Free Job Alert Join Follow!

Gujarat Police Bharti 2024 गुजरात पुलिस भर्ती 2024 के SI, कांस्टेबल, जेल सिपाही के 12472 पदों पर बंपर भर्ती

Gujarat Police Bharti 2024 गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड ने SI, पुलिस कांस्टेबल, जेल सिपाही के 12472 पोस्ट पर Gujarat Police Online Form आमंत्रित किया है।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
Gujarat Police Bharti 2024 गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड ने गुजरात पुलिस बल में Class-3 पोज़ के निहत्थे पुलिस सब इंस्पेक्टर, लोकरक्षा कैडर के निहत्थे पुलिस कांस्टेबल, सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल एवं जेल सिपाही के समेत कुल 12472 पोस्ट पर 18 से 40 वर्ष के 12वीं, स्नातक पास महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से Gujarat Police Online Form के लिए Police Recruitment Board Gujarat की आधिकारिक वेबसाइट पर गुजरात पुलिस भर्ती 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। OJAS Police Bharti 2024 के लिए इच्छुक कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म 4 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 के बीच प्रस्तुत कर सकते हैं।

Gujarat Police Bharti 2024
Gujarat Police Bharti 2024

Name of Post Male Female
Unarmed Police Sub Inspector 316 156
Unarmed Police Constable 4422 2178
Armed Police Constable 2212 1090
Armed Police Constable (SRPF) 1013 85
Jail Sepoy 1000 0
Total 8963 3509

Gujarat Police Bharti 2024 Notification Out

गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से हाल ही में जारी Gujarat Government Job नोटिफिकेशन के मुताबिक सब इंस्पेक्टर, पुलिस कांस्टेबल, जेल सिपाही के कुल 12472 पदों पर भर्तियां की जाएगी। पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा पदों का चयन फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। गुजरात पुलिस भर्ती 2024 के 12000 से अधिक पदों पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट OJAS की आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in को विजिट कर दिनांक 30 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। 

विभाग का नाम गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड
पद का नाम SI, कांस्टेबल, जेल सिपाही
पदों की संख्या 12472
कैटेगरी Job Alert
योग्यता 12वीं, स्नातक पास
आयु सीमा 18 से 40 वर्ष
चयन प्रक्रिया फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन फॉर्म

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

  • Sub Inspector ⟫ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 
  • Police Constable, Jail Sepoy ⟫ किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान के साथ प्रमाण पत्र होना चाहिए। 
  • कंप्यूटर ज्ञान में कोई डिप्लोमा/डिग्री या सर्टिफिकेट कोर्स उत्तीर्ण होना चाहिए। 

आयु एवं सीमा छूट

Sub Inspector Age limit
  • न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। 
  • अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष से अधिक न हो। 
Police Constable, Jail Sepoy Age limit
  • न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष से कम ना हो। 
  • अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आरक्षित वर्ग के युवाओं की अधिकतम आयु 40 वर्ष है।  

Gujarat Police Physical Standards

Gender Height Chest (cm)
Uninflated Inflated
Male 162/165 78 84
Female 150/155 Nil

OJAS Police Bharti 2024 Exam Fee

गुजरात पुलिस ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट को ₹100 एग्जाम शुल्क का भुगतान करना होगा। ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

Gujarat Police Bharti 2024 Selection Process

  1. Physical Test 
  2. Main Exam 
  3. Medical Test 
  4. Document Verification

How to Fill Out Online Form Gujarat Police Bharti 2024

  • सबसे पहले Online Job Application System की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर Online Application टैब पर क्लिक करने के बाद Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट अब विभाग द्वारा विज्ञापन GPRB ( Gujarat Police Recruitment Board ) का चयन करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अब Apply लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद न्यू पेज पर Apply Now लिंक पर क्लिक करें। 
  • कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए New Registration टैब पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क विवरण बिल्कुल सही से दर्ज करें।  
  1. Name of Applicant
  2. Father/Husband Name
  3. Mother's Name 
  4. Date of Birth
  5. Present Address
  6. Permanent Address
  7. Mobile No
  8. Email
  • ऑनलाइन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें Save बटन पर क्लिक करें। 
  • कैंडिडेट श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क भुगतान करें।  
  • अंत में ऑनलाइन फॉर्म जांचें और सबमिट करें।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि - 4 अप्रैल 2024
  • ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि - 30 अप्रैल 2024
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 7 मई 2024

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online Click
Official Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now

हमने इस पोस्ट के माध्यम से गुजरात पुलिस भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको OJAS Police Bharti की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Gujarat Government Job अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.