UPSC CDS 2 Notification 2024 Out यूपीएससी सीडीएस II का 459 वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी

UPSC CDS 2 2024 संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा II 2024 के तहत 459 वैकेंसी के लिए CDS 2 Notification 2024 रिलीज कर दिया है।
AR

UPSC CDS 2 2024 संघ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में 15 मई 2024 को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर CDS 2 Notification 2024 PDF जारी कर दिया है। संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा II 2024 के तहत 459 वैकेंसी की घोषणा की गई है। Combined Defense Services परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। जो भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी, वायु सेना अकादमी, एवं अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में योग्य कैंडिडेट अपना करियर बनाने के लिए वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II) 2024 में चयनित होने के लिए कैंडिडेट को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में चयनित कैंडिडेट को इंटरव्यू और चिकित्सा परीक्षा देनी होगी। यूपीएससी सीडीएस II 2024 के लिए इच्छुक कैंडिडेट संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर 04 जून 2024 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। 

UPSC CDS 2 Notification 2024
UPSC CDS 2 Notification 2024

CDS 2 Notification 2024 Out

S. No. Name of Course Vacancies
1 Indian Military Academy 100
2 Indian Naval Academy 32
3 Air Force Academy 32
4 Officers Training Academy 295
Total 459

जुलाई 2025 में शुरू होने वाले कोर्स के लिए CDS 2 परीक्षा के लिए सीडीएस 2 अधिसूचना 2024 दिनांक 15 मई 2024 को Union Public Service Commission की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा के लिए योग्य कैंडिडेट UPSC CDS Online Form 2024 अप्लाई करने के लिए UPSC Online की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर One Time Registration (OTR) के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। सीडीएस 2 नोटिफिकेशन 2024 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम कैंडिडेट संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाएं। यूपीएससी वेबसाइट के होमपेज पर Examinations टैब पर क्लिक करने के बाद Active Examinations टैब पर क्लिक करने के पश्चात Combined Defence Services Examination (II), 2024 लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड कर ले। 

Department Union Public Service Commission
Exam Name CDS Exam (II) 2024
Advt. No. 11 /2024.CDS- II
Total Posts 459
Job Location All India
Category Job Alert
Online Application 15 May 2024
Last Date Apply 04 June 2024
Selection Process Written Test, Interview
Official Website upsc.gov.in

UPSC CDS 2 Exam 2024 Qualification

  • I.M.A. & Officers’ Training Academy:- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। 
  • Indian Naval Academy:- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। 
  • Air Force Academy:- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री (10+2 स्तर पर भौतिकी और गणित के साथ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हो। 

UPSC CDS II Recruitment 2024 Age Limit

  • न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष होनी चाहिए। 
  • अधिकतम उम्र सीमा 24 वर्ष से अधिक न हो।
  • उम्र सीमा की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर करी जाएगी।  

UPSC CDS II Recruitment 2024 Application Fee

UPSC CDS ऑनलाइन फॉर्म 2024 प्रस्तुत करने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला कैंडिडेट को छोड़कर सभी श्रेणी के लिए ₹200 परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। कैंडिडेट परीक्षा शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड या ऑफलाइन के माध्यम से जमा किया जा सकता है। 

CDS Exam 2024 Selection Process

    1. Written Examination 
    2. Interview 
    3. Document Verification 
    4. Medical Examination

UPSC CDS 2 Exam 2024 Exam Pattern

    • प्रत्येक पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। 
    • प्रत्येक पेपर 100 अंकों का आयोजित किया जाएगा। 
    • प्रत्येक परीक्षा पेपर की अवधि 2 घंटे की होगी। 

For Admission to IMA, INA and AFA
Subject Marks Duration
English
100 2 Hours
General Knowledge 100 2 Hours
Elementary Mathematics 100 2 Hours
For Admission to Officers’ Training Academy
English 100 2 Hours
General Knowledge 100 2 Hours

How to Fill UPSC CDS Online Form 2024

  • सर्वप्रथम UPSC Online की आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर जाए। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर One Time Registration (OTR) लिंक पर क्लिक करें। 
  • आवेदन करने के लिए Registration पेज ओपन होगा। 

UPSC CDS Online Form 2024
UPSC CDS Online Form 2024

  • New Registration टैब पर क्लिक करें। 
  • पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता डीटेल्स दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें।

Name
Date of Birth
Father's Name
Mobile Number
Email ID
Class X Board Examination Roll No

  • ऑनलाइन फॉर्म में कैंडिडेट पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करें। 
  • श्रेणी के अनुसार ₹200 परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। 
  • फाइनली ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव कर ले। 

UPSC CDS Exam 2024 Important Link

Apply Online Click
Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से यूपीएससी सीडीएस II भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको UPSC CDS 2 Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही UPSC Job अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।