Free Job Alert Join Follow!

UPSC Recruitment 2024 संघ लोक सेवा आयोग में 109 पोस्ट पर सीधी भर्ती

संघ लोक सेवा आयोग में चिकित्सा अधिकारी, सहायक प्रोफेसर, वैज्ञानिक 'बी' के समेत 109 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए यूपीएससी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

UPSC Recruitment 2024 संघ लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, आयुष विभाग, दिल्ली नगर निगम, खान मंत्रालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में वैज्ञानिक-बी, विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर, सहायक रसायनज्ञ, चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद), सहायक प्रोफेसर, अनुसंधान अधिकारी (रसायन विज्ञान) के समेत 109 पोस्ट पर भारत के महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी से ऑनलाइन आवेदन के लिए Union Public Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर 13 अप्रैल 2024 को यूपीएससी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है। UPSC Recruitment की खोज कर रहे योग्य कैंडिडेट को UPSC Vacancy 2024 के 109 पोस्ट UPSC Job पाने का सुनहरा मौका है।  

UPSC Recruitment 2024
UPSC Recruitment 2024

Name of Post Posts
Research Officer (Chemistry) 01
Investigator Grade-I 02
Scientist-B 04
Assistant Chemist 03
Nautical Surveyor-cum Deputy Director General 06
Assistant Professor 13
Medical Officer (Ayurveda) 40
Specialist Grade III Assistant Professor 40

यूपीएससी भर्ती 2024 के 109 पोस्ट पर जो भी इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करना चाहते हैं। वे UPSC Online की आधिकारिक वेबसाइट @upsconline.nic.in को विजिट कर दिनांक 13 अप्रैल 2024 से 02 मई 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। यूपीएससी वैकेंसी 2024 के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, सैलरी, अंतिम तिथि, UPSC Notification एवं UPSC Online Form भरने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

UPSC Recruitment 2024 Notification Out

संघ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में 13 अप्रैल 2024 को वैज्ञानिक-बी, विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर, सहायक रसायनज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, सहायक प्रोफेसर के समेत 109 रिक्त पोस्ट पर योग्य अभ्यर्थी से ऑनलाइन आवेदन के लिए UPSC की ऑफिशल वेबसाइट @upsc.gov.in पर UPSC Recruitment 2024 Notification जारी कर दिया है। Union Public Service Commission द्वारा पोस्ट पर चयन भर्ती परीक्षा एवं इंटरव्यू  के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को विभाग की ओर से प्रति महीना पदों के अनुसार ₹15,600 से लेकर ₹2,08,700/- सैलरी दी जाएगी। यूपीएससी ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने से पूर्व नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़े अधिसूचना चेक करने के लिए नीचे दिए गए Notification Download लिंक पर क्लिक करें।

Department Union Public Service Commission
Post Name Various Posts
Advt. No. 07/2024
Total Posts 109
Job Location All India
Category Job Alert
Online Application 13 April 2024
Last Date Apply 02 May 2024
Salary ₹15,600/- to ₹2,08,700/-
Selection Process Interview
Official Website upsc.gov.in

UPSC Recruitment 2024 Eligibility

यूपीएससी भर्ती 2024 के 109 पोस्ट पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास पोस्ट के अनुसार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से फिजिक्स, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, MBA में मास्टर डिग्री या MBBS की डिग्री या अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या आयुर्वेद में डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। UPSC Job नोटिफिकेशन में अन्य महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र किया गया है। जुड़ी योग्यता की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन को एक बार जरुर पढ़े।

UPSC Recruitment 2024 Age Limit

उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 50 वर्ष से कम हो। आयु की गणना अंतिम तिथि 28 मार्च 2024 के आधार पर करी जाएगी। आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान दिया गया है। UPSC Recruitment के पदों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा की जानकारी नीचे तारिका में प्रोवाइड करा दी है।

Name of Post Upper Age
Scientist ‘B’ 35 to 40 Years
Specialist Grade III Assistant Professor 40 to 45 Years
Research Officer (Chemistry) 30 Years
Investigator Grade-I 30 to 35 Years
Assistant Chemist 30 Years
Deputy Director General (Technical 50 Years
Assistant Professor 35 Years
Medical Officer (Ayurveda) 35 Years

UPSC Recruitment 2024 Application Fee

UPSC Online Form Fee जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट को ₹25/- आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PwBD और सभी वर्ग की महिला कैंडिडेट को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। कैंडिडेट आवेदन शुल्क Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card या SBI Cash के माध्यम से अंतिम तिथि 3 मई 2024 तक जमा करा सकते हैं।

S.No Category Online Form Fee
1 Gen/OBC/EWS ₹25/-
2 SC/ST/PwBD No Fee
3 All Female No Fee

UPSC Vacancy 2024 Salary

Name of Post Salary
Research Officer (Chemistry) Rs. 47,600-1,51,100/-
Scientist ‘B’ Rs.56,100-1,77,500/-
Investigator Grade-I Rs.44,900- 142,400/-
Assistant Chemist RS.44,900-1,42,400/-
Assistant Professor Rs. 57,700-1,82,400/-
Deputy Director General (Technical) Rs.15,600-39,100/-
Specialist Grade III Assistant Professor Rs. 67,700-2,08,700/-
Medical Officer (Ayurveda) Level-10

UPSC Recruitment 2024 Apply Online

संघ लोक सेवा आयोग भर्ती 2024 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले UPSC Online की वेबसाइट @upsconline.nic.in को विजिट करें। होम पेज पर Online Recruitment Application लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा। वहां पर आपको पोस्ट के अनुसार आवेदन करें / Apply Now लिंक पर क्लिक करना है। अब आपको New Registration लिंक पर क्लिक करना है। नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर आप आसानी से UPSC Online Form भर सकते हैं।
  • अभ्यर्थी सर्वप्रथम UPSC Online आधिकारिक वेबसाइट @upsconline.nic.in को विजिट करें।
  • होम पेज पर Online Recruitment Application Link पर क्लिक करें।
  • अभ्यर्थी पोस्ट वाइज Apply Now लिंक पर क्लिक करें।

  • अप्लाई लिंक पर क्लिक करने के बाद न्यू पेज पर जाने के लिए Next क्लिक करें।
  • जो पहले से ही रजिस्टर है, वे कैंडिडेट Registration ID, Password और कैप्चा कोड दर्ज कर Login ऑप्शन पर क्लिक करें या New Registration लिंक पर क्लिक करें।
UPSC Vacancy
UPSC Vacancy 2024 New Registration
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स दर्ज कर Save & Continue बटन पर क्लिक करें।
  1. नाम 
  2. पिता का नाम 
  3. माता का नाम 
  4. जन्मतिथि 
  5. मोबाइल नंबर 
  6. Email ID
UPSC Online Form
UPSC Online Form
  • पोस्ट वाइज एप्लीकेशन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, योग्यता और नीचे दिए गए दस्तावेज अपलोड करें।
  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. सिग्नेचर
  3. जन्म प्रमाणपत्र
  4. आधार कार्ड/पैन कार्ड
  5. जाति/विकलांगता प्रमाण पत्र
  6. शैक्षिक योग्यता दस्तावेज 
  • Payment Option पर क्लिक कर कैटेगरी वाइज ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।
  • फाइनली ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें।

UPSC Job Important Links

Apply Online Click
Official Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
UPSC 2024 का फॉर्म कब निकलेगा?

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी भर्ती 2024 के 109 पदों पर आवेदन के लिए 13 अप्रैल 2024 को UPSC Notification जारी कर दिया है।

UPSC के लिए आवेदन कैसे करें?

अभ्यर्थी UPSC Online Recruitment Application पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in को विजिट कर Apply Now लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।

यूपीएससी फॉर्म फीस कितनी है?

यूपीएससी फॉर्म फीस सामान्य वर्ग के लिए ₹25/- है, और सभी वर्ग की महिला, अन्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट है।

हमने इस पोस्ट के माध्यम से UPSC Recruitment 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको UPSC Vacancy 2024 की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट UPSC Job अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.