Free Job Alert Join Follow!

Haryana Police Constable Vacancy 2024 हरियाणा कांस्टेबल जीडी भर्ती 2024 [165 पद] 12वीं पास ऐसे करें आवेदन

Haryana Police Constable Vacancy 2024 हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस महानिदेशक, हरियाणा में Constable GD के 165 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

Haryana Police Constable Vacancy 2024 हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस महानिदेशक, हरियाणा में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (Constable General Duty) के 165 पदों पर राज्य के इच्छुक महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन के लिए भर्ती नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2024 के लिए 10+ 2 पास हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर Haryana Police Constable GD Online Form अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस कांस्टेबल जीडी एप्लीकेशन फॉर्म दिनांक 1 अप्रैल 2024 से 1 मई 2024 तक HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। 

Haryana Police Constable Vacancy 2024

Haryana Police Constable Vacancy 2024 Notification Out


विभाग का नाम पुलिस महानिदेशक, हरियाणा
पद का नाम कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)
वैकेंसी 165
योग्यता 10+ 2 पास
कैटेगरी Haryana Job Alert
सैलरी ₹21,700
आयु सीमा 18 से 25 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन फॉर्म

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

    • किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
    • मैट्रिक स्तर तक हिंदी/संस्कृत में उच्च शिक्षा।

    आयु सीमा एवं छूट

    कांस्टेबल जीडी भर्ती के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु सीमा 1 अप्रैल 2024 को न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 25 वर्ष अधिक ना हो। ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के युवाओं को छूट दी गई है। 
    • न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम ना हो। 
    • अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक ना हो। 

    Haryana Constable (General Duty) Salary

    हरियाणा कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों पर चयनित आवेदक को पुलिस महानिदेशक, हरियाणा की ओर से  level- 3 के अनुसार 21,700 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। 

    Haryana Police Constable Vacancy 2024 Selection Process

    1. Qualifying Tests
    2. Physical Measurement Test
    3. Physical Screening Test
    4. Knowledge Test
    5. Additional Weightage
    Physical Screening Test
    Candidate Race Distance Qualifying Time
    Male 2.5 Kilometer 12 Minutes
    Female 1.0 Kilometer 6 Minutes
    Ex. Serviceman 1.0 Kilometer 5 Minutes

    How to Apply Online Haryana Police Constable Vacancy 2024

    • सबसे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जाएं। 
    • Constable GD ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
    • ऑनलाइन फॉर्म  में संपूर्ण योग्यता संबंधित दस्तावेजों की विवरण भरे। 
    • ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
    1. पासपोर्ट साइज फोटो
    2. सिग्नेचर
    3. जन्म प्रमाणपत्र
    4. आधार कार्ड/पैन कार्ड
    5. शैक्षिक योग्यता दस्तावेज 
    • आवेदन की जांच कर सबमिट बटन को क्लिक करें। 
    • अब आपको ऑनलाइन फॉर्म सबमिट हो जाएगा। 

    महत्वपूर्ण तिथियां

    • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 अप्रैल 2024
    • आवेदन की अंतिम तिथि - 01 मई 2024

    महत्वपूर्ण लिंक

    हमने इस पोस्ट के माध्यम से Haryana Police Constable Vacancy 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको हरियाणा कांस्टेबल जीडी भर्ती 2024 की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Haryana Job Alert के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

    Oops!
    It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
    AdBlock Detected!
    We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
    The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
    Site is Blocked
    Sorry! This site is not available in your country.