Free Job Alert Join Follow!

BELTRON DEO Vacancy 2024 बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती 2024

BELTRON DEO Vacancy 2024 बेल्ट्रॉन बिहार में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर आवेदन के लिए BELTRON Bihar DEO Recruitment 2024 अधिसूचना जारी।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
BELTRON DEO Vacancy 2024 बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BELTRON) मैनपावर एजेंसी के माध्यम से  राज्य सरकार के विभागों/ कार्यालयों/ निकायों में 12वीं पास इच्छुक कैंडिडेट के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) के पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। बेल्ट्रॉन डीईओ वैकेंसी 2024 के डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर 12वीं पास कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि बेल्ट्रॉन बिहार द्वारा BELTRON DEO ऑनलाइन फॉर्म दिनांक 20 फरवरी 2024 को शुरू कर दिया है। वही Bihar Beltron Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म बेल्ट्रॉन की आधिकारिक वेबसाइट bsedc.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। 

BELTRON DEO Vacancy 2024
BELTRON DEO Vacancy 2024

BELTRON DEO Vacancy 2024 Notification Out

बेल्ट्रॉन द्वारा हाल ही में दिनांक 20 फरवरी 2024 को Bihar State Electronics Development Corporation Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर राज्य सरकार के विभागों/ कार्यालयों/ निकायों में भर्तियां की जाएगी। 
विभाग का नाम बेल्ट्रॉन
पद का नाम डाटा एंट्री ऑपरेटर
योग्यता 12वीं पास
कैटेगरी Bihar Job Alert
सैलरी नियमानुसार
आयु सीमा 18 – 59 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास एवं 1 वर्ष का कम्प्यूटर कोर्स तथा हिन्दी या अंग्रेजी टाईपिंग का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी अथवा 10+2 पास एवं BSDM (बिहार कौशल विकास मिशन) द्वारा 400 घंटे (DDEO) (डोमेस्टिक डाटा इन्ट्री ऑपरेटर) कम्प्यूटर प्रशिक्षित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले सफल अभ्यर्थी बिहार डाटा एंट्री ऑपरेटर वैकेंसी 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

आयु सीमा एवं छूट

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 59 वर्ष।

BELTRON DEO Vacancy 2024 Exam Fee

  • केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए  - ₹250 
  • बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला कैंडिडेट के लिए - ₹250
  • दिव्यांग (40% दिव्यांगता या उससे अधिक) कैंडिडेट के लिए - ₹250
  • सामान्य आरक्षण कोटि एवं अन्य सभी कैंडिडेट के लिए - ₹1000

BELTRON Bihar DEO Recruitment 2024 Selection Process

कम्प्यूटर आधारित MCQ (Multiple Choice Question) परीक्षा एक घंटे की होगी जिसमें 60 वस्तुनिष्ट MCQ प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें उत्तीर्णता हेतु 50% अंक लाना आवश्यक होगा। MCQ परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं रहेगा। MCQ परीक्षा के पश्चात उसी दिन कुछ अंतराल के बाद टाईपिंग की दक्षता परीक्षा आयोजित की जायेगी। हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनो के टाईपिंग की दक्षता परीक्षा कम्प्यूटर पर ली जायगी। प्रत्येक टाईपिंग परीक्षा टेस्ट के बीच उचित अन्तराल होगा। हिन्दी टाईपिंग टेस्ट मंगल फौन्ट (Mangal Font) तथा रेमिंगटन गेल (Remington-Gail) की-बोर्ड (Key-Board Layout) पर ली जायगी। दक्षता का स्तर अंग्रेजी में न्यूनतम 30 WPM (Correct Words) या हिन्दी में न्यूनतम 25 WPM (Correct Words) होगा।
  • Written Exam
  • Skill Test
  • Merit List

How to Apply for BELTRON DEO Vacancy 2024

जो भी योग्य इच्छुक कैंडिडेट बेल्ट्रॉन डीईओ वैकेंसी 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं। तो आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर Beltron Bihar की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Online Form सबमिट कर सकते हैं। बिहार डाटा एंट्री ऑपरेटर वैकेंसी 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लिंक नीचे दिया गया है। 

  • सबसे पहले कैंडिडेट BELTRON की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर News & Events लिंक के नीचे। 
  • Registration link for BSEDC DEO 2024 Application form पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा वहां पर New Register लिंक पर क्लिक करें। 
  • रजिस्टर करने के लिए कैंडिडेट Personal Data दर्ज करें। 
  1. Applicant Name
  2. Date of Birth
  3. Mobile Number
  4. Email Address
  • एप्लीकेशन फॉर्म में नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
  1. Educational Mark Sheet & Certificates
  2. Aadhar Card / Pan Card
  3. Passport Size Photo
  4. Signature
  • कैंडिडेट श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क जमा करें। 
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव कर ले। 
BELTRON DEO Vacancy 2024 Date
  • पंजीकरण की आरंभ तिथि - 20 फरवरी 2024
  • पंजीकरण की अंतिम तिथि -  15 मार्च 2024

महत्वपूर्ण लिंक


हमने इस पोस्ट के माध्यम से बेल्ट्रॉन वैकेंसी 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको बेल्ट्रॉन बिहार डीईओ भर्ती 2024 की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही  Job Alert के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें। 
Title of a News Article
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.