Airport Ground Staff Vacancy 2024 भारत सरकार के अंतर्गत श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय करियर सेवा (NCS) ने Atlantic Global Shipping Pvt Ltd में एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (Airport Ground Staff) के 35 पोस्ट पर 10वीं, 12वीं पास महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म के लिए दिनांक 10 जुलाई 2024 को National Career Service की ऑफिशल वेबसाइट पर एयरपोर्ट वैकेंसी 2024 नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है।
18 वर्ष से 34 वर्ष के 10वीं, 12वीं, कोई भी डिग्री, डिप्लोमा योग्यता वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट के लिए एयरपोर्ट में जॉब पाने की अच्छी अपॉर्चुनिटी है। ये जॉब अपॉर्चुनिटी NCS की ओर से है। इस Job में सिलेक्शन होगा तो आपको प्रति माह 20,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये तक सैलरी मिल जाएगी।
इस एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ भर्ती 2024 का बेस्ट पार्ट ये है कि ये Full Time Job रहेगी। जॉब लोकेशन ऑल इंडिया रहने वाली है। Airport Ground Staff Job के लिए फ्रेशर कैंडिडेट जॉब लोकेशन ऑल इंडिया रहने वाली है। दिनांक 10 जुलाई 2024 से अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 तक National Career Service की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।
Airport Ground Staff Vacancy 2024 Notification Out
राष्ट्रीय करियर सेवा ने हाल ही में 10 जुलाई 2024 को NCS विभाग की वेबसाइट ncs.gov.in पर जारी Airport Jobs नोटिफिकेशन के मुताबिक एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टाफ (Ground Staff) के 35 रिक्त पोस्ट पर 10वीं, 12वीं पास महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ भर्ती 2024 के 35 पोस्ट पर चयन इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
Department | National Career Service |
---|---|
Name of Post | Airport Ground Staff |
Total Posts | 35 |
Posted on | 10/07/2024 |
Last Date Apply | 31/07/2024 |
Nature of Job | Full Time |
Job Location | All India |
Minimum Qualification | 10th,12th, Any Degree, Diploma |
Age Limit | 18 to 34 years |
Monthly Salary | Rs. 20,000/- to 45,000/- |
Mode of Apply | Online |
Selection Process | Interview |
Job Description
Dear Candidate, We are looking for a Dynamic Candidate with good Communication Skills Roles and Responsibilities Greeting and welcoming passengers, responding to questions, and checking in baggage. Making reservations. Selling airline tickets. Stocking aircraft with refreshments. Cleaning aircraft after flights assisting disabled passengers and those with small children and providing information to passengers.
शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता
- किसी भी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं, 12वीं पास आउट होना चाहिए।
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कोई भी डिग्री/ डिप्लोमा हो।
आयु सीमा
- महिला एवं पुरुष कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- अधिकतम आयु 34 वर्ष से अधिक ना हो।
- आयु की कट ऑफ तिथि 10 जुलाई 2024 है।
How to Apply for Airport Ground Staff Vacancy 2024
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट को National Career Service की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर Job Seeker पर क्लिक करने के पश्चात Airport Ground Staff Job Recruitment को सेलेक्ट करें। Apply लिंक पर क्लिक कर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।
- सर्वप्रथम National Career Service की ऑफिशल वेबसाइट ncs.gov.in को विजिट करें।
- वेबसाइट के होमपेज पर Register लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करने के लिए Job Seeker को सेलेक्ट करें।
- पैन कार्ड या मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर Check बटन पर क्लिक करें।
- पंजीकरण कंप्लीट होने के पश्चात Job Seeker टैब पर क्लिक करें।
- अब कैंडिडेट Airport Ground Staff Job को सेलेक्ट कर Apply लिंक पर क्लिक कर आवेदन सबमिट करें।
Airport Vacancy 2024 Important Links
Apply Online | Click |
---|---|
Official Notification | Click |
Official Website | Click |
WhatsApp Channel | Follow |
Join Telegram | Join Now |
Google News | Follow |
हमने इस पोस्ट के माध्यम से एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Airport Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Job Alert के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।