Free Job Alert Join Follow!

SSC JE Notification 2024 एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के 900 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी

SSC JE Vacancy 2024 कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल) के 968 पदों पर आवेदन के लिए SSC JE Notification 2024 जारी।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
एक ऐसी SSC Jobs जो आपको मिनिमम ₹35400 से मैक्सिमम ₹112400 तक प्रतिमाह सैलरी देने वाली है। ये Government Job अपॉर्चुनिटी सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, में इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा पास महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों के लिए है। बेसिकली कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत भारत के विभिन्न सरकारी विभागों में जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के 900 से अधिक रिक्त पोस्ट पर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए 28 मार्च 2024 को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर SSC JE Notification 2024 रिलीज कर दिया है। इस SSC JE Job का बेस्ट पार्ट ये है, कि SSC JE Vacancy के लिए आयोग द्वारा कैंडिडेट का चयन CBT परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। SSC JE Exam Date की बात करें तो कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Paper-I) 4 जून 2024 से 6 जून 2024 तक आयोजित की जाएगी। 

SSC JE Notification 2024
SSC JE Notification 2024

SSC JE Vacancy 2024 Details

Organization Name of Post Total Post Age limit
Border Roads Organization JE (C, E&M) 475 30 years
Brahmaputra Board JE (C) 02 30 years
Central Water Commission JE (C, M) 132 30 years
Central Public Works Department JE (E, C) 338 32 years
Central Water Power Research Station JE (E, C) 05 30 years
DGQA-NAVAL, Ministry of Defence JE (M, E) 06 30 years
Farakka Barrage Project JE (E, C) 04 30 years
Military Engineer Service JE (C, E&M) 30 years
National Technical Research Organization JE (C) 06 30 years

SSC JE Notification 2024 Out

कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) के 968 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए 28 मार्च 2024 को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी जेई अधिसूचना 2024 जारी कर दी है। SSC JE Recruitment 2024 के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर 28 मार्च 2024 से 18 अप्रैल 2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। 

विभाग का नाम कर्मचारी चयन आयोग
पद का नाम जूनियर इंजीनियर
पोस्ट 968
कैटेगरी SSC Jobs
आयु सीमा 30-32 वर्ष
सैलरी 35,400 - 1,12,400 रुपये
चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन फॉर्म

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के 968 पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग में डिग्री या इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या किसी भी यूनिवर्सिटी से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल में बैचलर की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। जिस पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को संबंधित फील्ड में 2 साल का अनुभव होना चाहिए और भी अन्य महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र नोटिफिकेशन में किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशल SSC JE Notification को एक बार जरूर पढ़ें। 

आयु सीमा एवं छूट

SSC JE Age Limit की बात करें तो 1 अगस्त 2024 के अनुसार उम्मीदवारों की उम्र सीमा 30 से 32 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर करी जाएगी। आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम आयु में 3 वर्ष से 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

SSC JE Recruitment 2024 Application Fee

SSC JE Online Form अप्लाई करने वाले अनारक्षित उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PWBD) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

SSC JE Recruitment 2024 Selection Process

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो पेपरो में आयोजित की जाएगी। Paper-I 200 अंकों का आयोजित किया जाएगा और इसकी अवधि 2 घंटे की रहेगी। जबकि Paper-II 300 अंकों का आयोजित होगा और इसकी अवधि भी 2 घंटे की रहेगी। उम्मीदवार नीचे तालिका में दिए गए एग्जाम सिलेबस के अनुसार CBT परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। 

Papers Subject Marks Duration
Paper-I General Intelligence & Reasoning 50 2 Hours
General Awareness 50
General Engineering (Civil & Structural) 100
General Engineering (Electrical)
General Engineering (Mechanical)
Paper-II General Engineering (Civil & Structural) 300 2 Hours
General Engineering (Electrical)
General Engineering (Mechanical)

How to Apply Online for SSC JE Recruitment 2024

  • सबसे पहले Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें। 
  • SSC वेबसाइट के होम पेज पर Apply लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद Junior Engineer Examination 2024 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। 
  • अभ्यर्थी पहले से रजिस्टर है, तो लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर login करें।
  • या अभ्यर्थी Register Now टैब पर क्लिक करें। 
  • अभ्यर्थी को One Time Registration करना होगा इसके लिए Continue बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में व्यक्तिगत विवरण, संपर्क, योग्यता विवरण दर्ज करें। 
  1. Aadhaar Card Number
  2. Name
  3. Date Of Birth
  4. Father's Name
  5. Mother's Name
  6. Candidate's Mobile Number
  7. Candidate's Email ID
  • मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी पर ओटीपी वेरीफाई कर, Save & Next बटन पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। 
  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. आवेदक का सिग्नेचर
  3. आवश्यक दस्तावेज इत्यादि
  • पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक कर ₹100 आवेदन शुल्क भुगतान करें। 
  • अंत में ऑनलाइन फॉर्म की जांच कर सबमिट करें और ऑनलाइन फॉर्म का पीडीएफ सेव रखें।

महत्वपूर्ण तिथियां 

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 28 मार्च 2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 18 अप्रैल 2024
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 19 अप्रैल 2024

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online Click
Official Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now

हमने इस पोस्ट के माध्यम से एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको SSC JE Vacancy 2024 की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Job Alert के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.
×