Free Job Alert Join Follow!

MPBDC Recruitment 2024 मध्य प्रदेश भवन विकास निगम में असिस्टेंट मैनेजर के 55 पदों पर सीधी भर्ती

MPBDC Recruitment 2024 मध्य प्रदेश भवन विकास निगम में असिस्टेंट मैनेजर के 55 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए MP Govt Job विज्ञापन आमंत्रित किया है।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
MPBDC Recruitment 2024 मध्य प्रदेश भवन विकास निगम में असिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल, इलेक्ट्रिकल) 55 पदों पर ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए मध्य प्रदेश भवन विकास निगम (MPBDC) की आधिकारिक वेबसाइट पर MP Govt Job नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है। मध्य प्रदेश राज्य के उम्मीदवार Madhya Pradesh Building Development Corporation में गवर्नमेंट जॉब की तलाश कर रहे, उम्मीदवारों को असिस्टेंट मैनेजर टेक्निकल, असिस्टेंट मैनेजर इलेक्ट्रिकल के पदों पर सरकारी जॉब पाने के लिए मौका है। एमपी भवन विकास निगम भर्ती 2024 के पदों पर असिस्टेंट मैनेजर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए MP Online की आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in को विजिट कर दिनांक 30 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

MPBDC Recruitment 2024
MPBDC Recruitment 2024

S.No Name of Post Vacancy
1 Assistant Manager (Technical) 40
2 Assistant Manager (Electrical) 15
Total 55

MPBDC Recruitment 2024 Notification Out

मध्य प्रदेश भवन विकास निगम की ओर से 26 फरवरी 2024 को जारी जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक Assistant Manager (Civil/Electrical) के 55 पोस्ट पर योग्य उम्मीदवार MP Online की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 30 मार्च 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। विभाग द्वारा असिस्टेंट मैनेजर पोस्ट पर चयन GATE  Score Card के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। असिस्टेंट मैनेजर पोस्ट पर चयनित उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश भवन विकास निगम की ओर पे लेवल-10 के अनुसार प्रति महीना 42,700 रुपये से 1,35,100 रुपये सैलरी दी जाएगी। 

विभाग का नाम मध्य प्रदेश भवन विकास निगम
पद का नाम असिस्टेंट मैनेजर
पद 55
कैटेगरी MP Job Alert
सैलरी ₹42,700/- से ₹1,35,100/-
आयु सीमा 21 से 35 वर्ष
चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन फॉर्म

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

  • AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में B.E/B.Tech उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • GATE 2022/GATE 2023/GATE 2024 में से किसी 1 वर्ष में इंजीनियरिंग के Graduate Aptitude Test में उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार के पास वैध GATE पंजीकरण संख्या और स्कोर कार्ड होना आवश्यक है। 

आयु एवं सीमा छूट

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम ना हो। 
  • अधिकतम आयु 1 फरवरी 2023 के अनुसार 35 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आयु की कट ऑफ डेट 1 फरवरी 2023 है। 
  • अधिकतम आयु में आरक्षित वर्ग के युवाओं को 5 वर्ष की छूट है। 

MPBDC Recruitment 2024 Important Dates

Date of Release of Advertisement 26-02-2024
Starting Date of Online Application 30-03-2024
Last date of Online Application 30-04-2024
Publish list of Selected Candidates 5-06-2024
Physical Verification of Documents 25-06-2024

How to Apply Online for MPBDC Recruitment 2024 

  • सबसे पहले MP Online की आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाएं। 
  • वेबसाइट की होम पेज पर Not Registered? Create Account लिंक पर क्लिक करें। 
MP Govt Job
Image Source: mponline.gov.in
  • पंजीकरण फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण दर्ज करें। 
  1. Applicant's First Name
  2. Father's Name
  3. Mother's Name
  4. Date of Birth
  5. Category
  6. Mobile No
  7. Email
  • Login Details में यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट कर देना है। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
  • सभी उम्मीदवारों को ₹250 प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा। 
  • फाइनली ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें। 

MPBDC Recruitment Important Links

Apply Online Click
Official Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now

हमने इस पोस्ट के माध्यम से MPBDC Recruitment 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको MP Govt Job 2024 की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट MP Job Alert अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.