JIPMER Recruitment 2024 JIPMER में ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के 209 पदों पर निकली वैकेंसी, वेतन 44900 रु.
JIPMER Recruitment 2024

JIPMER Recruitment 2024 भारत सरकार के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) में ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के 209 पदों पर भर्ती हेतु योग्य कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म के लिए दिनांक 19 जुलाई 2024 को इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर JIPMER Jobs विज्ञापन आमंत्रित किया है। भारत के बेरोजगार कैंडिडेट Govt Jobs की तलाश कर रहे 12वीं पास या UG/ PG डिग्री/ डिप्लोमा या मेडिकल फील्ड में डिग्री/ डिप्लोमा वाले कैंडिडेट को जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) में Group B एवं Group C पोस्ट पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। 

Name of PostPosts
Junior Translation Officer01
Junior Occupational Therapist01
Medical Laboratory Technologist04
Nursing Officer154
Tutor in Speech Pathology & Audiology01
X-Ray Technician (Radiotherapy)01
X-Ray Technician (Radiodiagnosis)05
Technical Assistant Electronics (Physiology)01
Technical Assistant (Nuclear Medicine)01
Anaesthesia Technician01
Audiology Technician01
Junior Administrative Assistant24
Pharmacist06
Respiratory Laboratory Technician02
Stenographer Gr II01
Cardiographic Technician05
Gr. B + Gr. C Total Post209

JIPMER Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया दिनांक 19 जुलाई 2024 से अंतिम तिथि 19 अगस्त 2024 शाम 4:30 बजे तक आवेदन पत्र सबमिट कर सकते हैं। JIPMER के द्वारा ग्रुप बी एवं सी के पदों पर सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा, कौशल परीक्षण के आधार पर कर जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा 14 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी ऑनलाइन परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कैंडिडेट Hall Ticket 2 सितंबर 2024 को JIPMER की वेबसाइट jipmer.edu.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education & Research के ग्रुप बी एवं ग्रुप सी पोस्ट पर चयनित कैंडिडेट को प्रत्येक माह 19,900 रुपए से लेकर 44,900 रुपए वेतन दिया जाएगा। 

JIPMER Recruitment 2024 Overview

OrganizationJIPMER
Post NameGroup B & Group C
Total Posts209
Advt. No.JIPMER-Puducherry July 2024
Apply Date19 July 2024
Last Date Apply19 August 2024
Salary Per MonthRs. 19,900/- to 44,900/-
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessOnline Exam, Skill Test
Date of Examination14 September 2024
Hall Ticket Download02 September 2024
Official Websitejipmer.edu.in

JIPMER Vacancy 2024 Qualification

JIPMER में ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के 209 पोस्ट पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। या संबंधित क्षेत्र में भारत के किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से UG/ PG डिग्री/ डिप्लोमा या मेडिकल फील्ड में डिप्लोमा यानी इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Sc नर्सिंग या GNM में डिप्लोमा। हालांकि अन्य महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र JIPMER Jobs नोटिफिकेशन में किया गया है। 

JIPMER Vacancy 2024 Age Limit

JIPMER वैकेंसी 2024 के 200 से अधिक पोस्ट पर ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट की आयु पंजीकरण की अंतिम तिथि अर्थात 19.08.2024 तक कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। कैंडिडेट की अधिकतम आयु 25 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष। 
  • अधिकतम आयु 35 वर्ष। 

JIPMER Recruitment 2024 Application Fee

JIPMER Jobs के 209 पोस्ट पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट को ₹1500/- एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के महिला एंव पुरुष कैंडिडेट को ₹1200/- एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से Net Banking, Credit/Debit Card, UPI के माध्यम से कर सकते हैं। विकलांगता वाले कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है। 

CategoryApplication Fees
UR / EWSRs.1,500 + Transaction Charges
OBCRs.1,500 + Transaction Charges
SC/STRs.1,200 + Transaction Charges
PWBDNo Application Fee

JIPMER Jobs Salary

Name of PostSalary
Junior Translation OfficerRs. 35,400/-
Junior Occupational TherapistRs. 35,400/-
Medical Laboratory TechnologistRs. 35,400/-
Nursing OfficerRs. 44,900/-
Tutor in Speech Pathology & AudiologyRs. 44,900/-
X-Ray Technician (Radiotherapy)Rs. 35,400/-
X-Ray Technician (Radiodiagnosis)Rs. 35,400/-
Technical Assistant Electronics (Physiology)Rs. 35,400/-
Technical Assistant (Nuclear Medicine)Rs. 35,400/-
Anaesthesia TechnicianRs. 25,500/-
Audiology TechnicianRs. 25,500/-
Junior Administrative AssistantRs. 19,900/-
PharmacistRs. 29,200/-
Respiratory Laboratory TechnicianRs. 29,200/-
Stenographer Gr IIRs. 25,500/-
Cardiographic TechnicianRs. 25,500/-

JIPMER Recruitment 2024 Selection Process

  1. Computer Based Test
  2. Skill Test
  3. Document Verification

How to Apply Online JIPMER Recruitment 2024

  • सर्वप्रथम JIPMER की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in को विजिट करें। 
  • होमपेज पर Announcement टैब पर क्लिक करने के बाद Jobs लिंक पर क्लिक करें। 
  • कैंडिडेट आवेदन करने के लिए Group B & Group C पोस्ट Apply Online link पर क्लिक करें। 
  • कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए Register बटन पर क्लिक करें या पहले से ही पंजीकृत कैंडिडेट Login बटन पर क्लिक करें। 
  • पंजीकरण करने के लिए कैंडिडेट व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता डीटेल्स ऑनलाइन फॉर्म में दर्ज करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। 
  • कैंडिडेट वर्ग के अनुसार ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। 
  • फाइनली ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट डाउनलोड कर लेना है। 

JIPMER Jobs 2024 Important Link

Apply Online Click
Notification Click
Official Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से JIPMER भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको JIPMER Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Govt Jobs अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...