Free Job Alert Join Follow!

DU Recruitment 2024 डीयू नॉन टीचिंग भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी

DU Recruitment 2024 दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा श्री अरबिंदो कॉलेज में नॉन टीचिंग के 36 पदों पर DU Non Teaching Recruitment 2024 अधिसूचना जारी की है।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
डीयू नॉन टीचिंग भर्ती 2024
DU Recruitment 2024

DU Recruitment 2024 दिल्ली यूनिवर्सिटी ने श्री अरबिंदो कॉलेज (Sri Aurobindo College) में नॉन टीचिंग के 36 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा हाल ही में कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइब्रेरियन, डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन, असिस्टेंट, जूनियर अस्सिटेंट, लाइब्रेरियन अटेंडेंट, लेबोरेटरी अटेंडेंट के समेत कुल 36 वैकेंसी के लिए डीयू नॉन टीचिंग भर्ती 2024 अधिसूचना रिलीज कर दी है। DU Non Teaching Recruitment 2024 पोस्ट के लिए स्नातक और 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि डीयू भर्ती 2024 के लिए DU Recruitment Portal की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर 16 मार्च 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर दें। DU Non Teaching Online Form अप्लाई करने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड कर दिया है। 
S.No Post Name Post
1 Librarian 01
2 Director Physical Education 01
3 Sr. Personal Assistant 01
4 Assistant 02
5 Junior Assistant 05
6 Laboratory Attendant 16
7 Library Attendant 10

DU Non Teaching Recruitment 2024 Notification

श्री अरबिंदो कॉलेज ने 4 मार्च 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर नॉन टीचिंग (Non-Teaching) के 36 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए DU Recruitment 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कॉलेज द्वारा नॉन टीचिंग के पदों पर चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, प्रेक्टिकल टेस्ट के आधार पर कर जाएगा।  
विभाग का नाम श्री अरबिंदो कॉलेज
पद का नाम नॉन टीचिंग
कुल पद 36
योग्यता स्नातक की डिग्री
कैटेगरी Govt Jobs Delhi
सैलरी नियमानुसार
आयु सीमा 27 – 35 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

    डीयू गैर-शिक्षण भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास पदों के अनुसार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री या बैचलर डिग्री या ग्रेजुएट योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10+2) या इसके समकक्ष योग्यता। योग्यता के साथ टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट हो। अंग्रेजी में या 30 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर के माध्यम से हिंदी में टाइपराइटिंग। लाइब्रेरियन अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस सब्जेक्ट के साथ 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।  

    डीयू नॉन टीचिंग भर्ती 2024 उम्र सीमा 

    • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए। 
    • अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष से कम हो। 

    DU Recruitment 2024 Application Fee

    नॉन टीचिंग वेकेंसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सामान्य/ OBC/ EWS अभ्यर्थी को प्रत्येक आवेदन के लिए ₹500 आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, PwBD और सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें

    नॉन-टीचिंग का चयन कैसे होगा

    • Written Test
    • Skill Test
    • Practical Test

    How to Apply Online for DU Recruitment 2024

    • सबसे पहले अभ्यर्थी Sri Aurobindo College की आधिकारिक वेबसाइट aurobindo.du.ac.in को विजिट करें। 
    • वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online link पर क्लिक करें। 
    • DU Recruitment Portal ओपन होगा वहां पर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें। 

      DU Recruitment 2024
      DU Non Teaching Recruitment 2024
      • Register करने के लिए Email, Password, Mobile No. दर्ज कर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें। 
      • ऑनलाइन फॉर्म में अभ्यर्थी व्यक्तिगत वितरण और दस्तावेज अपलोड कर अप्लाई कर दें। 

      हमने इस पोस्ट के माध्यम से डीयू नॉन टीचिंग भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको DU Recruitment 2024 की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Govt Jobs Delhi के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

      Oops!
      It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
      AdBlock Detected!
      We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
      The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
      Site is Blocked
      Sorry! This site is not available in your country.