Free Job Alert Join Follow!

IPPB Recruitment 2024 इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भर्ती 2024

IPPB Recruitment 2024 इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में एग्जीक्यूटिव के 47 पदों पर सीधी भर्ती के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भर्ती 2024 अधिसूचना जारी।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
IPPB Recruitment 2024 इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में एग्जीक्यूटिव (Executive) के 47 रिक्त पदों पर स्नातक पास कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में IPPB Recruitment की खोज कर रहे बेरोजगार युवा को एग्जीक्यूटिव के 47 पदों पर Sarkari Job आने का सुनहरा अवसर है। आपको बता दें कि IPPB एप्लीकेशन फॉर्म दिनांक 15 मार्च 2024 को शुरू कर दिया है। वही India Post Payment Bank Recruitment 2024 के लिए अंतिम तिथि 05 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म India Post Bank की विभागीय वेबसाइट पर प्रस्तुत कर सकते हैं। 

IPPB Recruitment 2024
IPPB Recruitment 2024

IPPB Recruitment 2024 Notification Out

विभाग का नाम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
पद Executive
वैकेंसी 47
कैटेगरी Job Alert
योग्यता स्नातक पास
आयु सीमा 21 से 35 वर्ष
सैलरी 30,000/- रुपये
चयन प्रक्रिया व्यक्तिगत साक्षात्कार
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन फॉर्म

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री। 
  • पहली प्राथमिकता MBA(Sales/Marketing) वाले उम्मीदवारों को दी जाएगी।

आयु सीमा एवं छूट

  • न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष से कम ना हो। 
  • अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष से अधिक ना हो। 
  • उम्र सीमा की कट ऑफ डेट 1 मार्च 2024 है। 

IPPB Recruitment 2024 Circle-Wise Vacancy Details

S.No Circle Vacancies
1 Bihar 05
2 Delhi 01
3 Gujarat 08
4 Haryana 04
5 Jharkhand 01
6 Karnataka 01
7 Madhya Pradesh 03
8 Maharashtra 02
9 Odisha 01
10 Punjab 04
11 Rajasthan 04
12 Tamil Nadu 02
13 Uttar Pradesh 11

India Post Payment Bank Recruitment 2024 Application Fee

  • SC/ST/PWD - ₹150
  • For All Others - ₹750
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा एग्जीक्यूटिव पोस्ट पर चयन पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जाएगा। आईपीपीबी भर्ती 2024 के पदों पर चयनित कैंडिडेट को प्रति महीने ₹30,000/- सैलरी दी जाएगी। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में Executive की पोस्ट पर फ्रेशर कैंडिडेट ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें। 

India Post Payment Bank Recruitment 2024 Apply Online

  • सर्वप्रथम IPPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • होम पेज पर Careers → Current Openings लिंक पर क्लिक करें। 
  • Executive Apply Online लिंक पर क्लिक करें। 
  • न्यू पेज ओपन होगा वहां पर New Registration लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र पेज खुलेगा, ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में संपर्क विवरण एवं शैक्षिक योग्यता वितरण दर्ज करें। 
  1. आवेदक का नाम
  2. जन्मतिथि
  3. मोबाइल नंबर 
  4. ईमेल आईडी
  • ऑनलाइन फॉर्म में नीचे दिए गए दस्तावेज स्कैन और अपलोड करें। 
  1. फोटो
  2. हस्ताक्षर
  3. जन्म प्रमाणपत्र
  4. आधार कार्ड/पैन कार्ड
  5. जाति/विकलांगता प्रमाण पत्र
  6. शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • अभ्यर्थी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से एप्लीकेशन फीस जमा करें। 
  • अंत में ऑनलाइन फॉर्म जमा करें और प्रिंट-आउट सहेजें करें। 

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि - 15.03.2024
  • शुल्क के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 05.04.2024

महत्वपूर्ण लिंक

हमने इस पोस्ट के माध्यम से IPPB भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको India Post Payment Bank Recruitment की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Job Alert के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Title of a News Article
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.