होगा वहां पर नाम, जन्मतिथि, ईमेल दर्ज कर सबमिट
बटन पर क्लिक करें।
-
आवेदन फार्म में आवश्यक जानकारी और नीचे दिए गए दस्तावेज अपलोड करें।
- व्यक्तिगत जानकारी
- योग्यता
- अनुभव रिकार्ड
- सभी प्रासंगिक दस्तावेज़
- फोटो, हस्ताक्षर
-
आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट होने तक एडिट किया जा सकता है।
-
अंत में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव कर ले।
CIL Recruitment 2024 Date
- पंजीकरण की प्रारंभ तिथि - 12 मार्च 2024
- पंजीकरण की अंतिम तिथि - 11 अप्रैल 2024
हमने इस पोस्ट के माध्यम से CIL Recruitment 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण
जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको कोल इंडिया भर्ती 2024 की जानकारी
जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Job Alert के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो
करें।
Title of a News Article